/sootr/media/media_files/2025/04/10/hug2yvuLWpcc5b6KUAM9.jpeg)
The Sootr
इंदौर में नवलखा चौराहे के पास एक छात्र की टूटी नंबर प्लेट का चालान बनाने के दौरान बुधवार रात को बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया। छात्र ने ट्रैफिक एसआई से एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री की मोबाइल पर बात करवानी चाही तो उसने मना कर दिया। फिर क्या था एबीवीपी के कार्यकर्ता छात्र के समर्थन में मौके पर पहुंच गए और हंगामा खड़ा कर दिया। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि पुलिस छात्रों के साथ ज्यादती करती है।
टूटी नंबर प्लेट का भी विवाद
नवलखा चौराहे पर टूटी नंबर नंबर प्लेट की बाइक चला रहे छात्र सतीश को रोककर ट्रैफिक एसआई कासिम हुसैन रिजवी ने चालान बना दिया। इस मामले में छात्र ने एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र सिंह सोलंकी से बात कराने की कोशिश की। मोबाइल पर बात नहीं करने को लेकर एसआई ने छात्र को डपट दिया। इसके बाद वीरेन्द्र सोलंकी के साथ कई छात्र मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। देर रात सोशल मीडिया पर विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में एलन, कल्पवृक्ष, अनएकेडमी, कैटेलाइजर कोचिंग और स्कूल माफियाओं की सांठगांठ
एसआई को रवाना कर दिया
घटना के बाद नवलखा चौराहे पर छात्र नेता वीरेन्द्र सिंह सोलंकी और सार्थक जैन पहुंच गए। उनकी एसआई कासिम रिजवी हुसैन से जमकर बहस हुई। सूचना के बाद मौके पर एसीपी तुषार सिंह और ट्रैफिक के अफसर भी पहुंचे। उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करते हुए एसआई को वहां से रवाना कर दिया।
चौराहा जाम करने की दी धमकी
एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने यहां पर चौराहा जाम करने की धमकी दी। वहीं छात्र को धक्का देने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि एसआई को इतना तेवर था कि उसने मोबाइल पर बात नहीं की। साथ ही अपशब्द भी कहे। जबकि कासिम रिजवी इस तरह की बात होने से इंकार करते रहे।
पहले भी हो चुका है विवाद
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले देर रात चैकिंग के दौरान कासिम हुसैन रिजवी के साथ हिंदूवादी नेता अनिल बुंदेला ने बदतमीजी की थी। जिसमें उन्होंने छोटी ग्वालटोली थाने में शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कराया था। कासिम रिजवी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और लोगों को ट्रैफिक के प्रति जागरुक भी करते हैं।