/sootr/media/media_files/2025/09/23/thesootr-top-news-23-september-2025-09-23-20-43-09.jpg)
Photograph: (The Sootr)
राहुल गांधी ने कहा- देश को बेरोजगारी-वोट चोरी से मुक्त करना ही असली देशभक्ति
भारत के प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में बीजेपी सरकार पर हमला किया। उन्होंने बेरोजगारी और वोट चोरी को जोड़ते हुए इसे युवा वर्ग के लिए खतरा बताया। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें युवाओं और पुलिस के बीच झड़पें दिखाईं। इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भारत का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी बैरन आइलैंड में फटा
Top News: अंडमान-निकोबार के बैरन आइलैंड में 8 दिनों के भीतर दो बार हल्के ज्वालामुखी विस्फोट हुए हैं। यह भारत का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी है, जो 13 और 20 सितंबर को फटा। हालांकि, दोनों विस्फोट हल्के थे और आसपास के इलाकों के लिए कोई खतरा उत्पन्न नहीं हुआ। बैरन आइलैंड पोर्ट ब्लेयर से 138 किलोमीटर दूर स्थित है और यह लगभग 3 वर्ग किलोमीटर का निर्जन द्वीप है। यह दक्षिण एशिया का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है, जिसकी ऊंचाई 354 मीटर है और यह अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की पहचान मानी जाती है। ज्वालामुखी की राख और पत्थर अक्सर द्वीप पर फैलते रहते हैं।
कोलकाता में बारिश ने मचाई तबाही, 7 की मौत, गुजरात के नवसारी में 20 गांव अलर्ट पर
कोलकाता और आसपास के इलाकों में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक मूसलधार बारिश हुई। बारिश के कारण बाढ़ आ गई, जिससे सात लोगों की मौत हो गई। कोलकाता में 24 घंटों में 247.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे शहर की सड़कों पर 3 फीट तक पानी भर गया। राहत और बचाव कार्यों के लिए कोलकाता नगर निगम सक्रिय है। जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। सड़कों पर खड़ी गाड़ियां आधी डूब गईं। कई घरों और रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्सों में भी पानी भर गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (24 सितंबर) : मध्य प्रदेश सहित झारखंड और बिहार में तूफान के साथ मध्यम बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 24 सितंबर 2025 का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक विभिन्न राज्यों में मौसम गतिविधियों के संकेत दिए हैं। खासतौर पर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान, कई स्थानों पर वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह की बारिश की स्थिति बन सकती है। मध्यप्रदेश में 24 सितंबर को मौसम सामान्य रहेगा, हालांकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। IMD ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम की स्थिति पर अलर्ट जारी किया है, जिसमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में हल्की बौछारें हो सकती हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP में गोमांस पर 0% जीएसटी लगाने पर भड़के जीतू पटवारी, दी आंदोलन की चेतावनी
मध्यप्रदेश में गोमांस पर 0% GST लगाने पर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल 18 सितंबर को राज्य के वाणिज्यिक कर विभाग ने इस फैसले को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी किया। 22 सितंबर से यह नए जीएसटी दरें लागू हो गई हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस पर विरोध दर्ज किया है। इसे गोमांस के निर्यात को बढ़ावा देने वाला कदम करार दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ट्रम्प की पार्टी के नेता का विवादित बयान: हनुमानजी को बताया झूठा भगवान
Why are we allowing a false statue of a false Hindu God to be here in Texas? We are a CHRISTIAN nation!pic.twitter.com/uAPJegLie0
— Alexander Duncan (@AlexDuncanTX) September 20, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के नेता अलेक्जेंडर डंकन ने भगवान हनुमान की प्रतिमा पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने इसे "झूठे हिंदू भगवान की झूठी मूर्ति" बताया और सवाल उठाया कि टेक्सास में एक ईसाई देश में इसे क्यों लगाने दिया जा रहा है। डंकन के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) और अन्य हिंदू संगठनों ने इसे हिंदू विरोधी और धार्मिक आस्था पर हमला बताया है, साथ ही माफी की मांग की है। अमेरिकी नागरिकों ने भी डंकन के बयान की कड़ी आलोचना की है। हालांकि, डंकन ने इस बयान पर कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी है।
रुपया गिरा : डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 88.49 पर पहुंचा, 2025 में 3.25 रुपए की गिरावट
