Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर, 2025 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। वहीं, ट्रम्प ने अमेरिकी इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन को खत्म करते हुए सरकारी फंडिंग बिल पर साइन किया। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-13-November

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार चुनाव 2025 रिजल्ट: सुबह 8 बजे से काउंटिंग, जानें मिनट टू मिनट अपडेट

बिहार चुनाव रिजल्ट: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान खत्म हो चुका है। अब नतीजों का समय आ गया है। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग होगी। मतगणना कल यानी 14 नवंबर, 2025 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। चुनाव आयोग ने इसके लिए 38 जिलों में 46 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। इस बार मतगणना की प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, ताकि परिणाम जल्दी और सटीक रूप से आ सकें। इस लेख में हम आपको हर विधानसभा सीट के काउंटिंग अपडेट देंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पुणे में दो ट्रकों की टक्कर, आग लगने से 8 की जलकर मौत

top news: पुणे के नवले पुल पर गुरुवार, 13 नवंबर को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें दो कंटेनर ट्रक आपस में टकरा गए। इस टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लग गई, और दोनों ट्रकों के बीच एक कार फंस गई, जो पूरी तरह जल गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 8 शवों को निकाला जा चुका है, और आग में कुछ और लोग फंसे होने की संभावना है, जिससे मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। यह हादसा पुणे के एक व्यस्त इलाके में हुआ, जहां सुरक्षाकर्मियों और आपातकालीन सेवाओं द्वारा राहत कार्य जारी है। हादसे में हुए बड़े नुकसान के कारण घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करने के लिए इलाके को बंद कर दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (14 नवंबर): एमपी में गिरेगा पारा, देश के कुछ भागों में भारी बारिश और तूफान की आशंका

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 14 नवंबर 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान (Weather forecast ) जारी किया है। इस दिन देशभर में मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखे जाने की संभावना है। उत्तर भारत में ठंड बढ़ने के साथ-साथ कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है, जबकि दक्षिण भारत में मानसून का असर रह सकता है। IMD ने विभिन्न राज्यों में अलर्ट जारी किया है और नागरिकों से सावधान रहने की चेतावनी दी है। मध्य प्रदेश में 14 नवंबर 2025 को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। राज्य में ठंड बढ़ सकती है और हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में ठंडी हवा और हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई गई है। किसानों को फसलों को बचाने के लिए सर्दी से बचाव के उपायों की सलाह दी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन खत्म, ट्रम्प ने सरकारी फंडिंग बिल पर साइन किया

अमेरीकी शटडाउन: अमेरिका का सबसे लंबा शटडाउन 43 दिन बाद खत्म हो गया, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को एक सरकारी फंडिंग बिल पर साइन किए। इस बिल को हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स (निचले सदन) ने 222-209 के अंतर से पास किया था। यह बिल सरकार को 31 जनवरी तक फंडिंग उपलब्ध कराएगा और इसके तहत कर्मचारियों की छंटनी पर रोक लगाई जाएगी। हालांकि, इसमें हेल्थ केयर प्रोग्राम ACA (ओबामा केयर) सब्सिडी के प्रीमियम टैक्स क्रेडिट्स को बढ़ाने का कोई वादा नहीं किया गया, जो 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहे हैं। इस पर डेमोक्रेटिक लीडर्स ने कहा कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और वे इस मुद्दे पर लड़ते रहेंगे। ट्रम्प ने बिल पर साइन करते हुए कहा, "देश इससे बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहा, यह एक महान दिन है।"

बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, छह माओवादी को किया ढेर

बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। छत्तीसगढ़ पुलिस, DRG और STF ने मिलकर माओवादी खिलाफ ऑपरेशन किया। इस मुठभेड़ में छह माओवादी ढेर किए गए। इनमें 8 लाख का इनामी कन्ना ऊर्फ बुचन्ना भी था। बुचन्ना लंबे समय से माओवादी गतिविधियों को चला रहा था। उसकी मुठभेड़ में मौत हो गई। इस कार्रवाई को लाल आतंक के समूल नाश की दिशा में अहम माना जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अमेरिका ने 232 साल पुरानी पैनी करेंसी को बंद किया, अब बचेंगे 470 करोड़

अमेरिका ने बुधवार को 232 साल पुरानी पैनी करेंसी को आधिकारिक रूप से बंद कर दिया। यह सिक्का 1793 से चलन में था और अब इसका अस्तित्व इतिहास बन गया है। अमेरिकी वित्त विभाग ने बताया कि पैनी को खत्म करने का कारण इसका महंगा और अप्रासंगिक होना था, क्योंकि अब इसे किसी भी चीज़ के लिए नहीं लिया जा सकता था। एक पैनी बनाने में 3 सेंट (लगभग 3 रुपए) की लागत आ रही थी, जबकि उसकी वैल्यू केवल 1 सेंट (0.84 रुपए) थी। 2023 में 4.5 अरब पैनी बनाने से टैक्सपेयर्स को ₹1,500 करोड़ का नुकसान हुआ था। अब, इस बदलाव से हर साल ₹470 करोड़ की बचत होगी। पैनी की शुरुआत 1793 में हुई थी और इसके डिज़ाइन में समय-समय पर बदलाव होते रहे। अब, इसे खत्म करने की मांग लंबे समय से उठ रही थी, जो आखिरकार पूरी हो गई।

गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर : पुलिस पर नहीं चलेगा हत्या का केस, कर्तव्य निभा रहे थे अधिकारी

गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले में शामिल पुलिस अधिकारियों को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में पुलिस अफसरों पर हत्या का केस नहीं चलेगा। जिला अदालत जोधपुर ने निचली अदालत सीबीआई कोर्ट के उस आदेश को निरस्त कर दिया है, जिसमें निचली कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाने का आदेश दिया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश-राजस्थान में शीतलहर, दिल्ली-हरियाणा में जहरीली हवा का प्रकोप

खबरें काम की: मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में शीतलहर का प्रभाव बढ़ गया है। बुधवार को राजस्थान के 9 और मध्य प्रदेश के 8 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। भोपाल में लगातार पांचवें दिन रात का तापमान 8 डिग्री रहा। हरियाणा के 7 शहरों में भी तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया, और दिल्ली में 10.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इन राज्यों में जहरीली हवा ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। दिल्ली और हरियाणा के 13 शहरों में AQI 400 के पार पहुंच गया, जिसमें जींद (हरियाणा) और दिल्ली के बवाना और चांदनी चौक क्षेत्र विशेष रूप से प्रदूषित थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर है और सिर्फ मास्क पर्याप्त नहीं है। प्रदूषण की घनी धुंध ने इंडिया गेट और कर्तव्य पथ को ढक लिया है।

लद्दाख में चीन बॉर्डर से सटा न्योमा एयरबेस फिर हुआ चालू, IAF चीफ ने रनवे पर उतारा एयरक्राफ्ट

लद्दाख के न्योमा में स्थित मुध एयरबेस का उद्घाटन बुधवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने किया। उन्होंने खुद सी-130जे सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट से उड़ान भरकर एयरबेस पर लैंडिंग की। यह एयरबेस चीन से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से महज 25 किलोमीटर दूर स्थित है, और 13,710 फीट की ऊंचाई पर है। ₹218 करोड़ की लागत से बने इस एयरबेस में 2.7 किलोमीटर लंबा रनवे है, जहां से लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टरों की उड़ान संभव होगी। यह एयरबेस सीमा की सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

दिल्ली कार ब्लास्ट की जांच में नया खुलासा: बाबरी मस्जिद का बदला लेने की थी साजिश

दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आतंकी 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद के ढहने की बरसी पर देशभर में 32 कारों से धमाके करना चाहते थे। इन कारों में बम और विस्फोटक सामग्री भरकर धमाके किए जाने थे। अब तक चार कारें बरामद हो चुकी हैं। 10 नवंबर को जिस आई20 कार में धमाका हुआ था, वह इसी सीरियल रिवेंज अटैक का हिस्सा थी। धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग घायल हैं।

मुंबई में रिश्वतकांड का खुलासा, कोर्ट क्लर्क और जज पर केस दर्ज

मुंबई के मझगांव सिविल सेशंस कोर्ट में रिश्वतकांड का मामला सामने आया है। कोर्ट के क्लर्क चंद्रकांत वासुदेव को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने ₹15 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। शिकायतकर्ता के मुताबिक, वासुदेव ने विवादित जमीन के मामले में पक्ष में फैसला दिलाने के लिए ₹25 लाख की रिश्वत मांगी थी। वासुदेव ने ₹10 लाख खुद के लिए और ₹15 लाख जज के लिए मांगे थे। शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से मना कर दिया, लेकिन क्लर्क ने दबाव बनाना जारी रखा। ACB ने इस मामले में जज को भी आरोपी बनाया है।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुकुल रॉय की विधायकी रद्द की, दल-बदल कानून के तहत फैसला

कलकत्ता हाईकोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता मुकुल रॉय की पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी है। यह फैसला दलबदल विरोधी कानून के तहत लिया गया। जस्टिस देबांगसु बसाक की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और भाजपा विधायक अंबिका रॉय की याचिकाओं पर यह फैसला सुनाया। मुकुल रॉय मई 2021 में भाजपा की टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन 11 जून 2021 को वे और उनके बेटे सुभ्रांशु TMC में शामिल हो गए थे। इससे पहले 2017 में वे TMC छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। सुवेंदु अधिकारी ने 18 जून 2021 को विधानसभा अध्यक्ष से रॉय की सदस्यता खत्म करने की मांग की थी। कोर्ट ने दल-बदल कानून के तहत रॉय की सदस्यता को अयोग्य घोषित कर दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिल्ली ब्लास्ट की प्लानिंग तुर्किये से जुड़े हैंडलर ने बनाई, तुर्किये ने आरोपों को किया खारिज

