मध्य प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। राज्य सरकार जल्द ही 1 लाख नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करेगी। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी विभागों से खाली पदों की जानकारी लेकर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।
Govt Jobs | बिजली विभाग में नौकरी करने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन
विभिन्न विभागों में की जाएगी भर्ती
इस समय, मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली पदों की वजह से कर्मचारियों को आउटसोर्स और संविदा आधार पर रखा गया है। अब राज्य सरकार का उद्देश्य इन रिक्त पदों के लिए नए लोगों की भर्ती करना है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में 592 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
मुख्य सचिव ने रिक्त पदों की जानकारी मांगी
मुख्य सचिव ने सभी विभागों से 2024 में रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। वर्तमान में राज्य में लगभग 7.5 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं। इस सिलसिले में मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी विभागों को पत्र भेजकर यह जानकारी भी मांगी है कि अगस्त 2022 तक कितने पदों पर भर्ती हुई, परिणाम घोषित हुए या नहीं, और चयनित उम्मीदवारों ने पदभार ग्रहण किया या नहीं।
हरियाणा में लेक्चरर की 237 पोस्ट पर वैकेंसी , ऐसे करें आवेदन
2025 के आखिर तक की जाएगी नियुक्ति
विभागों से यह भी पूछा है कि 31 मार्च 2024 तक कितने पद खाली हो जाएंगे और भर्ती के लिए वित्त विभाग को कब प्रस्ताव भेजा गया। जनवरी से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई गई है, और लक्ष्य यह है कि 2025 के आखिर तक नियुक्तियां शुरू हो जाएं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक