बीजेपी नेता और नगर कमेटी के कार्यालय मंत्री ऋषि खनूजा एक बार फिर से विवादों में हैं। उनके खिलाफ एक शख्स ने 16 मिनट के सुसाइड वीडियो बनाया और नींद की गोलियां खालीं। व्यक्ति को गंभीर हालत में यूनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रात भर उपचार के बाद गुरुवार सुबह उनकी हालत ठीक हुई है। पीड़ित व्यक्ति जगजीत सिंह अब खतरे से बाहर हैं। उधर, परिवार ने खनूजा व अन्य के खिलाफ थाने में आवेदन दे दिया है। जगजीत के बड़े भाई कुशपाल सिंह ने द सूत्र को बताया कि हमने थाने में खनूजा व अन्य के खिलाफ आवेदन दे दिया है। पुलिस ने कहा है कि वह पीड़ित के होश में आने के बाद बयान लेगी और कार्रवाई करेगी। हमने समाज से भी कार्रवाई की मांग की है।
सुसाइड नोट में यह लगाए आरोप
सरदार जगजीत सिंह ने आरोप लगाए हैं कि मेरे घर के चढ़ाव बनाने के दौरान मुझे पुनित अहलूवालिया, रविंद्र व अन्य ने धमकाया। इन्होंने काम बंद कराया। यह सभी बीजेपी नेता ऋषि खनूजा के लोग हैं। खनूजा कहते हैं कि मैं बीजेपी का नेता हूं। मेरे साथ बड़े नेता जुडे़ हैं और मैं कुछ भी कर सकता हूं। मुझे खबर दी गई कि लाख-पचास हजार रुपए दे दो तो निगम में शिकायत नहीं होगी। हालांकि, मैंने मना किया तो इन्होंने शिकायत कर दी और निगम ने मेरे यहां का ढाई फिट बाहर निकला चढ़ाव तोड़ दिया। मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है। इसमें गोल्डी लंगड़ा, रानू, रमन, पिंकू, चीनू, सोनू, पुनित अहलूवालिया ये सभी लोग शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि जो मिलकर मुझे टारगेट कर रहे हैं और ऋषि खनूजा के ही यह सब लोग हैं, जो उन्हें रोज पार्टियां देते हैं।
MPPSC परीक्षा 2023 में रिजल्ट अभी नहीं, फिर AG नहीं पहुंचे हाईकोर्ट
/sootr/media/media_files/2024/12/18/NBzkOBp79aszKoPYeGEF.jpg)
इन्हें कोई पद मत देना
उन्होंने कहा कि विशाल गिदवानी (सांसद शंकर लालवानी के प्रतिनिधि) से भी फोन कराया गया। बीजेपी के जो भी वरिष्ठ नेता, पार्षद कंचन गिदवानी हैं, मालिनी भाभी (विधायक) सीएम सभी से अपील करूंगा ऐसे लोगों को बीजेपी में कोई पद नहीं दिया जाए। यह सिख समाज के लिए कलंक हैं। समाज के लोग इनसे पीड़ित हैं। मैं तो सुसाइड कर रहा हूं, लेकिन जो मैंने नाम लिए हैं, इन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। सभी को आरोपी माना जाए। मेरी गुरुसिंघ सभा से, शासन, प्रशासन सभी से अपील है कि कार्रवाई हो। इन्हें कोई पद और प्रतिष्ठा नहीं दिया जाए नहीं तो यह देश का सत्यनाश कर देंगे।
इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में रितेश इनाणी अध्यक्ष, मेहता चुने गए सचिव
पहले भी विवादों में खनूजा
खनूजा के साथ यह पहला विवाद नहीं है। इसके पहले वह श्री गुरुसिंघ सभा चुनाव के दौरान फमर्स एंड सोसायटी के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार कर चुके हैं जिसका ऑडियो सामने आया था। वहीं लालबाग में भी एक व्यक्ति से स्टेंड को लेकर अधिक वसूली का मामला सामने आया था।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें