Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ के 5 बड़े फैसले लिए हैं। वहीं, आज पीएम मोदी बिहार जाएंगे। उनके भाषण पर सबकी निगाहें टिकी हैं। इस खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर... 

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
top news 24 APRIL
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पहलगाम आतंकी हमला: भारत ने लिए पाक के खिलाफ 5 कड़े फैसले, सिंधु जल समझौता रद्द, पाकिस्तान दूतावास और बॉर्डर सील

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए पांच अहम फैसले लिए हैं। इन फैसलों की घोषणा प्रधानमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट बैठक के बाद की गई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल शामिल थे।

सरकार ने सबसे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है। अब भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को इस रास्ते से लौटने के लिए 1 मई तक का समय दिया गया है।

इसके अलावा भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों पर भारत यात्रा करने पर रोक लगा दी है। वर्तमान में भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए केवल 48 घंटे का समय दिया गया है। उनके सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं। यही नहीं, नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन में तैनात डिफेंस एडवाइजर्स को भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।

दोनों देशों के हाई कमीशनों में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या भी कम कर दी गई है। अब दोनों ही पक्षों के दूतावासों में अधिकतम 30 कर्मी ही तैनात रहेंगे, जो पहले 55 थे।

इन निर्णायक कदमों से स्पष्ट है कि सरकार ने आतंकी हमले को अत्यंत गंभीरता से लिया है और पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है। इस हमले में 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह खुद श्रीनगर पहुंचे थे और उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी, साथ ही घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण भी किया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने ताजमहल देखा, जयपुर दौरा रद्द

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत दौरे के दौरान आगरा पहुंचकर विश्वप्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया। इस मौके पर वे अपनी पत्नी उषा और बच्चों के साथ नजर आए। ताजमहल परिसर में स्थित प्रसिद्ध डायना बेंच पर पूरे परिवार ने बैठकर तस्वीरें भी खिंचवाईं, जो इस यात्रा की खास याद के रूप में दर्ज हुईं। 

वेंस की यात्रा में इसके बाद जयपुर स्थित ऐतिहासिक सिटी पैलेस का दौरा भी शामिल था, लेकिन इस कार्यक्रम को अचानक रद्द कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, इस बदलाव की मुख्य वजह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला बताया जा रहा है, जिसने भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। 

अपनी यात्रा को समय से पहले समाप्त करते हुए उपराष्ट्रपति वेंस आज सुबह ही वॉशिंगटन के लिए रवाना हो गए। यह कदम सुरक्षा कारणों और संवेदनशील हालात को ध्यान में रखते हुए उठाया गया, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि अमेरिका भी इस घटना को गंभीरता से ले रहा है।

₹2,399 सस्ता हुआ सोना, एक दिन पहले एक लाख पार हुआ था भाव

सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना आज 2,399 रुपए सस्ता होकर 96,085 रुपए पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को सोना 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, जो अब तक का रिकॉर्ड है। 

वहीं चांदी की कीमतों में तेजी आई है। एक किलो चांदी का भाव आज 1,006 रुपए बढ़कर 96,613 रुपए हो गया है। कीमती धातुओं में यह उतार-चढ़ाव निवेशकों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

अगर पूरे साल की बात करें, तो 2025 में अब तक सोना 19,923 रुपए महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को इसका भाव 76,162 रुपए था, जो अब 96,085 रुपए तक पहुंच गया है। इसी अवधि में चांदी की कीमत भी 10,596 रुपए बढ़ी है। पहले यह 86,017 रुपए प्रति किलो थी, जो अब 96,613 रुपए हो गई है। 

पिछले साल 2024 में सोना कुल 12,810 रुपए महंगा हुआ था, जबकि इस साल यह आंकड़ा उससे कहीं आगे निकल गया है। सोने-चांदी की यह तेजी और गिरावट घरेलू बाजार में निवेश की रणनीतियों को प्रभावित कर रही है और त्योहारों के सीजन में ग्राहकों की जेब पर भी असर डाल सकती है।

आज बिहार जाएंगे पीएम मोदी, भाषण पर टिकी सबकी निगाहें

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर जाएंगे। यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब देश में सुरक्षा को लेकर माहौल गंभीर है, और सभी की निगाहें प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम और उनके संबोधन पर टिकी हुई हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी में एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वह सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर मधुबनी पहुंचेंगे और 11 बजकर 30 मिनट से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। यह हमले के बाद उनका पहला सार्वजनिक संबोधन होगा, जिस पर राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से काफी महत्व दिया जा रहा है।

