/sootr/media/media_files/2025/06/30/thesootr-top-news-30-june-2025-06-30-22-32-38.jpg)
Photograph: (The Sootr)
तेलंगाना के केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 12 मजदूरों की मौत, 34 जख्मी
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिससे 12 मजदूरों की मौत हो गई और 34 लोग जख्मी हो गए। यह हादसा पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज की रिएक्टर यूनिट में सुबह 8:15 से 9:30 बजे के बीच हुआ। राज्य के श्रम मंत्री जी विवेक वेंकटस्वामी ने कहा कि अब तक 4 शव बरामद किए गए हैं और उम्मीद है कि अब और मौतें नहीं होंगी। घटना के वक्त फैक्ट्री में 150 लोग मौजूद थे। ब्लास्ट के कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन रिएक्टर में तेजी से केमिकल रिएक्शन होने के कारण विस्फोट की संभावना जताई जा रही है। पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया और राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिवार को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की सहायता देने की घोषणा की।
तेलंगाना BJP विधायक टी राजा का इस्तीफा, रामचंद्र राव को अध्यक्ष बनाने पर जताई नाराजगी
तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने सोमवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। गोशामहल विधायक ने पूर्व एमएलसी रामचंद्र राव को तेलंगाना भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खबर पर नाराजगी जताते हुए भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को अपना इस्तीफा भेजा और कहा कि यह फैसले लाखों कार्यकर्ताओं के लिए एक सदमे जैसा है। टी राजा ने केंद्री नेतृत्व से अपील की कि वे अपने फैसले पर पुनः विचार करें। रामचंद्र राव ने भाजपा अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन भरा है और एक जुलाई को उनके अध्यक्ष बनने की संभावना जताई जा रही है। 2022 में टी राजा को पार्टी से निलंबित किया गया था, जो अक्टूबर 2023 में वापस लिया गया था।
भारत की सैन्य ताकत बढ़ेगी, 4 साल में 52 डिफेंस सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे
भारत अपनी सैन्य ताकत को अंतरिक्ष में और मजबूत करने की तैयारी कर रहा है। अगले चार साल में 2029 तक 52 स्पेशल डिफेंस सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे, जो पाकिस्तान और चीन बॉर्डर पर लगातार निगरानी रखेंगे। ये सैटेलाइट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस होंगे और 36,000 किमी की ऊंचाई पर आपस में कनेक्ट होकर डेटा और सिग्नल भेजने में सक्षम होंगे। इस परियोजना के तहत 'स्पेस-बेस्ड सर्विलांस फेज-3' (SBS-3) योजना बनाई गई है, जिसका बजट ₹26,968 करोड़ है। इस योजना को अक्टूबर 2024 में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी ने मंजूरी दी थी। यह पूरा अभियान रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी के तहत संचालित होगा।
एक हजार करोड़ कमीशन के आरोप में PHE मंत्री संपतिया उईके के खिलाफ जांच के आदेश
मध्य प्रदेश में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग खुद अपनी मंत्री के खिलाफ जांच कर रहा है। पीएचई मंत्री संपतिया उईके (Sampatiya Uike) पर 1000 करोड़ रुपए के कथित कमीशन लेने के आरोप हैं। ये जांच प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत और केंद्र सरकार के निर्देश पर शुरू हुई है। पूर्व विधायक किशोर समरीते ने यह शिकायत 12 अप्रैल 2025 को की थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी भाजपा को मिलेगा नया अध्यक्ष, 2 जुलाई को नतीजे आएंगे
मध्यप्रदेश भाजपा को दो दिन में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी किया है। निर्वाचन अधिकारी विवेक सेजवलकर ने सोमवार को चुनाव की अधिसूचना जारी की। नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को 4.30 से 6.30 बजे तक होगी, इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। 2 जुलाई को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक मतदान होगा, फिर दोपहर 2 बजे से मतगणना और परिणाम घोषित किए जाएंगे। भाजपा के 379 मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे, जिनमें 4 सांसद और 17 विधायक शामिल हैं, जैसे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और अन्य प्रमुख नेता। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कोलकाता गैंगरेप की CBI जांच की मांग, हफ्ते के अंत में सुनवाई संभव
