/sootr/media/media_files/2025/11/25/thesootr-top-news-25-november-2025-11-25-21-11-27.jpg)
अयोध्या राम मंदिर में PM मोदी ने फहराई धर्मध्वजा, बोले- मानसिक गुलामी से अब मुक्ति का लक्ष्य
top news:अयोध्या का दिव्य राम मंदिर आज पूरा हो चुका है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूरे 673 दिनों के बाद यह शुभ घड़ी आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मिलकर ये ऐतिहासिक ध्वजारोहण किया है। सुबह ठीक 11 बजकर 50 मिनट पर, अभिजीत मुहूर्त के पवित्र समय में यह कार्य संपन्न हुआ। बटन दबाते ही 161 फीट ऊंचे शिखर पर 2 किलो की भव्य केसरिया धर्मध्वजा शान से फहरने लगी। इस दृश्य को देखकर पीएम मोदी की आंखें भावुक हो गईं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान में 10 नागरिकों की मौत, तालिबान ने दी मुंहतोड़ जवाब की धमकी
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/25/comp-1-2025-11-25t162654164_1764068137-964540.gif)
पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान के तीन प्रांतों पर एयरस्ट्राइक की। हमले में 9 बच्चों और 1 महिला की मौत हुई। तालिबान ने इसे हमले का कड़ा विरोध किया। उन्होंने पाकिस्तानी हमलों को इस्तांबुल सीजफायर करार का उल्लंघन बताया। पाकिस्तान के हमले में अफगान नागरिक भी घायल हुए। तालिबान ने हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की धमकी दी।
मौसम पूर्वानुमान (26 नवंबर) : मध्यप्रदेश सहित उत्तर-पश्चिमी भारत में शीतलहर की चेतावनी
खबरें काम की : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 26 नवंबर के लिए देशभर में मौसम पूर्वानुमान (weather forecast ) जारी किया है। इस दिन उत्तर भारत में ठंडी हवाओं और शीतलहर का असर रहेगा, जबकि पश्चिमी और दक्षिणी भारत में भारी बारिश और आंधी की संभावना है। कई राज्यों में मौसम अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा, IMD ने तटीय क्षेत्रों में जलभराव और आंधी के कारण दुर्घटनाओं की आशंका जताई है। सभी नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। मौसम विभाग की तकनीकी जानकारी के अनुसार, यह मौसम स्थिति आने वाले दिनों में प्रभावित करेगी। मध्यप्रदेश में 26 नवंबर को मौसम ठंडा और शुष्क रहेगा। हालांकि, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में सामान्य तापमान रहेगा, लेकिन रात को ठंड बढ़ सकती है। विशेषकर ग्वालियर और उज्जैन में ठंडी हवा के कारण रात का तापमान 10-12 डिग्री तक गिर सकता है। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में हल्का कोल्ड वेव आ सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अमेरिकी ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर की सलाह, फ्लाइट में पजामा-चप्पल पहनना बंद करें
अमेरिका के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर शॉन डफी ने फ्लाइट में पजामा और चप्पल पहनने पर रोक लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट को ड्रॉइंग रूम समझने की जरूरत नहीं है। डफी के अनुसार, हवाई यात्रियों की सभ्यता में गिरावट आई है। वे चाहते हैं कि लोग एयरपोर्ट पर जींस और शर्ट पहनकर आएं। उन्होंने यात्रियों से फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट के साथ बेहतर व्यवहार की भी अपील की। हालिया आंकड़ों के अनुसार, 2019 के बाद फ्लाइट में बदतमीजी और झगड़े के मामले 400% बढ़े हैं।
नारायणपुर में 28 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण; 19 महिलाएं भी शामिल, 89 लाख का था इनाम
छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी मोर्चे पर सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर जिले में 28 सक्रिय नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 19 महिला नक्सली भी शामिल हैं। IG सुंदरराज पी, एसपी रॉबिन्सन गुड़िया और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के सामने सभी नक्सलियों ने औपचारिक रूप से हथियार डाल दिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPESB ग्रुप 4 रिजल्ट 2025 जारी: अपना स्कोर कार्ड देखने के लिए देखें ये लिंक
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने 25 नवंबर 2025 को ग्रुप 4 रिजल्ट जारी किया है। यह परीक्षा 7 से 9 मई 2025 के बीच आयोजित की गई थी। रिजल्ट और स्कोरकार्ड अब MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर उपलब्ध हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 966 पदों पर चयन किया जाएगा। इनमें असिस्टेंट ग्रेड III, स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, और अन्य क्लर्क पद शामिल हैं। उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। यह रिजल्ट उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए पात्रता दिखाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अंता उपचुनाव में करारी हार के बाद भाजपा को लगा तगड़ा झटका, सरकार-संगठन अब लगाएंगे जनता दरबार
हाल ही में हुए राजस्थान के अंता उपचुनाव के परिणाम ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है। करारी हार के इस नतीजे को पार्टी ने एक चेतावनी के रूप में लिया है, जिसके बाद भाजपा सरकार और संगठन ने आगामी पंचायत-निकाय चुनावों की तैयारी तेज कर दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट ने क्रिश्चियन आर्मी अफसर को किया बर्खास्त, गुरुद्वारे में जाने से किया था मना
