/sootr/media/media_files/2025/07/23/tanvi-the-great-mp-tax-free-2025-07-23-10-06-37.jpg)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर अनुपम खेर की लेटेस्ट फिल्म, तन्वी द ग्रेट अब मध्य प्रदेश में पूरी तरह टैक्स फ्री हो गई है। अब इस दिल छू लेने वाली फिल्म को देखने के लिए आपकी जेब पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा।
मंगलवार रात को भोपाल में CM डॉ. मोहन यादव ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी और इसे देखने के बाद उन्होंने यह बड़ा फैसला सुनाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ऐसी अच्छी और मीनिंगफुल फिल्मों को हमेशा प्रमोट करेगी जो समाज को पॉजिटिव मैसेज देती हैं।
सीएम को मूवी ने किया इम्प्रेस
मंगलवार रात को भोपाल के एक मॉल के सिनेमा हॉल में सीएम ने फिल्म प्रेमियों से बात करते हुए फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि फिल्म का सब्जेक्ट, एक्टर्स की शानदार एक्टिंग और प्यारे गीत-संगीत, सब कुछ दर्शकों का दिल जीतने लायक है।
सीएम ने खास तौर पर बताया कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन का एक साधन नहीं, बल्कि इंसानी इमोशंस और हमारे सामाजिक ताने-बाने से जुड़ा एक जबरदस्त संदेश देती है।
उन्होंने जोर देकर कहा, "यह फिल्म नहीं, बल्कि एक सीख और एक पाठ है।" सीएम ने PM नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया, जिन्होंने सेना से जुड़े विषयों पर ऐसी फिल्मों को एनकरेज किया है और कहा कि तन्वी द ग्रेट भी उसी देशभक्ति वाली कैटेगरी में आती है।
आज भोपाल में सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक श्री @AnupamPKher जी के साथ उनकी फिल्म Tanvi The Great देखने का अवसर मिला। फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 22, 2025
ऑटिस्टिक बच्ची के संघर्ष, संकल्प व सपनों को समर्पित यह मार्मिक फिल्म ऐसे विशेष बच्चों के प्रति लोगों… pic.twitter.com/8BHZ8xWaXk
ये खबर भी पढ़ें... Tanvi The Great: मिस न करें अनुपम खेर के इस इमोशनल मास्टरपीस मूवी को, क्लाइमैक्स में मिलेगा सरप्राइज
फिल्म की कुछ खास बातें
|
ऑटिज्म पर आधारित एक इंस्पिरेशनल स्टोरी
तन्वी द ग्रेट एक ऑटिस्टिक बच्ची के संघर्ष, उसके पक्के इरादों और सपनों को समर्पित एक भावुक फिल्म है। सीएम ने बताया कि फिल्म में बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है कि ऑटिज्म से प्रभावित बच्चे भी काबिल होते हैं और वे भारतीय सेना में भर्ती होने जैसी क्वॉलिफिकेशन्स भी रखते हैं।
यह संदेश समाज में ऐसे स्पेशल बच्चों के लिए लोगों को और अधिक सेंसिटिव, ह्यूमन और लवली रहने के लिए इंस्पायर्ड करता है। सीएम ने फिल्मकार अनुपम खेर और उनकी पूरी टीम को उनके इस अद्भुत काम के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
ये खबर भी पढ़ें...क्या नितेश तिवारी की Ramayana है फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म, बजट सुन उड़ जाएंगे होश
अनुपम खेर ने कहा थैंक यू
फिल्म के डिस्प्ले से पहले, एक्टर और डायरेक्टर अनुपम खेर (anupam kher) ने सभी दर्शकों का दिल से स्वागत किया और सीएम डॉ. मोहन यादव का शुक्रिया अदा किया।
फिल्म देखने के बाद खेर ने बताया कि फिल्म की कहानी एक बेटी के बारे में है जो अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है।
उन्होंने कहा, "कोई व्यक्ति सबसे अलग हो सकता है, लेकिन वह कमजोर नहीं होता।" अनुपम खेर ने तन्वी द ग्रेट की हीरोइन का उदाहरण देते हुए कहा कि उसने अपनी काबिलियत से ही भारतीय सेना में अपना चयन साबित किया है। उन्होंने सीएम के इस बड़े फैसले के लिए धन्यवाद दिया, जिससे यह सार्थक फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच पाएगी।
स्पेशल स्क्रीनिंग में ये बड़े लोग भी थे मौजूद
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/tanvi-the-great-1-437848.jpg)
फिल्म के स्पेशल प्रदर्शन के अवसर पर कई खास हस्तियां मौजूद थीं। इनमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी, विधायक भगवान दास सबनानी, और भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यति सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
यह फैसला न केवल फिल्म मनुफक्चरर्स के लिए एक बड़ा बूस्ट है, बल्कि यह ऑटिज्म जैसे जरूरी सामाजिक विषय पर बनी फिल्मों को समाज में ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में भी मदद करेगा।
तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई को रिलीज हुई थी और दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। CM के इस कदम से मध्य प्रदेश में फिल्म निर्माण और अच्छे सोशल मैसेज वाली फिल्मों को नया सपोर्ट मिलेगा।
ऑटिज्म क्या होता है
ऑटिज्म (जिसे ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर या ASD भी कहते हैं) एक न्यूरोडेवलपमेंटल कंडीशन है। इसमें लोगों के दिमाग का विकास थोड़ा अलग तरीके से होता है।
इसकी वजह से उन्हें सोशल इंटरेक्शन, कम्युनिकेशन (बातचीत) और बिहेवियर में कुछ चुनौतियां आती हैं। ऑटिज्म से जूझ रहे लोग अक्सर दोहराने वाले बिहेवियर दिखाते हैं और चीजों को अलग तरह से महसूस करते हैं। यह एक लाइफ लॉन्ग कंडीशन है, जिसके लक्षण बचपन में ही दिखने लगते हैं।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧
अनुपम खेर की फिल्में | अनुपम खेर फिल्म | CM मोहन यादव | मध्यप्रदेश न्यूज | MP News | Madhya Pradesh | cm mohan yadav | CM Mohan Yadav decision | Bollywood Movies | मनोरंजन न्यूज
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/photo/imgsize-94984,msid-122727689/navbharat-times-646171.jpg)
/sootr/media/post_attachments/public/entertainment/movies/2a67ne/article69500630.ece/alternates/LANDSCAPE_1200/Shubhangi%20Tanvi%20the%20Great-960544.jpg)