/sootr/media/media_files/2025/08/06/tehsildar-naib-tehsildar-strike-work-division-protest-indore-madhya-pradesh-2025-08-06-12-44-12.jpg)
मध्य प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने बुधवार 6 अगस्त से काम बंद कर दिया है। लेकिन ना वह हड़ताल पर हैं और ना ही अवकाश पर, लेकिन काम नहीं करेंगे। केवल इस दौरान आपदा प्रबंधन वाले काम ही करेंगे। इस फैसले से इंदौर सहित पूरे प्रदेश में राजस्व काम ठप हो जाएंगे। पीड़ितों का कहना है कि ऐसा है तो फिर जब काम बंद तो फिर सरकार को इन्हें वेतन भी नहीं देना चाहिए। नो वर्क नो पेमेंट।
डोंगल, वाहन किए जमा, यह है मांग
बुधवार को इंदौर के तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने एक साथ जाकर राजस्व कामों के लिए मिले डोंगल और वाहन जमा कर दिए हैं। इस दौरान प्रांताध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हम ना हड़ताल पर हैं और ना ही सामूहिक अवकाश पर, लेकिन हमारी जो मांग है उसे लेकर काम से विरत रहेंगे।
चौहान ने कहा कि हमारी मांग है कि जो शासन ने निर्णय लिया है कि गैर न्यायिक और न्यायिक काम का विभाजन उसका विरोध है। यह विरोध लोकतांत्रिक रूप से किया जा रहा है। यह विभाजन गलत किया है, इससे विभाजन से हमारे संवर्ग के आधे लोगों को उनके मूल राजस्व काम से अलग किया जा रहा है। इसका ही विरोध है।
खबर यह भी...इंदौर में BJP नेता कमाल के बेटे माज ने अब महिला वकील को एसिड अटैक और जान से मारने की दी धमकी
जब तक योजना वापस नहीं, काम नहीं करेंगे
चौहान ने कहा कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती, हम लोगों का यह फैसला जारी रहेगा। प्रांत स्तर पर जिला स्तर पर हर जगह हमने अपनी बात पहुंचाई है और पहले ही मांगों को लेकर पत्र दिया था और बता दिया था कि 6 अगस्त से इस फैसले का विरोध करेंगे और काम से विरत रहेंगे।
क्या है पूरा मामला..शॉर्ट में समझें
|
|
80 फीसदी काम तहसील से ही जुड़े
उल्लेखनीय है कि कलेक्टोरेट में मुख्य काम राजस्व का होता है और 80 फीसदी काम तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के पास ही होते हैं। इनके काम से हटने से हर दिन सैंकड़ों आवेदक परेशान होंगे। वहीं कलेक्टर, अपर कलेक्टर और एसडीएम द्वारा भी इन्हीं के जरिए अधिकांश काम कराए जाते हैं, मैदानी एक्जीक्यूशन इन्हीं के जरिए होता है, ऐसा नहीं होने से अधिकांश प्रशासनिक संकुल ठप होगा।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
इंदौर नायब तहसीलदार | Indore Latest News | Mp latest news | तहसीलदारों की 17 सूत्रीय मांगे | tehsildar strike | नायब तहसीलदार हड़ताल