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में क्रिश्चियन आर्मी अफसर सैमुअल कमलेसन की बर्खास्तगी का समर्थन किया। अफसर ने धार्मिक कारणों से गुरुद्वारे जाने से मना कर दिया था। इसके बाद सेना ने उन्हें सेवा से हटा दिया था। यह मामला सेना में अनुशासन और धार्मिक विविधता के बीच संतुलन को लेकर उठे सवाल खड़े करता है। सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले में कहा कि सेना में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है। साथ ही सैनिकों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना भी आवश्यक है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कर्नाटक में सीएम बदलाव की अटकलें: शिवकुमार ने इसे कहा सीक्रेट डील
कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलाव को लेकर मंगलवार को कांग्रेस नेताओं के बयान आए। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इसे "सीक्रेट डील" बताया और सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहने की बात की। वहीं, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पार्टी हाईकमान को अंतिम फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हाईकमान सीएम बदलाव का निर्णय लेता है, तो वे उसे स्वीकार करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नेतृत्व बदलाव पर सार्वजनिक मंच पर चर्चा नहीं की जा सकती। राहुल गांधी से मुलाकात के सवाल पर खड़गे ने स्पष्ट किया कि ऐसी मुलाकातों पर पार्टी ही निर्णय लेती है।
ममता ने चुनाव आयोग को बताया बीजेपी आयोग, कहा- चुनौती दी तो नींव हिला दूंगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा, बल्कि यह बीजेपी का आयोग बन चुका है। ममता बनर्जी ने ये बयान बोनगांव में आयोजित एंटी-SIR रैली में दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बीजेपी ने बंगाल में चुनौती दी, तो वे पूरे देश में बीजेपी की नींव हिला देंगी। ममता ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर भी बयान दिया और कहा कि मतुआ-बहुल क्षेत्रों के लोग अगर खुद को विदेशी घोषित करते हैं, तो उन्हें वोटर लिस्ट से हटा दिया जाएगा।
महाराष्ट्र के 57 स्थानीय निकायों में 50% से ज्यादा रिजर्वेशन, रिजल्ट सुप्रीम कोर्ट पर निर्भर
महाराष्ट्र के 57 स्थानीय निकायों में 50% से अधिक रिजर्वेशन की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अहम होगा। कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि इन निकायों के चुनाव परिणाम अस्थायी रहेंगे। 2021 से चल रही इस सुनवाई में ट्रिपल टेस्ट के आधार पर OBC कोटा पर विचार किया जा रहा है। राज्य ने रिजर्वेशन सीमा उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग से समय मांगा है। अगले फैसले में यदि रिजर्वेशन को गलत ठहराया गया, तो चुनाव रद्द हो सकते हैं। मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।
खालिस्तानी आतंकियों ने कनाडा में किया तिरंगे का अपमान, PM को मारने के नारे लगाए
कनाडा के ओटावा में रविवार को खालिस्तान जनमत संग्रह के दौरान खालिस्तानी आतंकियों ने तिरंगे का अपमान किया। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री और अधिकारियों को मारने के नारे लगाए। यह गैर-कानूनी वोटिंग ‘खालिस्तान रेफरेंडम’ के नाम से आयोजित की गई थी। इसमें एक सवाल पूछा गया, “क्या पंजाब को भारत से अलग किया जाए?” आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने इसका आयोजन किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 53,000 से ज्यादा खालिस्तान समर्थक इसमें शामिल हुए। लोग बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ थे, जिन्होंने खालिस्तान झंडे लहराए।
ट्रम्प का जेनिसिस मिशन: AI के जरिए अमेरिका में रिसर्च और इन्वेंशन को तेज करने का बड़ा कदम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक नया कार्यकारी आदेश जारी कर "जेनिसिस मिशन" शुरू किया है। यह मिशन AI का इस्तेमाल कर साइंटिफिक रिसर्च को तेज करने का है। मिशन के तहत, अमेरिका के सरकारी वैज्ञानिक डेटा, नेशनल लैब्स और प्राइवेट कंपनियों को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जाएगा। ट्रम्प ने इसे अपोलो मून मिशन जितना बड़ा बताया। इसमें AI की मदद से नई दवाइयां, ऊर्जा, चिप्स और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी खोजों को तेज किया जाएगा। अमेरिका का उद्देश्य चीन जैसे देशों से आगे निकलकर विज्ञान, अर्थव्यवस्था और रक्षा में नंबर-1 बनना है।
भारत में बचे 5800 मेनाशे यहूदियों को इजराइल ले जाएगा, अगले 5 साल में बसाएगा
इजराइल ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में बसे 5800 मेनाशे यहूदियों को इजराइल में बसाने का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत, अगले 5 साल में ये लोग इजराइल पहुंचेंगे। ज्यूइश एजेंसी के मुताबिक, 2026 तक 1200 लोगों को इजराइल में बसाने की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। 2005 में, इजराइल के धार्मिक गुरु श्लोमो अमार ने इस समुदाय को इजराइली मूल के लोगों की मान्यता दी थी। वर्तमान में करीब 2500 मेनाशे यहूदी इजराइल में रह रहे हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us