/sootr/media/media_files/2025/11/07/thesootr-top-news-7-november-2025-11-07-21-02-41.jpg)
Photograph: (The Sootr)
बिहार चुनावः पीएम मोदी बोले- बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए
top news : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में 65% मतदान हुआ है। अब दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। इस दौरान, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने अपनी-अपनी रैलियों में जमकर बयानबाजी किए हैं। औरंगाबाद में पीएम मोदी ने बिहार को ‘कट्टा सरकार’ और कुशासन वाली सरकार से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि NDA ने ही राज्य को जंगलराज से बाहर निकाला। वहीं, भागलपुर में राहुल गांधी ने भाजपा पर तंज कसते हुए अमित शाह के बेटे को क्रिकेट में नाकाम बताया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर 700 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट, यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
खबरें काम कीः दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 700 से अधिक फ्लाइट्स लेट हो गई हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी से एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम प्रभावित हुआ। इस कारण 700 से अधिक फ्लाइट्स में देरी हो रही है। ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम में खराबी के कारण फ्लाइट प्लान मैन्युअल रूप से तैयार किए जा रहे हैं। इससे पार्किंग की समस्या भी बढ़ गई है। एयरलाइंस कंपनियों जैसे इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर ने यात्रियों से फ्लाइट स्टेटस अपडेट चेक करने की अपील की है। एयरपोर्ट प्रशासन स्थिति सुधारने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट का आदेश- स्कूल, अस्पताल से आवारा कुत्ते हटाएं
लगातार बढ़ते डॉग बाइट (कुत्ते के काटने) के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर चिंता जताई है। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि स्थिति अब “अलार्मिंग” स्तर पर पहुंच चुकी है। तत्काल सख्त कदम उठाने की जरूरत है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि स्कूल, अस्पताल, बस स्टैंड, खेल परिसर और अन्य सार्वजनिक स्थानों से आवारा कुत्तों को हटाया जाए। ताकि आम नागरिक, विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग सुरक्षित रह सकें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली में तापमान में गिरावट, सर्दी ने दी दस्तक
इस हफ्ते, पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी राज्यों में सर्दी ने तेजी से दस्तक दी। राजस्थान के तीन शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। फतेहपुर में तापमान 7.5 डिग्री दर्ज हुआ। मध्यप्रदेश में भी तापमान गिरकर 11 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि दिल्ली में इस सर्दी सीजन की सबसे ठंडी रात रही। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री था, जो इस साल का सबसे कम तापमान था। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिन में तापमान और गिर सकता है, जिससे कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अगले साल भारत आ सकते हैं ट्रम्प, बोले- पीएम मोदी अच्छे इंसान
#WATCH | Washington DC | US President Donald Trump says, "Of the 8 wars I ended, 5-6 were because of tariffs... If you look at India and Pakistan, they started to fight, they were 2 nuclear nations... 8 planes were shot down... And I said, 'Listen, if you guys are going to fight,… pic.twitter.com/UH3BB5XgD0
— ANI (@ANI) November 6, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वे अगले साल भारत का दौरा कर सकते हैं। ट्रम्प ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया है और उनकी बातचीत अच्छी चल रही है। उन्होंने मोदी को अपना दोस्त और अच्छे इंसान के रूप में पुकारा। ट्रम्प ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों पर चर्चा आगे बढ़ रही है। इसके अलावा, ट्रम्प ने रूस से तेल खरीदने की मात्रा को घटा दिया है। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत दौरे के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
तय सीमा से अधिक स्पीड पर गाड़ी चलाई तो होगी एफआईआर, ड्राइविंग लाइसेंस भी किया जाएगा रद्द