खबरें काम की : रुपया 23 सितंबर 2025 को डॉलर के मुकाबले अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 88.49 रुपए पर पहुंच गया। यह 88.46 के पुराने रिकॉर्ड को भी पार कर गया। इस गिरावट के कारण कई आर्थिक कारक जिम्मेदार हैं, जिसमें अमेरिकी डॉलर की मजबूती और एशियाई करेंसी की कमजोरी प्रमुख हैं। एशियाई बाजारों में डॉलर की कीमत थोड़ी कम हुई थी, लेकिन इसके बावजूद रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस गिरावट का मुख्य कारण अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाना और H1B वीजा फीस को 1 लाख डॉलर तक बढ़ाना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह और रविशंकर प्रसाद के खिलाफ याचिका, हाई कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ दायर याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई। याचिकाकर्ता अधिवक्ता पूरण चंद्र सेन ने आरोप लगाया कि इन नेताओं ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के जरिए देश की एकता और अखंडता को खतरे में डाला और मुस्लिमों के साथ भेदभाव किया। हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुदेश बंसल ने मामले की सुनवाई पूरी करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
40 करोड़ की डायल-112 गाड़ियां कबाड़ में, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने डीजीपी से मांगा हलफनामा
बिलासपुर हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ पुलिस की डायल-112 सेवा में गाड़ियों (vehicles of Dial 112 ) की खरीदी और उनके उपयोग को लेकर गंभीर रुख अपनाया है। अदालत ने इस मामले को स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका (PIL) में बदल दिया है और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से व्यक्तिगत हलफनामा पेश करने का आदेश दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महाराष्ट्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ता को पहनाई साड़ी
महाराष्ट्र के कल्याण में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ता प्रकाश पागरे को साड़ी पहनने के लिए मजबूर किया। पागरे ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छेड़छाड़ की हुई तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए पागरे को बुलाया और साड़ी पहनाई। इस प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा के कल्याण जिला अध्यक्ष नंदू परब ने किया। कांग्रेस ने भाजपा की इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया। घटना के बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच सड़क पर बहस और विरोध प्रदर्शन हुआ।
सुप्रीम कोर्ट ने एम करुणानिधि की मूर्ति पर तमिलनाडु सरकार को लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को तमिलनाडु सरकार को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि नेताओं का महिमामंडन करने के लिए जनता के पैसों का इस्तेमाल क्यों किया जाए। राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की मूर्ति लगाने के लिए याचिका दायर की थी। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने इस पर अनुमति देने से इंकार करते हुए कहा कि यह सरकारी धन का दुरुपयोग है। अदालत ने राज्य सरकार को याचिका वापस लेने और मद्रास हाईकोर्ट जाने की सलाह दी, जहां पहले ही सार्वजनिक स्थानों पर मूर्तियां लगाने पर रोक लगा दी गई थी। तमिलनाडु सरकार ने तिरुनेलवेली में वल्लियूर डेली वेजिटेबल मार्केट के एंट्री गेट पर करुणानिधि की कांस्य प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था।
आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा, बसपा में जाने की अटकलों पर साधी चुप्पी
समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए और रामपुर स्थित अपने घर पहुंचे। रिहाई के बाद, रास्ते में वे DSP पर नाराज हो गए और पुलिस द्वारा मुसाफिरों को परेशान करने की बात कही। जब उनसे बसपा में जाने के सवाल पर पूछा गया, तो सपा नेता आजम खान ने इसे अटकलें बताते हुए चुप्पी साध ली। हाल ही में उन्हें बीयर बार पर कब्जे से जुड़े एक मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने शत्रु संपत्ति मामले में नई धाराएं जोड़ दी थीं, जिन्हें रामपुर कोर्ट ने खारिज कर दिया। आजम पर कुल 104 केस दर्ज हैं, और वे 100 गाड़ियों के काफिले के साथ रामपुर रवाना हुए।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों न्यूयॉर्क में फंसे, ट्रम्प के काफिले ने रोका रास्ता
😳😳 Macron was stopped by the police in New York. All because of Trump.
— Angelica Shalagina🇺🇦 (@angelshalagina) September 23, 2025
Traffic was blocked due to Trump's motorcade.
