MP News : बच्चों को राह दिखाने वाले शिक्षक को उन्हीं के छात्र ने थून से लथपथ कर दिया। मामला मध्यप्रदेश के खरगोन जिले का है। ये घटना ऐसी है जो हर उस शिक्षक के दिल को चीर जाए। अपना सब कुछ बच्चों को संवारने में लगाने देने वाले शिक्षकों के साथ ही ऐसा होगा तो दुनिया बाकियों से क्या उम्मीद करेंगे। जी हां, ये घटना सीएम राइज स्कूल के एक प्रिंसिपल के साथ हुई। प्रिंसिपल ने एक छात्र पर जब अनुशासन के लिए सख्ती दिखाई, तो उसका खामियाजा शिक्षक को अपने खून से चुकाना पड़ा।
ये खबर भी पढ़ें : School Education | स्कूलों में प्रिंसिपल से चपरासी तक डेढ़ लाख पद खाली, प्रमोशन भी नहीं हो रहे !
ये है पूरा मामला
खरगोन के टेमला स्थित सीएम राइज स्कूल में दो छात्रों की शिकायत करना प्राचार्य को इतना भारी पड़ा कि उन्हीं छात्रों ने मिलकर स्कूल में ही उन्हें बुरी तरह पीट दिया। मामला इतना बढ़ गया कि प्राचार्य को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाना पड़ा। सिर में गंभीर चोट आई और पांच टांके लगे। ये हमला सिर्फ एक शिक्षक पर नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र और उस भरोसे पर हमला है जो एक गुरु अपने शिष्यों पर करता है।
ये खबर भी पढ़ें : MP School Summer Vacation 2025: छात्रों को 46 दिन की छुट्टी, शिक्षकों में नाराजगी
पुलिस को सुनाई आपबीती
दो छात्रों के खिलाफ खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली गई है। प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया छात्र किसी पुराने मामले को लेकर समझौते के आए थे और उसके साथ में एक पूर्व छात्र भी था पहले तो छात्रों ने मुझे पूरे मामले को दबाने का दबाव बनाया और फिर जब मैंने उन्हें मना कर दिया तो वे मेरे साथ बदसलुकी करने लगे और कुछ देर बाद मुझे कहने लगे मामले में कॉम्प्रोमाइज कर लो और मामला खत्म कर लो और मैंने इंकार किया तो मुझ पर प्राण घातक हमला कर दिया जिसके मेरे सिर पर चोट लग गई और मुझे 5 टांके लगवाने पड़े हैं।
ये खबर भी पढ़ें : MP School Punishment Rule : स्कूलों में शारीरिक सजा पर रोक, सख्त कार्रवाई का आदेश
एक पूर्व छात्र भी शामिल
प्रिंसिपल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पूर्व को मैंने कुछ गलती व बदतमीजी करने पर फटकार लगाई और जब मामला आगे बढऩे लगा तो माफी मांगने लगे, लेकिन दोबारा वही हरकतें करते ऐसे में जब मैंने विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया तो शिकायत वापस लेने लगे। प्रिंसिपल ने पूर्व छात्र के खिलाफ सितंबर 2024 में पूर्व छात्र के खिलाफ मामले दर्ज कराया था।
ये खबर भी पढ़ें : CBSE SCHOOL : सिलेबस बदलने के नाम पर नई किताबें खरीदने के लिए पालकों को कर रहे मजबूर
स्कूल में प्रिंसिपल को पीटा
यह पूरा मामला शुक्रवार का है। छात्रों ने स्कूल में प्रवेश कर इन मामलों में राजीनामा के लिए प्राचार्य पर दबाव बनाया लेकिन जब प्रिंसिपल नहीं माने तो छात्र गाली-गलौच पर उतर आए। प्रिंसिपल ने उनसे वीडियो बनाने को कहा तो छात्र भडक़ गए और देखते ही देखते छात्रों ने प्रिंसिपल पर लोहे की रॉड से वार कर दिया और फिर टेबल के कांच से हमला कर भाग निकले और सबके बीच प्रिंसिपल घायल हो गए।