दिल्ली ब्लास्ट की जांच में एक नया सुराग सामने आया है, जिसके अनुसार आतंकवादियों ने तुर्किये की राजधानी अंकारा में स्थित एक विदेशी हैंडलर से संपर्क किया था। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की एक्टिविटी, फंडिंग और कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने का संचालन अंकारा से हो रहा था। जांच में यह भी पता चला कि प्लानिंग के लिए सेशन एप का उपयोग किया जा रहा था। अधिकारियों ने कहा कि इस हैंडलर की पहचान 'उकासा' (Ukasa) के कोडनेम से हुई है, जो अरबी भाषा में मकड़ी के रूप में परिभाषित होता है। हालांकि, तुर्किये ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए इसे दुष्प्रचार करार दिया है। मामले की जांच जारी है और आरोपियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है।

बांग्लादेश में फरवरी तक होंगे संसदीय चुनाव, शेख हसीना को 17 नवंबर को सजा सुनाई जाएगी

बांग्लादेश में अगले साल 15 फरवरी तक संसदीय चुनाव होंगे, यह ऐलान अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने किया। चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही देश में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। वहीं, शेख हसीना के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराध मामले में ढाका की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) 17 नवंबर को अपना फैसला सुनाएगी। फैसले से पहले ICT के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और विरोधी दलों ने विरोध जताने के लिए सड़कों पर जुलूस निकाले। दूसरी ओर, ढाका में प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग के मुख्यालय में आग लगा दी, जिससे तनाव और बढ़ गया। 5 अगस्त को अवामी लीग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के बाद यह दूसरी बार है जब आगजनी की घटना हुई है। बांग्लादेश की सियासी स्थिति पर अब सभी की नजरें टिकी हैं।

पाकिस्तान में संविधान में बड़ा बदलाव, आर्मी चीफ को तीनों सेनाओं का कमांड मिला

पाकिस्तान की संसद ने बुधवार को 27वें संवैधानिक संशोधन को मंजूरी दी, जिसके तहत आर्मी चीफ आसिम मुनीर की शक्तियों में इजाफा किया गया है। इस संशोधन में पाकिस्तान के संविधान के 48 अनुच्छेदों में बदलाव किया गया है, जिसमें आर्मी चीफ को तीनों सेनाओं का चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बनाया गया है। यह संशोधन 27 नवंबर 2025 से लागू होगा, और इस पद के साथ मुनीर को परमाणु हथियारों की कमांड भी मिल जाएगी। विपक्षी पार्टियां इस फैसले से नाराज हैं, और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ करार दिया। कुछ विपक्षी दलों ने बिल की कॉपियां फाड़ दीं, जबकि नेशनल असेंबली ने इस बिल को 234 मतों से पास किया। अब इस बिल को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के हस्ताक्षर के बाद कानूनी रूप से लागू किया जाएगा।

पाकिस्तान से व्यापार बंद करेगा अफगानिस्तान, तालिबान ने व्यापारियों को 3 महीने का अल्टीमेटम दिया

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने व्यापारियों और उद्योगपतियों को तीन महीने के अंदर व्यापार के दूसरे रास्ते तलाशने का अल्टीमेटम दिया है। अफगानिस्तान के उपप्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सीमा बंद होने के कारण व्यापार ठप हो गया है, जिससे हर महीने करीब 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो रहा है। बरादर ने इसे 'आर्थिक युद्ध' करार दिया और पाकिस्तान से आने वाली दवाओं की खराब गुणवत्ता की भी आलोचना की। व्यापार मंत्री नूरुद्दीन अजीजी ने व्यापारियों से अपील की है कि वे मध्य एशियाई देशों से व्यापार बढ़ाएं, क्योंकि पाकिस्तान ने अक्सर बाधाएं खड़ी की हैं, खासकर फलों के निर्यात में। पाकिस्तान से अफगानिस्तान की सीमा के प्रमुख क्रॉसिंग एक महीने से ज्यादा समय से बंद हैं।

weather forecast मध्यप्रदेश मौसम पूर्वानुमान राजस्थान छत्तीसगढ़ कलकत्ता हाईकोर्ट डोनाल्ड ट्रम्प मुकुल रॉय top news आनंदपाल खबरें काम की अमेरीकी शटडाउन दिल्ली ब्लास्ट बिहार चुनाव रिजल्ट नवले पुल
Advertisment