Macron called Trump and said, "Imagine, I'm waiting outside right now because everything is blocked because of you." He had to walk to the French embassy. pic.twitter.com/9kGJRXL8R1
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों न्यूयॉर्क में उस वक्त फंस गए, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के काफिले के कारण सड़क बंद कर दी गई। यह घटना यूएन की 80वीं बैठक के दौरान हुई, जब मैक्रों फ्रांसीसी दूतावास जा रहे थे। पुलिस ने ट्रम्प के काफिले के लिए रास्ता रोका, जिससे मैक्रों की कार रुक गई। मैक्रों ने तुरंत ट्रम्प को फोन किया और मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं सड़क पर फंस गया हूं, क्योंकि आपके लिए सब बंद है। जल्दी रास्ता खाली करो!" इंतजार करने की बजाय, मैक्रों पैदल चलने लगे और न्यूयॉर्क की सड़कों पर आधे घंटे तक टहलते रहे। इस दौरान उन्होंने राह चलते लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
इटली में फिलिस्तीन समर्थकों का हिंसक विरोध प्रदर्शन, 60 पुलिसकर्मी घायल
इटली में फिलिस्तीन समर्थक हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन किया, क्योंकि सरकार ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने से इनकार कर दिया। सोमवार से शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मिलान और रोम में सड़कें ब्लॉक कर दी गईं और प्रमुख पोर्ट बंद कर दिए गए। मिलान में 20,000 से अधिक लोग सेंट्रल स्टेशन पर इकट्ठा हुए और रेलवे स्टेशनों में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर स्मोक बम, पत्थर और बोतलें फेंकीं, जिससे 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए। रोम में भी हजारों लोगों ने "फ्री फिलिस्तीन" के नारे लगाए और अमेरिकी झंडा जलाया। विरोध प्रदर्शन देशभर के अन्य प्रमुख शहरों में भी हुए।
फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते पर 76 हत्याओं की जांच शुरू, ICC ने दायर की चार्जशीट
अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते पर मानवता विरोधी अपराधों का आरोप लगाया है। ICC की 15 पन्नों की चार्जशीट के मुताबिक, दुतेर्ते की इजाजत से 76 लोगों की हत्याएं की गईं, जो उनके राष्ट्रपति पद और दावाओ सिटी के मेयर रहते हुए हुईं। इनमें 2013 से 2018 के बीच की गई 19 टारगेटेड हत्याएं और 43 'क्लियरेंस ऑपरेशन्स' शामिल हैं। आरोप है कि दुतेर्ते ने पुलिस को नशे के व्यापारियों और संदिग्धों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई की छूट दी। फिलीपींस में मार्च 2025 में दुतेर्ते को ICC के वारंट पर गिरफ्तार किया गया और वह फिलहाल हेग की हिरासत सेंटर में हैं। फिलीपींस के समर्थक इसे अवैध मानते हैं।
ट्रम्प की गर्भवती महिलाओं को पैरासीटामोल से दूर रहने की सलाह, विशेषज्ञों ने उठाए सवाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गर्भवती महिलाओं को दर्द निवारक दवा टाइलेनॉल (पैरासीटामोल) से बचने की सलाह दी है, क्योंकि उनका मानना है कि इसके सेवन से बच्चों में ऑटिज्म का खतरा बढ़ सकता है। व्हाइट हाउस में सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार ऑटिज्म का इलाज खोज रही है और जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा। हालांकि, विशेषज्ञों ने इस दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऑटिज्म के इलाज के लिए अब तक कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है। ट्रम्प प्रशासन की रिपोर्ट में पैरासीटामोल को लेकर चेतावनी दी गई है और साथ ही ऑटिज्म के इलाज के लिए एक दवा विकसित करने का दावा भी किया गया है, जिसका नेतृत्व अमेरिकी हेल्थ सेक्रेटरी रॉबर्ट एफ. केनेडी जूनियर कर रहे हैं।
चीन में सुपर तूफान रागासा का कहर: हजारों लोग प्रभावित
दक्षिणी चीन में सुपर तूफान रागासा के बढ़ते खतरे के कारण मंगलवार को स्कूल, बिजनेस और फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। मरीन और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, क्योंकि तूफान 230 किमी प्रति घंटा की तेज हवाओं के साथ गुआंगडोंग तट की ओर बढ़ रहा है। हांगकांग में पानी का स्तर 2 मीटर तक बढ़ने की आशंका है, जबकि कुछ इलाकों में यह 4-5 मीटर तक पहुंच सकता है। हांगकांग और मैकाउ में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और शेनझेन एयरपोर्ट सहित कई शहरों में फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। ताइवान में तूफान के कारण छह लोग घायल हुए और 7,000 से अधिक लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए। फिलीपींस में तूफान से तीन लोगों की मौत हो गई और 17,500 से अधिक लोग प्रभावित हुए। प्रशासन ने सुरक्षा के तहत तटीय क्षेत्रों में उपायों को लागू किया है और मछली पकड़ने वाली नौकाओं को समुद्र में जाने से रोका है।