हैदराबाद निवासी शेख रहीम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि कई भारतीय और विदेशी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां लोगों को ठग रही हैं। उन्होंने बताया कि 2016 में उन्होंने खुद 16 लाख रुपए ऑनलाइन गेमिंग में गंवा दिए थे। याचिका में कहा गया कि इन कंपनियों के बैंक अकाउंट में हर घंटे करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं और बैंक इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। इन कंंपनियों का प्रचार सनी लियोन (Sunny Leone), काजल अग्रवाल, तम्नना भाटिया जैसी कई बडे़ बॉलीवुड सेलेब्रिटी कर रहे हैं। जिससे लोग आसानी से इनके झांसे में आ जाते हैं।
तम्नना भाटिया, काजल अग्रवाल, सनी लियोनी का नाम
याचिका में सनी लियोनी, काजल अग्रवाल(Kajal Aggarwal), तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और मिमी चक्रवर्ती जैसी हस्तियों को भी शामिल किया गया था। आरोप था कि ये सभी कलाकार ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स का प्रचार कर रहे हैं, जिससे आम लोग भ्रमित होकर पैसे गंवा रहे हैं।
याचिकाकर्ता ने रखे ये तर्क
जब बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन होता है, तो बैंकों को इसकी जांच करनी चाहिए और आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन भारत में कई बैंक ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को अपने खातों का संचालन करने की अनुमति दे रहे हैं, जिसमें बड़ी मात्रा में धनराशि जमा होती है। बैंक इन खातों की जांच नहीं करते और सरकार भी ऐसी वेबसाइटों पर प्रतिबंध नहीं लगा रही है, जो संदिग्ध गतिविधियों को बढ़ावा दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: हनी सिंह की टैक्स चोरी पर साउंड सिस्टम जब्त, कुमार विश्वास की कमर्शियल रामकथा पर चुप्पी
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की खारिज
चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि याचिकाकर्ता पहले दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका दायर कर चुका है, जिसे केंद्र सरकार के आईटी मंत्रालय को ज्ञापन के रूप में भेज दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो याचिकाकर्ता दोबारा हाईकोर्ट जा सकता है।
यह भी पढ़ें: कवि व कथाकार कुमार विश्वास की कमर्शियल रामकथा मनोरंजन टैक्स से ऐसे बची
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, शादी के 4 साल में टूटा रिश्ता
सरकार और बैंकों पर भी उठे सवाल
याचिका में यह भी कहा गया था कि जब किसी बैंक अकाउंट में संदिग्ध लेन-देन होता है, तो बैंक को उसकी जांच करनी चाहिए, लेकिन भारतीय बैंक ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को स्वतंत्र रूप से अकाउंट चलाने की अनुमति दे रहे हैं। इससे देश का पैसा विदेशी कंपनियों के पास जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ED में फंसीं तमन्ना भाटिया क्रिस गेल के मैच में करेंगीं...आज की रात