UK की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में 10 दिन की मिड-करियर ट्रेनिंग के लिए इस बार राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस) के 29 अधिकारियों का चयन किया गया है। ये अफसर 5 दिसंबर से 14 दिसंबर तक वहां रहकर एविडेंस बेस्ड पुलिसिंग की तकनीकों को समझेंगे। वहीं, आरसीवीपी नरोन्हा एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन भोपाल में इस ट्रेनिंग की शुरुआत 26 नवंबर से हो रही है। इसके बाद 29 और 30 नवंबर को ये अफसर भोपाल स्थित मप्र पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण लेंगे। इसके अलावा, उन्हें 2 से 4 दिसंबर तक दिल्ली के नेशनल लॉ एकेडमी में कानून से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए भी जाना होगा। जिसके बाद उन्हें यूके भेजा जाएगा।
नॉन आईपीएस भी अब एसपी बन सकेंगे, 16 जिलों में होगी तैनाती... कंधे पर अशोक के साथ सजेगा स्टार
नई जानकारियां मिलेंगी
मिड-करियर ट्रेनिंग ऐसे समय में दी जाती है जब कोई अफसर अपने करियर के मध्य में होता है। इस तरह की ट्रेनिंग अफसरों को नई जानकारियां और कौशल सिखाने के लिए आयोजित की जाती है, क्योंकि अपराध, कानून और परिस्थितियों में बदलाव के कारण उन्हें नई-नई चीजें सीखने की जरूरत होती है। गृह विभाग ने इस ट्रेनिंग के लिए आदेश जारी कर दिए हैं और यह भी स्पष्ट किया है कि विदेश में ट्रेनिंग के दौरान स्वास्थ्य खर्च राज्य शासन द्वारा नहीं वहन किया जाएगा।
IPS Year Award : 7 जिलों के SP फॉर्मूले में उलझे, सीनियरटी में 3 साल तक पिछड़े
मिड-करियर ट्रेनिंग का चौथा बैच
यह राज्य पुलिस सेवा का चौथा बैच है जिसे मिड-करियर ट्रेनिंग दी जा रही है। यह प्रक्रिया 2019 में शुरू हुई थी, और इससे पहले केवल आईपीएस अधिकारियों को ही ऐसी ट्रेनिंग दी जाती थी। इस बैच में शामिल अफसरों में एसपी लोकायुक्त भोपाल, सागर, उज्जैन, एसपी ईओडब्ल्यू इंदौर, 9 जिलों के अतिरिक्त एसपी, एसपी सीबीआई नई दिल्ली, एसपी अजाक भोपाल, एसपी एसटीएफ और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल हैं।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक