Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में सच में पांच जेट गिरे थे। वहीं, ADR ने खुलासा किया है कि गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की इनकम 223% बढ़ी है। इस खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
thesootr-top-news-19-july

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ट्रम्प ने फिर किया भारत-पाक सीजफायर का दावा, 5 जेट के गिरने की बात कही

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रुकवाने का दावा किया है। व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान ट्रम्प ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में सच में पांच जेट गिरे थे," हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि ये विमान किस देश के थे। यह उनका 24वां दावा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया। इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारतीय विमानों को मार गिराया था, जबकि भारत ने कहा था कि उसने पाकिस्तान के विमानों को नष्ट किया। पाकिस्तान ने अपने किसी विमान के नुकसान से इनकार किया था, लेकिन हवाई ठिकानों को निशाना बनाने की बात मानी थी।

राहुल गांधी ने मेक इन इंडिया को लेकर उठाए सवाल, कहा- असेंबल इन इंडिया है असलियत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को सरकार की मेक इन इंडिया पहल पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह केवल असेंबलिंग है, उत्पादन नहीं। राहुल ने कहा, "जब तक भारत उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं बन जाता, मेक इन इंडिया, रोजगार और विकास की बातें सिर्फ भाषण ही रहेंगी।" राहुल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बताया कि असेंबली लाइन से आगे बढ़कर ही भारत मैन्यूफैक्चरिंग पावर बन सकता है। इस दौरान राहुल ने ग्रेटर नोएडा में टीवी असेंबल करने वाली लोकल यूनिट का दौरा भी किया। उन्होंने एक 7 मिनट का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत को चीन के साथ मुकाबला करने के लिए ग्राउंड लेवल पर बदलाव की आवश्यकता है।

चीन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, लेकिन TRF का नाम नहीं लिया

चीन ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। बीजिंग में एक मीडिया ब्रीफिंग में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन हर प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है और यह हमला इस प्रकार के हिंसक कृत्यों का हिस्सा है। हालांकि, चीन ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) का नाम नहीं लिया और न ही उसे आतंकी संगठन घोषित किया। उनका बयान अमेरिका द्वारा TRF को ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ घोषित किए जाने के बाद आया है। चीन ने अपने बयान में आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया और क्षेत्रीय शांति तथा स्थिरता बनाए रखने की अपील की।

मौसम पूर्वानुमान (20 जुलाई): देशभर में भारी बारिश और तेज हवा का अलर्ट, MP में थोड़ी राहत

20 जुलाई 2025 के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देशभर का मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) जारी किया है। उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश, आंधी और आर्द्रता में बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग ने भारी बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी किया है। लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। यह रिपोर्ट राज्यों के मौसम, तापमान और आर्द्रता पर आधारित है। IMD के मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) के अनुसार मध्य प्रदेश में 20 जुलाई 2025 को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों में तापमान 29°C से 32°C के बीच रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ADR की रिपोर्ट: गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की इनकम 223% बढ़ी, जानें देश में कहां कितने दल

भारत में नाममात्र के वोट पाने वाली रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की आय 2022-23 में 223% बढ़ी है। यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में दी गई है। देश में कुल 2764 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल रजिस्टर्ड हैं। 73% दलों ने अपना वित्तीय रिकॉर्ड सार्वजनिक नहीं किया। 739 दलों ने अपनी वित्तीय जानकारी साझा की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात की 5 ऐसी गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (Non-recognized political parties) की कुल आय 2316 रुपए करोड़ रही, जिसमें एक साल की आमदनी 1158 रुपए करोड़ थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

फिल्म Udaipur Files फिलहाल एमपी में भी नहीं होगी रिलीज, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

टेलर कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर कॉन्ट्रोवर्सीज का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने भी इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के पहले के आदेशों को ही आधार बनाया है। इस फिल्म पर मुस्लिम धर्म और पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का यूज करने का आरोप लगाया गया है, जिसने देशभर में बहस छेड़ दी है। यह मामला सिर्फ मध्य प्रदेश तक सीमित नहीं है। दिल्ली हाईकोर्ट पहले ही फिल्म के प्रदर्शन और टेलीकास्ट पर रोक लगा चुका है। इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार के तहत गठित पैनल की रिपोर्ट आने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का आदेश दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अंतरिक्ष में जाएंगे छत्तीसगढ़ के राजशेखर पैरी,अमेरिकी स्पेस इंडस्ट्री से मिला ऐतिहासिक अवसर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से निकले एक प्रतिभाशाली युवक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। भारतीय मूल के एयरोस्पेस और मैकेनिकल इंजीनियर राजशेखर पैरी को टाइटन्स स्पेस इंडस्ट्रीज ने अपने पहले अंतरिक्ष मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) के रूप में चुना है। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन की बड़ी जीत है, बल्कि यह निजी एयरोस्पेस उद्योग में भारत की बढ़ती उपस्थिति को भी दर्शाती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मिर्ची बाबा का दावा: जहर देकर मारा जा रहा संतों को, CM को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग

पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उज्जैन के चार धाम आश्रम के महंत परमानंद गिरी के शिष्य ज्योतिर्मयानंद गिरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिर्ची बाबा ने कहा कि बड़े संतों की जहर देकर हत्या की जा रही है। उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है। मिर्ची बाबा ने सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा, “सनातन धर्म को बढ़ावा देने के बावजूद, परमानंद गिरी महाराज और उनके शिष्य ज्योतिर्मयानंद गिरी कई संतों की जहर देकर हत्या कर रहे हैं।” उन्होंने दिल्ली, हरिद्वार और चित्रकूट में हुई हत्याओं का उदाहरण दिया। मिर्ची बाबा ने उज्जैन के चार धाम आश्रम पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि ज्योतिर्मयानंद गिरी ने गुंडों के माध्यम से आश्रम पर कब्जा कर लिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश में मानसून सत्र से पहले विधायकों की लगेगी क्लास, जानें क्या होगा खास...

विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले मध्य प्रदेश के विधायक एक नए अनुभव से गुजरने वाले हैं। इस बार उनका ध्यान पारंपरिक कामकाज से थोड़ा हटकर, डिजिटल कार्यप्रणाली पर होगा। आने वाले मानसून सत्र से पहले, विधायकों और उनके स्टाफ को 'वन नेशन वन प्लेटफॉर्म' (One Nation One Platform) के तहत ऑनलाइन कामकाज की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग सीधे दिल्ली से आए ट्रेनर्स द्वारा दी जाएगी। पर यह ट्रेनिंग आखिर क्या होगी? आइए जानते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ट्रम्प ने वॉल स्ट्रीट जर्नल पर मानहानि का केस किया, 86 हजार करोड़ हर्जाना मांगा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है और 10 अरब डॉलर (करीब ₹86,188 करोड़) हर्जाने की मांग की है। ट्रम्प का आरोप है कि WSJ ने झूठी खबर छापी, जिसमें उनका नाम सेक्स ट्रैफिकिंग के दोषी अरबपति जेफ्री एपस्टीन के साथ जोड़ा गया था। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प ने एपस्टीन के 50वें जन्मदिन पर एक लेटर भेजा था, जिसमें उनके साथ एक नग्न महिला की तस्वीर भी थी। ट्रम्प ने इसे झूठा और अपमानजनक बताया और कहा कि यदि यह रिपोर्ट वापस नहीं ली जाती, तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। ट्रम्प ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के मालिक रूपर्ट मर्डोक और उनकी कंपनी न्यूज कॉर्प को भी चेतावनी दी है।

CDS जनरल चौहान बोले- तीनों सेनाओं का मिलकर काम करना है जरूरी

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान शनिवार को तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC) पहुंचे। उन्होंने 81वें स्टाफ कोर्स के भारतीय और विदेशी अधिकारियों को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की बात की। जनरल चौहान ने कहा कि तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल और सामूहिक कार्यप्रणाली को और बढ़ाना आवश्यक है, ताकि सैन्य तैयारियों को मजबूत किया जा सके। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में बड़े बदलाव हो रहे हैं और सैन्य अधिकारियों को इन्हें समझकर अपनी रणनीतियों में बदलाव करना होगा। जनरल चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि आत्मनिर्भरता की दिशा में और नई क्षमताओं का विकास करने की आवश्यकता है। DSSC के इस कोर्स में 500 अधिकारी शामिल हैं, जिनमें 35 देशों के 45 विदेशी अधिकारी भी शामिल हैं। top news