कोलकाता गैंगरेप के मामले में CBI जांच की मांग को लेकर सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई। याचिका में CBI को मामले की प्राइमरी जांच करके रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है, क्योंकि मुख्य आरोपी का राज्य की सत्ताधारी पार्टी TMC से संबंध है। इसके अलावा, याचिका में पीड़िता को मुआवजा देने और सरकारी शिक्षा संस्थानों में लड़कियों की सुरक्षा के लिए सिविल वॉलंटियर की तैनाती की भी मांग की गई है। इस मामले में पहले भी कुछ याचिकाएं दायर की गई थीं, जिनमें कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई थी। साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 25 जून को गैंगरेप की घटना हुई थी, जिसमें पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा और अन्य आरोपी शामिल थे। 9 सदस्यीय SIT द्वारा जांच की जा रही है।
हिमाचल में लैंडस्लाइड के कारण टनल में फंसी गाड़ियां, बिहार में बिजली गिरने से 5 की मौत
हिमाचल प्रदेश में रविवार से लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेशभर में तबाही मचाई है। लैंडस्लाइड के कारण 285 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। मानसून के बाद से अब तक 39 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिनमें से 3 मौतें पिछले 24 घंटों में हुई हैं। सोमवार को मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर थलौट की भुभु जोत टनल में लैंडस्लाइड के कारण कई गाड़ियां 5 घंटे तक फंसी रहीं। मौसम विभाग ने हिमाचल के 4 जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं, बिहार के भोजपुर, बक्सर और नालंदा में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। इमामगंज में जलप्रलय के कारण 6 लड़कियां तेज बहाव में बह गईं, लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश का अलर्ट जारी है।
अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, पहला जत्था 2 जुलाई को रवाना
अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है और इसके लिए सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो गई हैं। अब तक करीब 3.5 लाख श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। जिन श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है, उनके लिए जम्मू में सोमवार से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। तीन नए रजिस्ट्रेशन सेंटर – वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा – आज से शुरू हो जाएंगे, जहां प्रतिदिन 2,000 श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया जाएगा। अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था 2 जुलाई को जम्मू के भगवतीनगर बेस कैंप से रवाना होगा। यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक पहलगाम और बालटाल रूट से होगी। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित हो सके।
चीन ने भारत से सीमा विवाद पर बातचीत की इच्छा जताई, कहा- समाधान में समय लगेगा
चीन ने सोमवार को भारत के साथ सीमा निर्धारण (डिलिमिटेशन) पर बातचीत करने की इच्छा जताई। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के साथ सीमा विवाद जटिल है और इसे हल होने में समय लगेगा। मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के समाधान के लिए स्पेशल प्रतिनिधि वार्ता प्रणाली और डिप्लोमेटिक और मिलिट्री कम्युनिकेशन सिस्टम मौजूद है। चीन भारत के साथ सीमा निर्धारण जैसे मुद्दों पर बातचीत जारी रखने के लिए तैयार है, ताकि सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनी रहे। दोनों देशों के बीच 2020 में गलवान झड़प के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया था, लेकिन अब चीन क्रॉस बॉर्डर सहयोग को बढ़ावा देने की इच्छा जताता है।