इस दौरान प्रधानमंत्री बिहार के लोगों को कई अहम सौगातें देने जा रहे हैं। वह राज्य में गैस, विद्युत और रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कुल 13,480 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं इस कार्यक्रम के तहत शुरू की जाएंगी। इसके अलावा, गोपालगंज जिले के हथुआ में 340 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली रेल अनलोडिंग सुविधा युक्त एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रखी जाएगी। 

भारत ने आधी रात को पाकिस्तानी राजदूत को किया तलब

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए निर्णायक कदम उठाया है। एजेंसी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइच को देर रात तलब किया। इस दौरान भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से उन्हें औपचारिक रूप से 'पर्सोना नॉन ग्राटा' यानी अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया गया।

MI ने लगातार चौथा मैच जीता, हैदराबाद को हराया, आज RCB और RR भिड़ेंगे

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 18वें सीजन में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में जगह बना ली। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर एक और दमदार प्रदर्शन किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने मात्र 3 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस मुकाबले में हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासन ने सर्वाधिक 71 रन बनाए, वहीं अभिनव मनोहर ने 43 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में मुंबई के ट्रेंट बोल्ट ने घातक प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर ने 2 विकेट अपने नाम किए।

मुंबई की बल्लेबाजी में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 70 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 40 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। मैच का अंत 16वें ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव के विनिंग चौके के साथ हुआ, जिसने मुंबई की जीत पर मुहर लगा दी।

अब सभी की नजरें आज के मुकाबले पर हैं, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे। इस भिड़ंत में भी फैंस को रोमांचक क्रिकेट की उम्मीद है।

पहलगाम हमले की जांच में बड़ा खुलासा, लश्कर-ए-तैयबा के 3 पाकिस्तानी और 2 लोकल आतंकी शामिल

आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच में सुरक्षाबलों और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है। जांच के अनुसार, हमले में पांच आतंकवादी शामिल थे, जिनमें तीन पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकी थे। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद हैं, जो पाकिस्तान में स्थित हैं। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग 'द रजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है। इस हमले में 27 लोगों की मौत हुई और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में पर्यटक भी शामिल थे, जिनमें यूपी, गुजरात, मध्यप्रदेश, और अन्य राज्यों के लोग थे, साथ ही नेपाल और UAE से भी पर्यटक मारे गए। NIA ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और पुलिस ने सैकड़ों लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP-राजस्थान सहित 14 राज्यों में आज हीटवेव का अलर्ट, 12 राज्यों में आंधी-बारिश

मौसम विभाग ने बुधवार को 14 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, जिसमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, और अन्य राज्य शामिल हैं। इस दौरान तापमान 3-5 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है, और उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन में अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, मध्यप्रदेश के 6 जिलों में भी हीटवेव के आसार हैं, खासतौर पर खजुराहो, नौगांव, पन्ना, और सीधी में तापमान 45 डिग्री से अधिक रहने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर एक मजदूर की लू से मौत हो गई। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 12 राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है, और कर्नाटका, केरल, तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

BPSC Exam रद्द करने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। जनवरी-फरवरी में छात्रों द्वारा प्रदर्शन और पटना हाई कोर्ट द्वारा पहले खारिज की गई याचिका के बाद छात्रों की उम्मीदें सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी थीं, लेकिन कोर्ट ने उन्हें निराश किया। बीपीएससी परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह के मामले हर परीक्षा में आते हैं और इससे पूरे प्रक्रिया को चुनौती नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी भी परीक्षा के निष्कर्ष तक नहीं पहुंचने की स्थिति है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा।