राजस्थान में जयपुर में सीकर हाईवे पर लोहा मंडी में शराब पीकर गाड़ी चलावे वाले डंपर चालक की गलती से 14 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद जयपुर पुलिस भी एक्शन मोड पर है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के अलावा तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ रहे चालकों को नोटिस भेजे हैं, तो तेज स्पीड से वाहन चलाकर मानव जीवन खतरे में डालने वाले तीन वाहन चालकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है। यह पहली बार है, जब स्पीड से गाड़ी चलाने वालों पर चालान के बजाय एफआईआर दर्ज की गई है। तीनों गाड़ियां एक सौ की स्पीड से अधिक चल रही थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती: 5 हजार से ज्यादा पदों के लिए ट्रेड टेस्ट शेड्यूल जारी, 17 नवंबर से होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ में लंबे इंतजार के बाद अब पुलिस आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग में रिक्त 5967 पदों के लिए यह भर्ती चलाई जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने ट्रेड टेस्ट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है, जो 17 से 19 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। रायपुर, धमतरी, दुर्ग, खैरागढ़, बिलासपुर, रायगढ़, अम्बिकापुर और कोन्डागांव। इन केंद्रों में उम्मीदवारों को निर्धारित तारीख और समय पर पहुंचना होगा। पुलिस विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और जरूरी दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
TMC सांसद के खाते से 56 लाख रुपए उड़ाए, नकली आधार-पैन कार्ड से धोखाधड़ी
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के बंद पड़े बैंक अकाउंट से ₹56 लाख की रकम उड़ा ली गई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि जालसाज ने सांसद के फर्जी आधार और पैन कार्ड से मोबाइल नंबर बदलकर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ट्रांजैक्शन किए। 28 अक्टूबर को की गई इस धोखाधड़ी में स्कैमर ने बैंक की KYC डिटेल्स अपडेट करने के बाद अकाउंट से बड़ी रकम निकाली।
महाराष्ट्र में वंदे मातरम् पर विवाद, अबू आजमी बोले- वंदे मातरम नहीं गा सकते
महाराष्ट्र में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर चल रहे सरकारी कार्यक्रमों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम का निमंत्रण ठुकरा दिया। साटम ने उन्हें वंदे मातरम के सामूहिक गायन कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भेजा था। आजमी ने कहा कि जैसे वह नमाज नहीं पढ़ सकते, वैसे ही वह वंदे मातरम नहीं गा सकते। महाराष्ट्र सरकार वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक सप्ताहभर का उत्सव मना रही है, जिसके तहत राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
गाजा की सुरंग में फंसे 200 हमास लड़ाके, इजराइली सेना ने रास्ता बंद किया
/sootr/media/post_attachments/c5744380-a97.jpg)
गाजा के राफा बॉर्डर के पास करीब 200 हमास लड़ाके सुरंग में फंसे हुए हैं और इजराइली सेना ने उनका बाहर निकलने का रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया है। ये लड़ाके मार्च 2025 से सुरंगों में छिपे हुए हैं, जो इजराइल के नियंत्रण में स्थित हैं। इजराइली अधिकारियों के मुताबिक, अगर ये लड़ाके पीछे हटने की कोशिश करते हैं तो उन्हें इजराइली सैनिकों द्वारा पकड़ा जाएगा। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इन लड़ाकों को सुरक्षित निकलने की अनुमति नहीं देने का आदेश दिया है, और इजराइली सेना ने भी साफ कर दिया है कि हमास से कोई समझौता नहीं होगा।
भारत से आई कॉल ने शेख हसीना की जान बचाई, किताब में हुआ खुलासा
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की जान एक फोन कॉल ने बचाई थी। यह कॉल भारत से आया था और अगर वह कॉल 20 मिनट देर होती, तो हसीना प्रधानमंत्री निवास ‘गनभवन’ में मारी जातीं। यह खुलासा दीप हल्दर, जयदीप मजूमदार और साहिदुल हसन खोकोन की किताब ‘इंशाल्लाह बांग्लादेश: द स्टोरी ऑफ एन अनफिनिश्ड रेवोल्यूशन’ में हुआ है। किताब के अनुसार, हसीना को 5 अगस्त 2024 को दोपहर 1:30 बजे कॉल करने वाले भारतीय अधिकारी ने तत्काल गनभवन छोड़ने की चेतावनी दी थी। इससे पहले, हसीना देश छोड़ने को तैयार नहीं थीं, लेकिन इस कॉल ने उनकी जान बचाई।
अमेरिका में शटडाउन के कारण 700 उड़ानें कैंसिल, 40 एयरपोर्ट्स पर उड़ानें बंद
/sootr/media/post_attachments/14d61b49-955.webp)
अमेरिका में शटडाउन के कारण हवाई यात्रा पर बड़ा असर पड़ा है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने 40 प्रमुख एयरपोर्ट्स पर उड़ानें घटाने का ऐलान किया है। इसके तहत न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन डीसी के बड़े एयरपोर्ट्स भी शामिल हैं। शुक्रवार से यह कटौती लागू हो गई है। अब तक 700 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिनमें प्रमुख और रीजनल उड़ानें शामिल हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी। इस कदम का कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की कमी है, जो एक महीने से बिना वेतन के काम कर रहे हैं। इस शटडाउन से थैंक्स गिविंग वीक में यात्रा करने वालों की चिंता बढ़ गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us