इंदौर के पास सांवेर में 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। वह फोन को चार्जिंग पर लगाकर फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान फोन में अचानक धमाका हो गया और किशोरी घायल हो गई। इसमें किशोरी की मौके पर ही मौत होना बताया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
इंदौर के पास सांवेर तहसील के चंद्रावती थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक हादसा हो गया। यहां पर मोबाइल फटने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। किशोरी फोन को चार्जिंग पर लगाकर बात कर रही थी। इस दौरान बैट्री में विस्फोट होने से फोन फट गया और उसे गंभीर चोटें आईं थीं। किशोरी उर्वशी पुत्री जितेंद्र चौधरी सांवेर के सिमरोल गांव में रहती है।
यह खबर भी पढ़ें...पंडित प्रदीप मिश्रा ने रद्द की कथा, बोले- वीर सैनिकों के सम्मान में शिवजी को अर्पित करें जल
मामा के घर गई थी
बताया गया कि 9वीं में पढ़ रही उर्वशी इन दिनों छुट्टियां होने से चंद्रावतीगंज में अपने मामा के घर आई थी। शाम को वह कमरे में अकेली थी। इसी दौरान फोन को चार्जिंग पर लगाकर वह किसी से बात कर रही थी। तब ही अचानक फोन फट गया। धमाके और उर्वशी के चीखने की आवाज से घर के सदस्य कमरे में पहुंचे तो देखा कि उर्वशी के कान, चेहरे व जबड़े में गंभीर चोट आई।
यह खबर भी पढ़ें...मप्र महिला एवं बाल विकास विभाग की गजब महिमा, एक ही फर्म को 14 साल से ठेके !
अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक दम तोड़ दिया
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद परिजन उसे तुरंत ही निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे सांवेर के सिविल अस्पताल रैफर कर दिया। डॉक्टरों ने जांच कर उर्वशी को मृत घोषित कर दिया। उर्वशी के पिता होम्योपैथी डॉक्टर हैं। घटना के दौरान माता-पिता व कुछ परिजन किसी शादी में गए थे। सूचना मिलने पर वे भी वहां पहुंच गए।
यह खबर भी पढ़ें...ताप्ती-बेसिन परियोजना में बड़ा समझौता: एमपी-महाराष्ट्र की 4 लाख हेक्टेयर जमीन को मिलेगा पानी
यह खबर भी पढ़ें...AIIMS Recruitment : AIIMS में ढूंढ रहे हैं नौकरी का मौका, तो इस भर्ती में करें आवेदन