/sootr/media/media_files/2025/03/29/LSem6dAJkKvxbnijgIcI.jpg)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की एक फिल्म की शूटिंग होनी है। इसके लिए मुंबई से उनकी टीम भोपाल आई थी। इसी बीच गुरुवार (27 मार्च को) उनके एक टीम मेंबर की होटल में संदिग्ध मौत हो गई। बताया जा रहा है मेकअप आर्टिस्ट सलीम मुंबई से भोपाल आया था और एक होटल में एक साथी के साथ ठहरा हुआ था।
बाथरूम में मिला मेकअप आर्टिस्ट का शव
मेकअप आर्टिस्ट सलीम एक होटल में अपने साथी के साथ ठहरा हुआ था। गुरुवार देर रात उसके साथी ने उसे बाथरूम में अचेत अवस्था में पाया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस का प्राथमिक अंदेशा है कि सलीम की मौत साइलेंट अटैक के कारण हुई हो सकती है। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
होटल के स्टाफ से पूछताछ की जा रही
जानकारी के अनुसार, सनी लियोनी (Sunny Leone) की नई फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी फिल्म यूनिट भोपाल आई हुई थी। सलीम इस फिल्म की मेकअप टीम का हिस्सा था। उसकी मौत की खबर से पूरी फिल्म यूनिट सदमे में है। एमपी नगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू कर दी है। होटल के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सनी लियोनीी, तमन्ना भाटिया की वजह से शेख साहब ने गंवा दिए 16 लाख! SC पहुंचा मामला
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें