/sootr/media/media_files/2025/07/24/thesootr-top-news-24-july-2025-07-24-22-08-08.jpg)
Photograph: (The Sootr)
रूसी विमान चीन सीमा के पास क्रैश, 49 लोगों की मौत
रूस का एक यात्री विमान मंगलवार को चीन की सीमा के पास क्रैश हो गया, जिसमें सवार 49 लोगों की मौत हो गई है। विमान में 43 यात्री और 6 क्रू मेंबर शामिल थे, जिनमें 5 बच्चे भी थे। यह विमान रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र से उड़ान भर रहा था और खाबरोवस्क से होते हुए टिंडा जा रहा था, लेकिन संपर्क टूटने के बाद विमान रडार से गायब हो गया। कुछ घंटों बाद, बचावकर्मियों ने टिंडा से 16 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर विमान का मलबा पाया। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, यह विमान अंगारा एयरलाइंस का था। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
कंबोडिया-थाईलैंड सीमा पर गोलीबारी, 12 थाई नागरिकों की मौत, F-16 तैनात
कंबोडिया और थाईलैंड के बीच आज सुबह सीमा पर हुई गोलीबारी में कंबोडियाई सैनिकों ने 12 थाई नागरिकों की हत्या कर दी, जबकि 14 अन्य घायल हो गए हैं। जवाब में थाईलैंड ने कंबोडिया के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं, और बॉर्डर पर F-16 लड़ाकू विमान तैनात किए हैं। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर पहले हमला करने का आरोप लगाया है। कंबोडिया का आरोप है कि थाई सैनिकों ने गोलीबारी की, जबकि थाईलैंड ने दावा किया कि कंबोडिया ने पहले ड्रोन और रॉकेट से हमला किया। यह संघर्ष मई में हुई एक और सीमा झड़प के बाद और बढ़ा है, जब एक कंबोडियाई सैनिक की मौत हो गई थी।
ट्रम्प का बड़ा बयान: अमेरिकी कंपनियां भारत से हायरिंग रोकें, अमेरिकियों को नौकरी दें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रमुख अमेरिकी टेक कंपनियों, जैसे गूगल और माइक्रोसॉफ्ट, से भारत से कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगाने की अपील की है। वॉशिंगटन डीसी में आयोजित एक AI समिट के दौरान, ट्रम्प ने कहा कि ये कंपनियां अमेरिकी आज़ादी का फायदा उठाकर चीन में फैक्ट्रियां लगाती हैं और भारत से कर्मचारियों को भर्ती करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी कंपनियों को अपनी प्राथमिकता अमेरिकी नागरिकों को देनी चाहिए और विदेशों से कर्मचारियों को लाकर अपने देश के टैलेंट को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। ट्रम्प ने ग्लोबलिस्ट माइंडसेट पर भी सवाल उठाया और कहा कि यह अमेरिका के हित में नहीं है।
Weather Forecast ( 25 जुलाई ) : उत्तरी भारत में हल्की दक्षिण में तेज बरसात, एमपी में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 25 जुलाई 2025 का मौसम पूर्वानुमान ( weather forecast ) जारी किया है। इस दिन देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम में बदलाव दिखाई देगा। उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना रहेगी। वहीं, दक्षिण भारत में भारी बारिश और तूफान की स्थिति बन सकती है। पश्चिम और पूर्वी भारत में भी मौसम में हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस रिपोर्ट में हम भारत के विभिन्न क्षेत्रों का विस्तृत मौसम पूर्वानुमान देंगे, ताकि आप अपने इलाके में सही मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकें। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं, और अगले चार दिनों तक प्रदेश में कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान भारी जलभराव और बाढ़ की संभावना बनी हुई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरकारी कर्मचारी माता-पिता की देखभाल के लिए अब ले सकते हैं 30 दिन की छुट्टी
केंद्रीय कर्मचारियों को अब अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए 30 दिन की छुट्टी लेने का प्रावधान दिया गया है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में इस फैसले की जानकारी दी और बताया कि सेंट्रल सिविल सर्विसेज (लीव) रूल्स, 1972 के तहत यह छुट्टी अर्जित अवकाश के रूप में उपलब्ध है। इसके अलावा, कर्मचारियों को 20 दिन का अर्ध-वेतन अवकाश, 8 दिन का कैजुअल लीव और दो दिन की प्रतिबंधित छुट्टी मिलती है। इस प्रावधान का उद्देश्य कर्मचारियों को उनके व्यक्तिगत कारणों और परिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में सहारा देना है।
राहुल गांधी का आरोप - कर्नाटक में हजारों बोगस वोटर्स जोड़े गए, EC ने कहा आरोप निराधार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को संसद के बाहर चुनाव आयोग (EC) पर कर्नाटक में धोखाधड़ी का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग ने कर्नाटक में हजारों बोगस वोटर्स को वोटर लिस्ट में जोड़ने का काम किया। उन्होंने दावा किया, "हमारे पास 100% सबूत हैं कि कर्नाटक में एक सीट पर बोगस वोटर्स जोड़े गए हैं और 18 साल से ऊपर के वोटरों को हटाया गया।" वहीं चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि कांग्रेस ने कभी इस मुद्दे पर शिकायत नहीं की। आयोग ने कहा कि कांग्रेस ने 1950 के जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत शिकायत दायर नहीं की, और यह आरोप अब लगाए जा रहे हैं। EC ने राहुल की धमकी भरी भाषा पर भी सवाल उठाए।
एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में आरपीएससी सचिव तलब, भ्रष्टाचार मामले में एसीबी से जवाब मांगा
राजस्थान हाई कोर्ट ने एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) के सचिव को तलब किया है। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने कैलाश चंद शर्मा और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए आरपीएससी सचिव को शुक्रवार को पेश होने का आदेश दिया। इस मामले में अदालत ने आयोग के वकील से एसआई भर्ती से जुड़े रिकॉर्ड और अन्य संबंधित सवालों पर जवाब मांगा। आयोग के वकील मिर्जा फैसल बैग ने अपना पक्ष रखा और कहा कि कुछ सवाल सीधे तौर पर सचिव से जुड़े हुए हैं, जिनका जवाब वही दे सकते हैं। इसके बाद कोर्ट ने एसआई भर्ती पेपर लीक मामले पर सचिव को पेश होने का आदेश दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जवानों को मिली बड़ी सफलता... 2.27 करोड़ के 62 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में एक ही दिन में 4 जिले में 62 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें से 55 नक्सलियों पर कुल 2 करोड़ 27 लाख रुपए का इनाम घोषित है। बीजापुर जिले में सरेंडर किए 25 नक्सलियों में से 23 पर 1 करोड़ 15 लाख का इनाम है। इसमें एक SZCM कैडर का भी नक्सली शामिल है। बस्तर में पहली बार SZCM कैडर के नक्सली ने हथियार डाले हैं। कांकेर में सरेंडर किए 13 नक्सलियों पर 62 लाख और नारायणपुर में सरेंडर किए 8 नक्सलियों पर 33 लाख रुपए का इनाम घोषित है। वहीं दंतेवाड़ा में 16 नक्सलियों में से 5 पर 17 लाख रुपए का इनाम है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से मिलिट्री कंपनी नंबर 1 का कमांडर से लेकर DVCM, PPCM, ACM रैंक के नक्सली हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पैरामेडिकल कॉलेज के 2 सेशन पर रोक जारी, मान्यता देने वाले अधिकारियों की भी देनी होगी जानकारी
जबलपुर हाईकोर्ट में पैरामेडिकल कॉलेजों में मान्यता सहित अन्य अनियमितताओं के खिलाफ लगाई गई याचिका पर गुरुवार, 24 जुलाई को सुनवाई हुई। इसमें पैरामेडिकल कॉलेज ने इस मामले की सुनवाई नर्सिंग कॉलेज से अलग करने की मांग की। जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की डिवीजनल बेंच में हुई इस सुनवाई में पैरामेडिकल कॉलेजों ने निवेदन किया कि सत्र 2023-24 और 2024-25 पर लगी रोक को हटाया जाए, लेकिन हाईकोर्ट ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दक्षिण अफ्रीका के गोंडवाना रिजर्व के अरबपति मालिक की हाथी के हमले में मौत
दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध 5-स्टार गोंडवाना प्राइवेट गेम रिजर्व के मालिक और अरबपति CEO एफसी कॉनराडी की मंगलवार सुबह हाथी के हमले में मौत हो गई। यह हादसा सुबह 8 बजे हुआ, जब कॉनराडी रिजर्व में पर्यटक लॉज के पास हाथियों के एक समूह को हटाने की कोशिश कर रहे थे। एक 6 टन वज़न वाले अफ्रीकी नर हाथी ने उन पर अचानक हमला किया, उन्हें अपने दांतों से घायल किया और बार-बार कुचल दिया। पास में मौजूद रेंजर्स उनकी मदद नहीं कर पाए। गोंडवाना रिजर्व 27,000 एकड़ में फैला हुआ है, जहां शेर, भैंस, गैंडा, तेंदुआ और दक्षिणी अफ्रीका के सबसे बड़े हाथी झुंड रहते हैं। यह घटना पिछले एक साल में दूसरी बार हुई है, जब मार्च 2023 में एक कर्मचारी की भी हाथी के हमले में मौत हो गई थी। कॉनराडी, जो कैलिक्स ग्रुप स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के संचालक थे, अक्सर हाथियों की तस्वीरें लेने जंगलों में जाते थे।
सीरिया के इदलिब शहर में गोला-बारूद डिपो में विस्फोट, 2 की मौत और 71 घायल
