Swadeshi Mela : स्वदेशी की संकल्पना में आयातित वस्तुओं का निर्माण भारत में जरूरी, मेले में हुआ संवाद

स्वदेशी को अपनाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। वर्तमान समय दुनिया में भारत के वर्चस्व का समय है और भारत वर्तमान में दुनिया का चमकता सितारा बन रहा है। भारत को आत्मनिर्भर बनाना है।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : स्वदेशी को अपनाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। वर्तमान समय दुनिया में भारत के वर्चस्व का समय है और भारत वर्तमान में दुनिया का चमकता सितारा बन रहा है। भारत को आत्मनिर्भर बनाना है और चायना व अन्य देशों से मुकाबला करना है तो हमें स्वदेशी को अपनाने के साथ ही स्वरोजगार की ओर युवाओं को प्रेरित करना होगा तभी हमारा देश आर्थिक रूप से समृध्द होगा...।

ये बात एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश एवं स्वदेश जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमी संवाद कार्यक्रम एवं उन्नत भारत के लिए स्वदेशी मेला आयोजन की बैठक में नई दिल्ली के अखिल भारतीय संगठक स्वदेशी जागरण मंच के कश्मीरी लाल ने कही। इस दौरान स्वदेशी की संकल्पना में आयातित वस्तुओं का निर्माण भारत में ही हो.. इस विषय को लेकर भी संवाद भी हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : Sant Ravidas Swarojgar Yojna : बिजनेस सेटअप के लिए मिलेगा 50 लाख तक का लोन

भारत की ताकत है युवाशक्ति 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कश्मीरी लाल ने यहां का युवावर्ग आज सभी क्षेत्रो में नेतृत्व कर रहा है और यही युवाशक्ति भारत की ताकत हैं। उन्होंने कहा उद्योग एवं व्यापार को आगे बढ़ाना है हमें इनोवेशन एवं तकनीकी उन्नयन के साथ अपने विजन को धरातल पर उतारना होगा तभी हम भारत को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में सफल होंगे। अब समय आया है. जब देश के नौजवान नौकरी मांगने वाले नहीं अपितु नौकरी देने वाले बनें उद्यमियों व कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन करते हुए आपने स्वदेशी के अवलंबन, स्वरोजगार, उद्यमिता, सहकारिता व विकेंद्रीकरण पर विचार कर'रोजगार सृजन केंद्र' की स्थापना पर बल दिया।

ये खबर भी पढ़ें : MP Swarojgar Yojna : सरकार कम ब्याज दर पर बिजनेस के लिए देती है लोन, ऐसे करें आवेदन

तत्परता से कार्य कर रहा है स्वदेशी जागरण मंच

सभागार में उपस्थिति उद्योगपतियों से जिसमें फार्मा, कन्फेक्शनरी, इंजीनियरिंग, केमिकल, प्लास्टिक, कारूगेटेड बॉक्स, फुटवियर, रिचार्जेबल बैटरी जैसे निर्माताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी जागरण मंच एमएसएमई को बढ़ावा देने के साथ ही इन्हें समस्याओं से बाहर निकलने का मार्ग भी प्रशस्त करता है। कश्मीरी लाल ने यह भी बताया कि उद्यमिता की बेहतरी के लिए स्वदेशी जागरण मंच सदैव तत्परता से कार्य कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : 20 देशों के विदेशी श्रद्धालुओं का Bharat में जमावड़ा | Prayagraj Maha Kumbh को लेकर कही ये बात

एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मेहता ने अपने उद्बोधन में कश्मीरी लाल के अल्प प्रवास पर एसोसिएशन को दिए समय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि समृध्द भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच लगातार कार्य कर रहा है और छोटे छोटे उद्यमियों की हौसला अफजाई कर रहा है। 

ये खबर भी पढ़ें : Namo Bharat ट्रेन में यात्रा करें मुफ्त, जानें लायल्टी पॉइंट्स की पूरी जानकारी

इनकी रही उपस्थिति

इंदौर में बैठक का संचालन विशाल पुरोहित ने किया और आभार तरूण व्यास ने माना। इस अवसर पर सुधीर दाते, रमणवीर सिंह अरोरा, केशव दुबोलिया, डॉ. सुरेश चौपडा, मनोज द्विवेदी सहित सतीश मित्तल, अनिल पालीवाल, अजयसिंह दासुंदी, कमलेश त्रिवेदी, मोहनसिंग रघुवंशी, दिपक सुराणा, गिरीश पंजाबी, मालवा चेम्बर से अजितसिंह नारंग सहित बड़ी संख्या में उद्योगपतियों व अन्य संगठनों के प्रतिनिधिगण व गणमान्य जन उपस्थित रहे। एसोसिएशन की ओर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Swadeshi Story of Swadeshi pen Bharat India chaina economy India chaina dispute mpnews madhyapradesh