/sootr/media/media_files/2025/04/11/MpCYoRpBcMIKfvCThH0h.jpg)
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की 18 दिन की NIA कस्टडी मंजूर
26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख आरोपियों में से एक तहव्वुर हुसैन राणा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में भेज दिया गया है। पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले की सुनवाई देर रात तक चली, जिसके बाद विशेष एनआईए न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने रात लगभग 2 बजे फैसला सुनाया। एनआईए ने तहव्वुर राणा की 20 दिन की कस्टडी की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे 18 दिन की हिरासत में भेजने का आदेश दिया। यह सुनवाई बंद कमरे में की गई, जिसमें एजेंसी ने राणा से पूछताछ की जरूरत और जांच की संवेदनशीलता को आधार बनाकर लंबी रिमांड की मांग रखी थी। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 18 दिन की एनआईए कस्टडी को मंजूरी दी है।
अमेरिका ने तहव्वुर राणा को अक्टूबर 2009 में शिकागो में गिरफ्तार किया था। एफबीआई ने उसे मुंबई के 26/11 आतंकी हमले और कोपेनहेगन में हमले की साजिश में मदद देने के आरोप में पकड़ा था। उस पर इन हमलों के लिए जरूरी सामान और सहयोग उपलब्ध कराने का आरोप था। तहव्वुर राणा को यह सजा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड रिचर्ड हेडली की गवाही के आधार पर मिली थी। अमेरिकी अदालत ने उसे 14 साल की जेल सुनाई थी। सजा के दौरान वह लॉस एंजिलिस के डिटेंशन सेंटर में बंद था।
इस साल दूसरी बार MP दौरे पर PM मोदी, आनंदपुर धाम में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अशोकनगर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे आनंदपुर धाम पहुंचकर धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनका आगमन दोपहर करीब तीन बजे तय है और वे यहां लगभग दो घंटे रुकेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री गुरुजी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे, साथ ही मंदिर परिसर और वहां की आधुनिक गौशाला का भी निरीक्षण करेंगे। गौरतलब है कि इस साल यह पीएम मोदी का मध्य प्रदेश का दूसरा दौरा है। इससे पहले फरवरी में उन्होंने बागेश्वर धाम की यात्रा की थी और भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन भी किया था।
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : लड़की को बताया रेप का जिम्मेदार, आरोपी को दी जमानत
इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक ताजा फैसले ने महिलाओं के अधिकारों और कानूनी सहमति (Consent) के परिभाषा को लेकर नई बहस को जन्म दिया है। अदालत ने बलात्कार के आरोपी को जमानत देते हुए यह टिप्पणी की कि “लड़की ने खुद मुसीबत को न्योता दिया”। यह टिप्पणी न केवल कानूनी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज में महिलाओं की स्वतंत्रता और उनकी सहमति के अधिकार पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
DC ने लगातार चौथा IPL मैच जीता, RCB को 6 विकेट से हराया, आज CSKऔर KKR भिड़ेंगे
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की है। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। इस मैच में दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने शानदार 93 रन की पारी खेली, जो टीम की जीत में निर्णायक साबित हुई। कुलदीप यादव और विपराज निगम ने गेंदबाजी में दम दिखाते हुए दो-दो विकेट अपने नाम किए।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने लक्ष्य को 17.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट चटकाए, जबकि टिम डेविड और फिल सॉल्ट ने समान रूप से 37-37 रन बनाए।
उधर, आज आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा, जो शाम 7.30 बजे से चेन्नई में शुरू होगा।
यूएस-चीन की लड़ाई से सस्ते हो सकते हैं ये आइटम्स, भारत के लिए अच्छी खबर
चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर का असर अब भारतीय बाजारों पर भी दिखने लगा है। चीन की कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने भारतीय कंपनियों को अपने उत्पादों पर 5% तक की छूट देना शुरू कर दिया है। इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिल सकता है, क्योंकि इससे भारत में टीवी, फ्रिज और स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते हो सकते हैं। भारत, चीन से सबसे अधिक इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आयात करता है, ऐसे में ये छूट बाजार पर असर डाल सकती है।
उधर, अमेरिका ने चीन से आने वाले उत्पादों पर 125% टैरिफ लगा दिया है। आसान शब्दों में कहें तो अब चीन में बना 100 डॉलर का सामान अमेरिका में पहुंचते ही 225 डॉलर का हो जाएगा। इससे वहां चीनी प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे, जिससे उनकी मांग और बिक्री में गिरावट आना तय है। इसी वजह से चीनी कंपनियां अब दूसरे बाजारों, खासतौर पर भारत जैसे देशों पर फोकस कर रही हैं।
रायपुर के 2 कारोबारी गिरफ्तार...फर्जी बिल बनाकर 92 करोड़ GST की चोरी
फर्जी बिलों के आधार इनपुट टैक्स क्रेडिट की चोरी करने वाले रायपुर के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की रायपुर जोनल यूनिट ने 92 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में अजय ट्रेडर्स के संचालक अजय सिंह और शुभम सेल्स के संचालक शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ओलंपिक 2028 : 128 साल बाद हुई क्रिकेट की वापसी, जानें कितनी होंगी टीमें, क्या होगा फार्मेट