सीरिया के उत्तर-पश्चिमी शहर इदलिब में गुरुवार को एक गोला-बारूद डिपो में विस्फोट होने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 71 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह घटना इदलिब के उत्तर में स्थित मरात मिसरिन कस्बे में हुई थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और इमरजेंसी टीम के मुताबिक, कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं और रेस्क्यू कार्य जारी है। फिलहाल विस्फोट की वजह का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने इसे इजराइली एयरस्ट्राइक का परिणाम बताया है। मृतकों और घायलों की संख्या अभी बढ़ सकती है, क्योंकि बचाव कार्य जारी है और मलबे के नीचे फंसे लोग निकालने की कोशिश की जा रही है।
PM मोदी की ब्रिटिश पीएम से अपील, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की। मोदी ने कहा कि लोकतंत्र की आज़ादी का गलत इस्तेमाल कर आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने वालों को जिम्मेदार ठहराना बेहद जरूरी है। पीएम मोदी ने ब्रिटेन से भारत के आर्थिक अपराधियों को प्रत्यर्पित करने में सहयोग की भी बात की। इसके अलावा, मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कोई भी दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए।
यूक्रेन में राष्ट्रपति जेलेंस्की के खिलाफ सड़कों पर उतरे नागरिक, नया कानून विवादों में
यूक्रेन में राष्ट्रपति जेलेंस्की के खिलाफ विरोध तेज हो गया है, जब संसद ने एक नया कानून पास किया है, जिसमें भ्रष्टाचार विरोधी संस्थाओं की आज़ादी पर रोक लगाई गई है। इस कानून के तहत, नेशनल एंटी-करप्शन ब्यूरो ऑफ यूक्रेन (NABU) और स्पेशलाइज्ड एंटी-करप्शन प्रोसिक्यूटर ऑफिस (SAPO) पर निगरानी बढ़ाई जाएगी, जिससे आलोचक मानते हैं कि यह संस्थाओं की स्वतंत्रता पर हमला है। इसके अलावा, नए कानून के तहत राष्ट्रपति जेलेंस्की द्वारा नियुक्त अटॉर्नी जनरल को जांच प्रक्रिया का नियंत्रण सौंपा गया है। इस फैसले को लेकर यूक्रेन के नागरिक और सैनिक सड़कों पर उतर आए हैं, यह दावा करते हुए कि यह कदम पारदर्शिता और लोकतंत्र के खिलाफ है।
इंडिया ब्लॉक का संसद में बिहार SIR पर विरोध प्रदर्शन, BJP ने किया पलटवार
इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने गुरुवार को संसद में बिहार के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने एक पोस्टर पकड़ा, जिस पर लिखा था "SIR लोकतंत् र पर वार", लेकिन पोस्टर में 'लोकतंत्र' शब्द गलत तरीके से लिखा था। इस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तंज कसा और ट्वीट करते हुए कहा, "जिन्हें लोकतंत्र लिखना तक नहीं आता, वे लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने निकले हैं।" BJP ने यह पोस्ट अपने X हैंडल पर साझा किया, जिसमें विपक्षी सांसदों की गलती का मजाक उड़ाया गया। यह घटना भारतीय राजनीति में एक हलचल का कारण बनी और एक नई बहस का माहौल बना दिया।
सावरकर मानहानि मामला: राहुल गांधी को नासिक कोर्ट से मिली जमानत
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हिंदुत्व विचारक वी. डी. सावरकर पर की गई टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में गुरुवार को महाराष्ट्र के नासिक की एक अदालत से जमानत मिल गई। राहुल गांधी ने अदालत में खुद को निर्दोष बताया। यह मामला महाराष्ट्र के अकोला जिले में 17 नवंबर, 2022 को 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी द्वारा एक रैली में की गई टिप्पणी से संबंधित है। उस समय उन्होंने मीडिया के सामने एक चिट्ठी दिखाते हुए कहा था कि सावरकर ने यह चिट्ठी अंग्रेजों को लिखी थी, जिसमें उन्होंने खुद को अंग्रेजों का नौकर बने रहने और डरकर माफी मांगने की बात कही थी। राहुल गांधी ने दावा किया था कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल ने ऐसा नहीं किया, और इसलिए वे सालों तक जेल में रहे, जबकि सावरकर ने डर के कारण अंग्रेजों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और हिंदुस्तान के गांधी व पटेल को धोखा दिया। नासिक निवासी देवेंद्र भुटाडा ने राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान) के तहत मानहानि का मुकदमा दायर किया था। याचिका में भुटाडा ने कहा था कि गांधी की टिप्पणियों से सावरकर के प्रति उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। आज की सुनवाई में कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
top news | mp news hindi | खबरें काम की | काम की खबरें | भाजपा | वीर सावरकर