/sootr/media/media_files/2025/09/02/thesootr-top-news-2-september-2025-09-02-22-30-02.jpg)
Photograph: (The Sootr)
गाली पर गरजे पीएम मोदी बोले, ये गालियां मेरी मां का नहीं, बिहार और देश की हर मां का अपमान
बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के मंच से केवल मेरी मां को गाली नहीं दी गई, यह गाली देश की लाखों माओं को दी गई है। जो लोग भारत माता को गाली दे सकते हैं, उनके लिए मोदी की मां को गाली देना कौन सी बड़ी बात है। यह बातें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ की वर्चुअली शुरुआत करते हुए कहीं। उन्होंने बिहार वोटर यात्रा के दौरान उनकी मां को गाली देने के मामले में कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी उस मां को कांग्रेस के मंच से भद्दी गालियाँ दी गईं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। मैंने देखा कि इस घटना और उन शब्दों को सुनकर देश की लाखों माओं की आंखों में आंसू थे। यह भद्दी गाली केवल मेरी मां को नहीं दी गई, बल्कि यह गाली देश की करोड़ों माओं को दी गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नेस्ले CEO लॉरेंट फ्रीक्स का इस्तीफा, कर्मचारी के साथ अफेयर के कारण नौकरी गई
एफएमसीजी कंपनी नेस्ले ने सोमवार को अपने CEO लॉरेंट फ्रीक्स को उनके साथी कर्मचारी के साथ रोमांटिक संबंध के कारण नौकरी से हटा दिया। कंपनी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि फ्रीक्स ने इस रिश्ते की जानकारी कंपनी को नहीं दी थी, जो कि उनके नियमों का उल्लंघन था। फ्रीक्स को उनकी जगह सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फिलिप नवरातिल को नया CEO नियुक्त किया गया है। कंपनी के चेयरमैन पॉल बल्के ने कहा कि यह फैसला नेस्ले के मूल्यों और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए लिया गया। फ्रीक्स को कंपनी में 40 साल की सेवा के बाद इस्तीफा देना पड़ा।
BRS ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कविता को किया निलंबित
तेलंगाना राष्ट्र समिति (BRS) ने पार्टी की एमएलसी के. कविता को निलंबित कर दिया है। यह फैसला उनके पिता और पार्टी के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने लिया। BRS ने बयान में कहा कि कविता की गतिविधियां पार्टी विरोधी थीं। सोमवार को कविता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि उनके भाई केटी रामा राव भाजपा के साथ गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा, कविता ने अपने चचेरे भाई टी हरीश राव पर भी पार्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। कविता ने 2014 से 2019 तक निजामाबाद से लोकसभा सांसद का पद संभाला था और लंबे समय से पार्टी नेतृत्व में विवाद जारी था।
मौसम पूर्वानुमान (3 सितंबर) : MP में हल्की तो हिमाचल, J&K और पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 3 सितंबर 2025 के लिए मौसम का पूर्वानुमान ( Weather Forecast ) जारी किया है। इसमें भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए उत्तर-पश्चिम भारत समेत कई राज्यों में भारी बारिश का मौसम पूर्वानुमान जताया है। विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित अन्य इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इन राज्यों में गरज-चमक के साथ बौछारों का भी अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून सक्रिय है और देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश जारी रहेगी। खासकर उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 48 घंटे तक बहुत भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में खासतौर पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा, कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मराठा आरक्षण आंदोलन: जरांगे ने भूख हड़ताल खत्म की, कहा- सरकार ने मानी मांगें
मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे ने मंगलवार को अपनी पांच दिवसीय भूख हड़ताल खत्म कर दी। उन्होंने कहा, "हम जीत गए हैं, सरकार ने हमारी मांगें मान ली हैं।" जरांगे ने सरकार से आरक्षण की मांगों पर आदेश जारी करने की अपील की और कहा कि यदि सरकार यह आदेश जारी करती है तो वे रात 9 बजे तक मुंबई छोड़ देंगे। इस बीच, बॉम्बे हाईकोर्ट ने जरांगे को आजाद मैदान पर 3 सितंबर तक रहने की अनुमति दी। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि प्रशासन ने उसके आदेशों को लागू क्यों नहीं किया। मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने जरांगे से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को एक हफ्ते के अंदर मुआवजा और नौकरी देने की घोषणा की।
अमेरिका के पूर्व NSA का दावा: ट्रम्प ने पाकिस्तान से फैमिली बिजनेस के लिए भारत से रिश्ते बिगाड़े
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुलिवन का कहना है कि ट्रम्प ने पाकिस्तान से अपने फैमिली बिजनेस के लाभ के लिए भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों को खराब किया। एक इंटरव्यू में सुलिवन ने बताया कि ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोकने का दावा किया था, लेकिन इसके पीछे उनका निजी फायदा था। उन्होंने कहा कि ट्रम्प पाकिस्तान और सेना प्रमुख आसिम मुनीर को खुश करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि अमेरिका का हमेशा भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखना था। इस फैसले का नुकसान पूरे देश को उठाना पड़ेगा।
अजरबैजान के राष्ट्रपति ने कहा- पाकिस्तान से रिश्तों का बदला ले रहा है भारत
अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत, अजरबैजान की पाकिस्तान से नजदीकी का बदला वैश्विक मंचों पर ले रहा है। अलीयेव का कहना है कि भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में अजरबैजान की सदस्यता को खारिज कर दिया, क्योंकि उनके देश ने पाकिस्तान का समर्थन किया था। मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान के पक्ष में बात की थी। इस पर अलीयेव ने कहा कि भारत का रुख बदलने के बावजूद अजरबैजान पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को प्राथमिकता देता रहेगा।
अफगानिस्तान में भूकंप से 1400 मौतें, तालिबान ने की मदद की अपील
अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1400 हो गई है। मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले रविवार रात 6.0 तीव्रता का भूकंप जलालाबाद में आया था। इस भूकंप में करीब 3250 लोग घायल हुए हैं, और अधिकांश मौतें सोते हुए लोगों के मलबे में दबने से हुई हैं। तालिबान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील की। भारत ने तत्परता दिखाते हुए 1000 टेंट और 15 टन खाद्य सामग्री भेजी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत भविष्य में भी अफगानिस्तान को राहत सामग्री भेजता रहेगा।
पाकिस्तान मंत्री की अजीब सलाह: बाढ़ का पानी नालियों में बहाने के बजाय घरों में जमा करें
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बाढ़ से निपटने के लिए एक अजीब सलाह दी है। उन्होंने लोगों से कहा कि बाढ़ का पानी नालियों में बहाने के बजाय इसे घरों में टबों और बर्तनों में जमा करें। उनके अनुसार, यह पानी आशीर्वाद है और इसे बचाकर रखना चाहिए। यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ से 24 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और हजारों गांव पानी में डूब गए हैं। पाकिस्तान में बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से अब तक 770 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और 4000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। top news | खबरें काम की
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: शिक्षक बनना है तो अब TET पास करना होगा
सुप्रीम कोर्ट ने 1 सितंबर को आदेश दिया कि सभी शिक्षकों को TET पास करना जरूरी होगा। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने यह निर्देश दिया। जिन शिक्षकों की नौकरी में 5 साल से ज्यादा वक्त बचा है, उन्हें TET क्वालिफाई करना होगा। ऐसा न करने पर उन्हें इस्तीफा देना होगा या कंपल्सरी रिटायरमेंट लेना होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर विवादों में, राजस्थान में एफआईआर दर्ज
राजस्थान में बीकानेर के बीछवाल थाने में फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ एक गंभीर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि फिल्म 'लव एंड वॉर' के लिए जोधपुर के एक युवक प्रतीक राज माथुर को लाइन प्रोड्यूसर बनाया गया था। मगर बाद में उसे बिना किसी पेमेंट के बाहर कर दिया गया और साथ ही बीकानेर के एक होटल में उसके साथ बदतमीजी की गई। पहले फिल्म पद्मावत को लेकर राजस्थान में विवादों में आए फिल्म निर्देशक भंसाली एक बार फिर राजस्थान में विवाद में फंस गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ पहुंचा वोट चोरी का मुद्दा, अब दीपक बैज ने किया बम फोड़ने का दावा
देशभर में वोट चोरी को लेकर कांग्रेस लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए है। वोट न्याय यात्रा के जरिए पार्टी बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में इस मुद्दे को उठा चुकी है। अब प्रदेश कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भी चुनावी धांधली का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने वोट चोरी का बम फोड़ने का दावा किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जस्टिस विशाल मिश्रा ने बीजेपी विधायक संजय पाठक को लेकर किया बड़ा खुलासा, केस की सुनवाई से हटे
मध्यप्रदेश के कटनी जिले से बीजेपी विधायक संजय पाठक पर एक गंभीर आरोप सामने आया है, जब हाईकोर्ट के जस्टिस विशाल मिश्रा ने इस मामले को सार्वजनिक किया। जस्टिस मिश्रा ने 1 सितंबर को एक रिट याचिका की सुनवाई से खुद को अलग करते हुए बताया कि संजय पाठक ने उनसे इस केस के सिलसिले में सीधे संपर्क करने की कोशिश की थी। यह मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ था और पाठक के परिवार की कंपनियों पर आरोप थे कि वे बिना अनुमति के खनन कर रहे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मोहन कैबिनेट की बैठक, धार में शुरू होगा PM मित्र पार्क, 4 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार, 02 सितंबर को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में राज्य के विकास के लिए अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में सिंहस्थ महाकुंभ 2028 की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही, इंदौर-उज्जैन मार्ग को फोरलेन बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए प्रमुख निर्णयों की जानकारी दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