रॉबर्ट वाड्रा के बयान से सियासी भूचाल: पहलगाम हमले पर कहा- मुसलमानों को दबाया जा रहा है 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के बयान ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। वाड्रा ने हमले को देश में मुसलमानों की असुरक्षा की भावना से जोड़ा, जिससे बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और माफी की मांग की।​ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने पहलगाम आतंकी हमले पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि देश में जो वातावरण बना है, उसमें अल्पसंख्यक समुदाय विशेष रूप से असहज और असुरक्षित महसूस कर रहा है। कई बार मस्जिदों में नमाज पढ़ने से रोका जाता है या धार्मिक स्थलों के सर्वे किए जाते हैं, जिससे समुदाय विशेष को ठेस पहुंचती है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक शासकों जैसे बाबर और औरंगजेब के नामों का बार-बार राजनीतिक उपयोग अल्पसंख्यकों को आहत करता है, और यह राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सुरक्षाबलों ने हिड़मा, देवा समेत कई बड़े नक्सल लीडरों को घेरा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के विरुद्ध बड़ा ऑपरेशन चलाया है। इस आपरेशन में लगभग पांच हजार से अधिक जवान लगे हैं। नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों ने नक्सलियों के बटालियन नंबर-1 को घेर रखा है। माना जा रहा है कि बटालियन नंबर-1 हिड़मा, देवा समेत कई बड़े नक्सल लीडर घिर गए हैं। दोनों ओर से लगातार गोलीबारी जारी है। यह मुठभेड़ कांकेर पुजारी और गलगम की पहाड़ी पर चल रही है। छत्तीसगढ़ में तैनात सुरक्षा बलों के अतिरिक्त तेलंगाना से ग्रेहाउंडस के जवानों की टीम नक्सलियों को घेर रखा है। मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं। दोनों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है। इस बीच बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर हो रही मुठभेड़ स्थल पर जवानों के लिए हेलीकॉप्टर से पानी और खाना भिजवाया गया है। साथ ही बीजापुर से बड़ी संख्या में जवानों की बैकअप पार्टी को भेजा गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिल्ली हाई कोर्ट ने हत्या के आरोपी को बरी किया, मृतक महिला जिंदा मिली

दिल्ली हाई कोर्ट ने 2018 से हत्या के आरोप में जेल में बंद मंजीत केरकेट्टा को बरी कर दिया। यह मामला झकझोरने वाला था, क्योंकि जिस महिला की हत्या का आरोपी शख्स था, वह बाद में जीवित पाई गई। कोर्ट ने यह भी कहा कि मृतक महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, और जिस महिला की लाश मिली थी, उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी। जस्टिस गिरीश कठपालिया ने पुलिस की जांच को गंभीरता से न लेने पर फटकार लगाई और कहा कि इस मामले ने कोर्ट की अंतरात्मा को झकझोर दिया। मंजीत केरकेट्टा ने यह आधार बनाकर जमानत मांगी कि उसे सात साल से बिना किसी ठोस सबूत के जेल में रखा गया है।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: वक्फ बोर्ड मेंबर बनने के लिए बार काउंसिल सदस्य होना जरूरी

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को वक्फ बोर्ड में सदस्यता को लेकर अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य बनने के लिए व्यक्ति को मुस्लिम समुदाय से होना चाहिए और उसे बार काउंसिल का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है। जस्टिस एम.एम.सुंदरेश और जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच ने कहा कि ये दोनों शर्तें पूरी करनी होंगी। सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति बार काउंसिल का सदस्य नहीं रहता, तो उसकी वक्फ बोर्ड में सदस्यता भी समाप्त हो जाएगी। यह निर्णय राज्य वक्फ बोर्डों में नियुक्तियों से संबंधित था, और यह सुनिश्चित करता है कि वक्फ बोर्ड के सदस्य केवल मुस्लिम और एक्टिव बार काउंसिल सदस्य हो सकते हैं।

तुर्किये के इस्तांबुल में 6.2 तीव्रता का भूकंप, एक घंटे में आए तीन बड़े झटके

 तुर्किये के इस्तांबुल में बुधवार को एक बड़ा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.2 थी। भूकंप का केंद्र मरमारा सागर में था, जो इस्तांबुल के पास स्थित है। तुर्किये की इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने जानकारी दी कि भूकंप से फिलहाल किसी तरह के नुकसान या चोट की खबर नहीं आई है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भी भूकंप की पुष्टि की है और बताया कि इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। एक घंटे के भीतर भूकंप के तीन बड़े झटके महसूस किए गए। पहला झटका 12:13 बजे सिलिवरी जिले के तट पर 3.9 तीव्रता का था, दूसरा 12:49 बजे 6.2 तीव्रता का, और तीसरा 12:51 बजे इस्तांबुल के बुयुकचेकमेस में 4.4 तीव्रता का था।

