BHOPAL. मध्यप्रदेश में दोपहर बाद मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने MP के 15 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। सागर और अशोकनगर में बिजली गिरने के साथ बारिश ( rain ) और ओलावृष्टि हो सकती है। आंधी चलने की भी आशंका है। इस दौरान हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।
सिस्टम कमजोर, लेकिन आंधी-बारिश की आशंका
मध्यप्रदेश में 7 दिन से अलग-अलग इलाकों में आंधी और बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं। हालांकि, अब सिस्टम थोड़ा कमजोर होने का अनुमान है, लेकिन कहीं-कहीं आंधी-बारिश की आशंका बनी रहेगी। इसके अलावा मंडला, छिंदवाड़ा, दमोह, शिवपुरी, अनुपपुर, श्योपुर में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी चलने की आशंका है। मुरैना, नीमच, मंदसौर, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, विदिशा में शाम के बाद बारिश हो सकती है।
ये खबरें भी पढ़ें...
आखिर मासूम मयंक की मौत, शुक्रवार को गिरा था borewell के गड्ढे में
घाटे का business park : टेंडर के मनमाने खेल में कामयाब रहा MPHIDB
अप्रैल में ज्यादा गर्मी नहीं पड़ेगी
भोपाल के मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार ने बताया, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इससे दो-तीन दिन मौसम बदला रहेगा, लेकिन आने वाले दिनों में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी और हो सकती है। इससे बारिश-ओले गिरने का अनुमान है। इसके बाद कुछ दिन के लिए मौसम साफ हो सकता है, इस तरह अप्रैल में ज्यादा गर्मी नहीं पड़ेगी।
कब-कहां बारिश का अनुमान
14 अप्रैल:
नीमच, मंदसौर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, कटनी एवं मैहर जिले। यहां 30 से 40Km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं, हल्की बारिश होने का अनुमान भी है।
15 अप्रैल:
बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, सीधी और सिंगरौली जिले। यहां भी हल्की बारिश हो सकती है।