ममदानी के हाथ से खाने पर विवाद, अमेरिकी सांसद ने दिया विवादित बयान- अपने पिछड़े देश जाओ
न्यूयॉर्क मेयर पद के उम्मीदवार भारतीय मूल के जोहरान ममदानी का हाथ से खाना खाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर अमेरिकी रिपब्लिकन सांसद ब्रैंडन गिल ने आपत्ति जताई और कहा कि "अमेरिका में सभ्य लोग इस तरह से खाना नहीं खाते हैं। अगर आप पश्चिमी तौर-तरीके नहीं अपना सकते, तो अपने पिछड़े देश वापस चले जाइए।" ममदानी वीडियो में फिलिस्तीनी मुद्दे पर बात कर रहे थे और उन्होंने कहा कि जब आप किसी थर्ड वर्ल्ड में पले-बढ़े होते हैं, तो आप फिलिस्तीनी संघर्ष को बेहतर तरीके से समझते हैं। इस बयान ने सोशल मीडिया पर विवाद उत्पन्न कर दिया है, जबकि ममदानी के समर्थक उनका बचाव कर रहे हैं।
कनाडा ने अमेरिकी कंपनियों पर टैक्स लगाने का फैसला वापस लिया, ट्रम्प से फिर होगी ट्रेड मीटिंग
कनाडा ने अमेरिकी कंपनियों पर डिजिटल सर्विस टैक्स (DST) लगाने का अपना निर्णय वापस ले लिया है, जो 30 जून से लागू होने वाला था। इस फैसले के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि वह और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अब व्यापार वार्ता को फिर से शुरू करने पर सहमत हो गए हैं। कनाडाई वित्त मंत्रालय के अनुसार, 21 जुलाई तक व्यापार समझौते पर नई बातचीत शुरू हो सकती है। ट्रम्प ने 27 जून को कनाडा को चेतावनी दी थी कि अगर उसने अमेरिकी कंपनियों पर टैक्स लगाया, तो वह कनाडा पर नया टैरिफ लगा देंगे। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा था कि वे कनाडा को अगले 7 दिनों में यह बताएंगे कि उसे अमेरिका के साथ व्यापार करने के लिए कितना टैरिफ देना होगा।
सर्बिया में राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग, हजारों लोगों ने सड़कें जाम कीं
सर्बिया में राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक के इस्तीफे और तत्काल चुनावों की मांग को लेकर प्रदर्शन फिर से उग्र हो गए हैं। रविवार रात से लेकर आज सुबह तक, हजारों प्रदर्शनकारियों ने राजधानी बेलग्रेड और अन्य शहरों में सड़कें ब्लॉक कीं। प्रदर्शनकारियों ने बेलग्रेड में लोहे की बाड़ और कचरे के कंटेनर से सड़कों को बंद कर दिया, और सावा नदी पर बने पुल पर भी वाहनों की आवाजाही रोक दी। नोवी सैड में प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ पार्टी के ऑफिस पर अंडे फेंके। शनिवार रात बेलग्रेड में लगभग 1 लाख 40 हजार लोग सड़कों पर थे, जहां पुलिस ने आंसू गैस और साउंड बमों का इस्तेमाल किया और कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शन 2024 में नोवी सैड रेलवे स्टेशन के शेड गिरने से 16 लोगों की मौत के बाद से जारी है, और लोगों का आरोप है कि हादसा भ्रष्टाचार के कारण हुआ।
सीएम मोहन यादव ने कर दी बड़ी घोषणा, भाई दूज से लाड़ली बहना को मिलेंगे 1500 रुपए
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सोमवार को खंडवा में लाड़ली बहनों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा लाड़ली बहना को दिवाली से 1500 रुपए मिलेंगे। 15 सौ रुपए उनको भाई दूज से दिए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने स्कूल में छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले स्कूल ड्रेस को लेकर भी ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि अब ड्रेस के पैसे छात्र-छात्राओं के खातों में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में कवासी लखमा की भूमिका उजागर, चार्जशीट पेश
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने विशेष कोर्ट में 1100 पन्नों की चौथी पूरक चार्जशीट दाखिल की। इस चार्जशीट में 66 पेज की समरी के साथ घोटाले का विस्तृत ब्योरा और लखमा की अहम भूमिका का उल्लेख है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
top news | top news today | breaking news | खबरें काम की | राजस्थान