पहलगाम में आतंकी हमलाः गरजे राजनाथ सिंह, बोले- आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हमले को "धर्म विशेष को निशाना बनाकर की गई कायराना हरकत" बताया। राजनाथ सिंह ने साफ किया कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और सरकार हमलावरों और उनके मददगारों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा, “हम न सिर्फ इस कृत्य के साजिशकर्ताओं तक पहुंचेंगे, बल्कि पर्दे के पीछे के लोगों को भी बेनकाब करेंगे।” उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि भारत सरकार हर जरूरी और उपयुक्त कदम उठाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है और इस अमानवीय हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। भारत अब चुप नहीं बैठेगा, बल्कि सख्त एक्शन लेकर दुश्मनों को उनकी भाषा में जवाब देगा।

MP में अप्रैल से ही मिलेगा मंत्रालय कर्मचारियों को सचिवालय भत्ता, लेकिन करना होगा इसका इंतजार

मध्य प्रदेश के मंत्रालय में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सचिवालय भत्ते में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसका लाभ अप्रैल 2025 के वेतन में शामिल किया जाएगा। इस निर्णय से करीब 1500 मंत्रालय कर्मचारी लाभान्वित होंगे। बता दें कि मंत्रालय भत्ता 1 जुलाई 2013 के बाद से अब तक नहीं बढ़ाया गया था। कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित यह मांग आखिरकार पूरी हो गई है। मंत्रालय के कर्मचारियों को वाहन भत्ता और विकलांग भत्ता के आदेश अब तक जारी नहीं किए गए हैं। कैबिनेट ने एक अप्रैल 2025 को इन भत्तों में वृद्धि को मंजूरी दी थी। इसके अनुसार, वाहन भत्ता ₹200 से बढ़ाकर ₹384 और विकलांग भत्ता ₹350 से बढ़ाकर ₹675 किया जाना था। वित्त विभाग ने 3 अप्रैल को अन्य सभी भत्तों के आदेश तो जारी कर दिए, लेकिन इन दो भत्तों को नजरअंदाज कर दिया गया, जिससे कर्मचारियों में असंतोष है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गूगल-एप्पल-माइक्रोसॉफ्ट पर हाईकोर्ट हुआ सख्त, सरकार को भी देना होगा जवाब

अमूमन हम मोबाइल में कोई ऐप इंस्टॉल करते हैं तो वह ढेर सारी परमिशन मांगता है। ऐप को इस्तेमाल करने के लिए हम यह परमिशन उस ऐप को दे भी देते हैं। आपने ध्यान दिया होगा कि कई ऐप ऐसे होते हैं जिनमें कॉन्टैक्ट, फाइल्स या कैमरा का कोई उपयोग नहीं होता। यह इंस्टॉल करने के बाद इन सभी एप्लीकेशन की परमिशन मांगते हैं, और इसी तरह से आपका मोबाइल ही डाटा चोरी करने का एक यंत्र बन जाता है। अब इस मामले में अधिवक्ता अमिताभ गुप्ता के द्वारा एक जनहित याचिका दायर की गई है और उम्मीद है कि जल्द ही ऐसे मोबाइल ऐप्स की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। देश में डिजिटल क्रांति के साथ-साथ साइबर धोखाधड़ी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। आए दिन ऐसे मामलों की खबरें सामने आती हैं, जिनमें आम नागरिकों की गोपनीय जानकारी, बैंकिंग विवरण और व्यक्तिगत डेटा चोरी हो जाते हैं। अधिवक्ता अमिताभ गुप्ता द्वारा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर में दायर की गई जनहित याचिका न केवल समय की मांग प्रतीत होती है, बल्कि आम जनता के अधिकारों की सुरक्षा का एक गंभीर प्रयास भी है। याचिका में स्पष्ट रूप से यह मांग की गई है कि भारत सरकार एक स्वतंत्र नियामक संस्था का गठन करे। जो मोबाइल और कंप्यूटर पर लॉन्च होने वाले ऐप्स की पूर्व जांच कर उन्हें आम उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित घोषित करे। याचिका पर सुनवाई करते हुए माननीय जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की खंडपीठ ने मामले को सुनवाई योग्य मानते हुए चारों प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है। चार सप्ताह के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Chhattisgarh top news | today top news | MP News | IPL 2025 | pm modi | Kashmir | National News

 top news | top news today | top news trending news | एमपी न्यूज | एमपी न्यूज हिंदी | सीजी न्यूज

MP News National News सीजी न्यूज Chhattisgarh top news Kashmir top news top news trending news pm modi IPL 2025 today top news top news today