क्रिकेट को आखिरकार 128 साल बाद ओलंपिक में एंट्री मिल गई है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के 141वें सत्र में यह घोषणा की गई कि 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। 1900 में आखिरी बार क्रिकेट को ओलंपिक में स्थान मिला था, और अब यह खेल फिर से ओलंपिक में स्थान पाने जा रहा है। इस बदलाव के बाद, क्रिकेट की दुनिया में हलचल मच गई है। जानें क्रिकेट के ओलंपिक में एंट्री से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी, जैसे फॉर्मेट, टीमों की संख्या, क्वालिफिकेशन प्रक्रिया... खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आईपीएल 2025 में गायकवाड़ चोट के कारण हुए बाहर, धोनी संभालेंगे सीएसके की कमान
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ को कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से हटना पड़ा है, और उनकी जगह अब एमएस धोनी चेन्नई की कप्तानी करेंगे। यह दूसरी बार है जब धोनी को बीच सीजन में सीएसके की कमान संभालनी पड़ी है। इससे पहले आईपीएल 2022 में रविंद्र जडेजा की जगह धोनी ने टीम की जिम्मेदारी ली थी। सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार को इस बदलाव की पुष्टि की और बताया कि गायकवाड़ को जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लगी थी।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में हीटवेव, IMD ने 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया
देशभर में भीषण गर्मी के बावजूद मौसम का मिजाज बदल रहा है। उत्तर प्रदेश और बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई। यूपी के लखनऊ, कानपुर समेत 25 जिलों में बारिश हो रही है, जबकि बिहार में बिजली गिरने से 22 मौतें हुई हैं। मौसम विभाग ने 20 राज्यों में गुरुवार को आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में लू की स्थिति बनी हुई है। राजस्थान के 16 जिलों में बारिश के आसार हैं, जबकि मध्य प्रदेश में हल्की बारिश और ओले गिरने की घटनाएं हुईं। IMD ने उज्जैन-ग्वालियर संभाग में लू का अलर्ट जारी किया है।
नितिन गडकरी ने किया 10 सड़क प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन, बोले-1 साल में MP के हाईवे अमेरिका से बेहतर करूंगा
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को उज्जैन से बदनावर के बीच निर्मित फोरलेन सड़क का उद्घाटन किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर उनके साथ शिरकत की। यह फोरलेन लगभग 1352 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा केंद्रीय कि यह राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा साल भर में मध्य प्रदेश का नेशनल हाईवे नेटवर्क अमेरिका से भी बेहतर होगा। गडकरी ने कार्यक्रम में कुल 5800 करोड़ रुपए की 328 किलोमीटर लंबी 10 सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एयर इंडिया के पायलट को आया हार्ट अटैक, विमान लैंड कराते ही चली गई जान
बुधवार 9 अप्रैल 2025 को एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट अरमान का निधन हो गया। अरमान ने श्रीनगर-दिल्ली फ्लाइट को सुरक्षित रूप से ऑपरेट किया था। लेकिन, दिल्ली में विमान लैंड करने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। पायलट ने विमान में उल्टी की और बाद में हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई। हालांकि पायलट अरमान फ्लाइट के दौरान स्वस्थ थे, लेकिन लैंडिंग के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। उड़ान के दौरान कोई भी चेतावनी संकेत नहीं था, लेकिन जैसे ही विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड किया, पायलट को उल्टी होने लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
विदेशों में बंद 10 हजार से ज्यादा भारतीय, तीन साल में सिर्फ 8 की वतन वापसी
भारत के 10 हजार 152 नागरिक इस समय दुनियाभर की जेलों में बंद हैं, जिनमें कई अंडर ट्रायल हैं और कई सजा काट रहे हैं। भारत ने अब तक 31 देशों के साथ द्विपक्षीय करार किया है, ताकि विदेशी जेलों में बंद भारतीयों को भारत लाकर यहां सजा पूरी करने की अनुमति मिल सके। हालांकि, पिछले तीन वर्षों में केवल 8 भारतीय कैदियों को ही विदेशों से भारत लाया गया है। 2023 में पांच भारतीय कैदियों को ईरान, कंबोडिया और ब्रिटेन से ट्रांसफर किया गया था, जबकि 2024 में दो भारतीय ब्रिटेन और एक रूस से वापस लाए गए हैं।
रामदेव का विवादित बयान : शरबत से बनती हैं मस्जिदें, पतंजलि से बनता है गुरुकुल
योग गुरु और पतंजलि के सह-संस्थापक स्वामी रामदेव ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में रामदेव ने पतंजलि जूस और शरबत का प्रचार करते हुए विवादास्पद टिप्पणी की है। बाबा ने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो में एक अन्य कंपनी के शरबत की कमाई को मस्जिद और मदरसों की निर्माण में लगाने का आरोप लगाया, जिसे उन्होंने "शरबत जिहाद" कहा। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
केरल सरकार ने POCSO मामलों की जांच के लिए स्पेशल पुलिस टीम बनाई
केरल सरकार ने बच्चों के यौन शोषण के मामलों (POCSO एक्ट) की जांच के लिए एक स्पेशल पुलिस टीम बनाने का निर्णय लिया है। बुधवार को राज्य कैबिनेट ने इस विशेष यूनिट की मंजूरी दे दी, जिसमें कुल 304 नए पदों का निर्माण होगा। इनमें 4 डिप्टी एसपी और 40 सब-इंस्पेक्टर शामिल होंगे। यह टीम सिर्फ POCSO एक्ट के तहत दर्ज मामलों की जांच करेगी, जिससे इन मामलों में तेजी से और सही तरीके से जांच की जा सके। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलवाना और मामले की जांच को प्रभावी बनाना है।