कांग्रेस सरकार गिरी तब भी ऑफर था, मैं उमंग सिंघार हूं सिंधिया नहीं जो बीजेपी में जाऊंगा, अक्षय फुस्सी बम

पार्टी को छोड़कर बीजेपी मे जाने वालों के लिए सिंघार ने कहा कि जो डर गया वह बीजेपी में गया, भाग गया। कुछ लोग पद और सत्ता के लालच में चले गए। लेकिन कांग्रेस का एक वोट बैंक मौजूद है। अभी भी 40 फीसदी वोट कांग्रेस को मिलते हैं। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
पल
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी में जाने की चल रही अफवाहों को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ( Umang Singhar ) ने बुधवार को इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से सीधी बात की। उन्होंने कहा कि यह सारी अफवाहें बीजेपी की आईटी सेल उड़ा रही है। मैं पार्टी के साथ ही खड़ा हूं। उन्होंने अक्षय बम को लेकर कहा अरे फुस्सी बम है, कहां दिमाग लगा रहे हो। 

मैं सिंधिया नहीं हूं

इस दौरान सिंघार ने कांग्रेस से बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) को लेकर ताना मारा। इनके मार्च 2020 में बीजेपी में जाने के चलते कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी और बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई थी। सिंघार ने कहा कि कई बार ऑफर आते हैं, जब सरकार जा रही थी तब भी आए, लेकिन मैं प्रलोभन में नहीं आया। उमंग सिंघार… उमंग सिंघार है…कोई सिंधिया नहीं है।  

ये खबर भी पढ़िए...मोदी ने लिखी शिवराज को चिट्ठी, जिस कारण परेशान लग रही BJP वही काम सौंपकर जताया मामा की काबिलियत पर भरोसा

डरने वाले बीजेपी में गए या लालच में

पार्टी को छोड़कर बीजेपी मे जाने वालों के लिए सिंघार ने कहा कि जो डर गया वह बीजेपी में गया, भाग गया। कुछ लोग पद और सत्ता के लालच में चले गए। लेकिन कांग्रेस का एक वोट बैंक मौजूद है। अभी भी 40 फीसदी वोट कांग्रेस को मिलते हैं। अब इंदौर में आगे क्या होगा? इस पर उन्होंने कहा कि अब यह इंदौर की जनता को तय करना है, हमारा प्रत्याशी तो अब इंदौर में है नहीं, इसलिए हमने अपने मतदाताओं को नोटा में वोट डालने की अपील की है। 

क्या चली थी मंगलवार को खबरें

सोशल मीडिया पर मंगलवार दोपहर में खबरें चली कि इंदौर से लगी हुई लोकसभा सीट के नेता जो दिग्विजय सिंह के धुर विरोधी है उन्होंने इंदौर में एक फाइव स्टार होटल में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर ली है और शाम तक बीजेपी में जा सकते हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...भाेपाल की ज्ञान गंगा एकेडमी में हुआ ये पाप, 8 साल की मासूम से रेप, दाल-चावल में खिलाया था नशीला पदार्थ

इसके बाद मंगलवार शाम को सिंघार ने जारी किया खंडन

इसके बाद उमंग सिंघार ने खंडन जारी किया और साथ ही धार में कांग्रेस के प्रत्याशी राधेश्याम मुवैल के साथ प्रचार करते हुए वीडियो अपलोड किया। साथ कही कहा कि कितने भी केस लगा दो उमंग डरने वाला आदमी नहीं है। पार्टी के साथ ईमानदारी के साथ खड़ा रहा हू, लड़ता हूं और लड़ता रहूंगा। अभी गर्मी ज्यादा बढ़ गई है, बीजेपी वालों का दिमाग सटकने लगा है। चुनाव का भी तापमान बढ़ गया है। दो चरणों में जो चुनाव हुए, इसमें बीजेपी डाउन हो रही है। मैंने सिद्दातों की लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहूंगा। अफवाह उड़ाने वालों के लिए यही कहूंगा- दिल के बहलाने के लिए ये ख्याल अच्छा है।

Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया Umang Singhar उमंग सिंघार