RGHS घोटाला : बिना बीमारी दे दी 100 करोड़ की दवाएं, अब 11 डॉक्टरों को थमाए नोटिस

राजस्थान सरकार हैल्थ स्कीम (RGHS) में बड़ा घोटाला सामने आया है। यह  ऐसा घोटाला है, जिसमें लालची डॉक्टरों ने बिना जांच के फर्जी पर्चियां बनाकर मरीजों को महंगी और अनावश्यक दवाएं दे दी। मेडिकल स्टार मालामाल हो गए। प्रारंभिक जांच में अकेले अलवर जिले में यह घोटाला करीब 100 करोड़ रुपए का आंका गया है। यह घोटाला उजागर होने के बाद राजगढ़ व रामगढ़ सामुदायिक केंद्र और अलवर शहर की पहाड़गंज और शिवाजी पार्क डिस्पेंसरी के 11 डॉक्टरों को नोटिस जारी किए गए हैं। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों की इस कैशलेस चिकित्सा योजना में अलवर जिले में सबसे अधिक लूट राजगढ़ में मची है। यहां के सात डॉक्टरों को नोटिस दिए गए हैं। यहां सबसे बड़ी बात तो ये है कि बिना बीमारी दवा दी गई। गर्भवती को बांझपन की गोली दे दी। आंखें ठीक, फिर भी आई ड्रॉप लिख दी गई। गेस्ट्राइटिस, डिप्रेशन व फंगल इंफेक्शन बीमारियों का उपचार बिना एंडोस्कोपी कराए महंगी दवाएं दी गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पंजाब में AAP विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा, राजनीति छोड़ने का लिया फैसला

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला विधायक अनमोल गगन मान ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि उनका दिल भारी है, लेकिन अब उन्होंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने स्पीकर से इस्तीफा स्वीकार करने की अपील की और पार्टी को शुभकामनाएं दी। अनमोल गगन मान 2022 के विधानसभा चुनाव में '5 मिनट में MSP' देने की बात कहकर सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने मोहाली की खरड़ विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक का पद संभाला था, लेकिन हाल ही में उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था। उनके इस्तीफे के ठीक एक दिन पहले उनके प्रतिद्वंद्वी रणजीत सिंह गिल ने शिरोमणि अकाली दल से इस्तीफा दिया था, और अटकलें हैं कि वह AAP में शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पार्टी जल्द ही इस पर बैठक बुलाएगी।

कांग्रेस ने ट्रम्प के दावों पर केंद्र सरकार से 3 सवाल किए, कहा- PM से संसद में मिलेगा जवाब?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर किए गए दावों पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से तीन सवाल पूछे हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी से संसद में जवाब चाहिए और किसी 'सब्स्टीट्यूट बल्लेबाज' से नहीं चलेगा। पहले सवाल में कांग्रेस ने पूछा है कि क्या ट्रम्प ने वाकई 24 बार सीजफायर रुकवाया, दूसरा सवाल था कि क्या ट्रम्प ने व्यापार की धमकी देकर संघर्ष रुकवाया, और तीसरा सवाल था कि जंग में 5 जेट विमान किसके गिरे। यह सवाल ट्रम्प के उस बयान पर आधारित है जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष में 5 जेट गिरने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यह विमान किस देश के थे। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर मानसून सत्र में हंगामे की संभावना जताई है और जवाब की मांग की है।

ओडिशा छात्रा सुसाइड: 71 छात्रों ने कॉलेज को भेजी चिट्ठी, BJD-कांग्रेस का भी था दबाव

ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन कॉलेज में सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने वाली छात्रा अपराजिता (20) के सुसाइड केस में नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, 1 जुलाई को 71 छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें अपराजिता को सस्पेंड करने की मांग की गई थी। आरोप है कि ये छात्र आरोपी BEd विभाग के HOD प्रो. समीर रंजन साहू के प्रभाव में थे। इस चिट्ठी में अपराजिता के आरोपों को झूठा बताया गया और उनके समर्थकों पर भी कार्रवाई की मांग की गई। मृतक छात्रा की दोस्त ने दावा किया कि BJD और कांग्रेस की छात्र यूनिट ने अपराजिता पर शिकायत वापस लेने का दबाव डाला था। वहीं, UGC की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। 12 जुलाई को अपराजिता ने सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों के बाद आत्मदाह कर लिया था, जिससे उनकी 14 जुलाई को मौत हो गई।

 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश राहुल गांधी कांग्रेस राजस्थान छत्तीसगढ़ मानसून भारत-पाकिस्तान चीन मौसम डोनाल्ड ट्रम्प मानहानि का केस top news वॉल स्ट्रीट जर्नल ADR उदयपुर फाइल्स