New Update
/sootr/media/media_files/fXk2WIf5Bfo5PcKKiuLh.jpg)
आदर्श आचार संहिता लागू
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आदर्श आचार संहिता लागू
BHOPAL. लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Elections 2024 ) के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता ( Model Code of Conduct ) 16 मार्च से लागू हो गई है। आचार संहिता का असर आगामी 81 दिनों तक जनता के विभिन्न कामों पर पड़ेगा, क्योंकि 81 दिनों तक धारा 144 सख्ती से लागू रहेगी और सभी जनसुनवाई बंद रहेंगी। इसके साथ ही आचार संहिता के बीच ही होली, ईद और शादी जैसे कार्यक्रम होंगे । इन कार्यक्रमों में यदि आप बैंड-बाजे बजवाना चाहते हैं तो आपको SDM से इजाजत लेनी होगी। आपको बताते चलें कि राजधानी भोपाल में 7 मई मतदान होगा । इसके लिए भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ( Collector Kaushalendra Vikram Singh ) ने जिले में धारा-144 लागू कर दी है।
ये खबर भी पढ़िए...MP Lok Sabha Chunav : 29 सीटों पर चार चरणों में चुनाव, जानें कार्यक्रम
आचार संहिता के करीब 81 दिनों तक सभी जनसुनवाई ( Public Hearing ) बंद रहेगी। इस दौरान लोग अपनी परेशानी सरकारी दफ्तरों में लगी शिकायत पेटी में डाल सकेंगे। न नए राशन कार्ड बनेंगे, न ही नई पेंशन स्कीम मिल पाएगी, और न ही रेडक्रॉस सहायता मिल पाएगी । इसके साथ शहर में रहने वाले किराएदारों की जानकारी भी पुलिस जुटाएगी। मकान मालिकों को अपने किराएदारों की जानकारी नजदीकी थाने में देनी होगी। इसी आधार पर पुलिस किराएदारों का डेटा अपडेट करेगी।
ये खबर भी पढ़िए...श्रोत्रिय बने संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,देखिए और किसे कहां भेजा
भोपाल के करीब 10 हजार शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड ( Arms license suspended ) कर दिए गए हैं। अपने शस्त्र नजदीकी थाने में जमा करने होंगे। सीएम हेल्पलाइन और महापौर हेल्पलाइन बंद नहीं होगी। साथ ही भोपाल में सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। सभी प्रकार के अवकाश की अनुमति अब कलेक्टर ही देंगे। इसके लिए विभागाध्यक्ष अपने-अपने अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आदेश भी निकाल रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...अब 15 दिन का होगा RSS का पहला प्रशिक्षण वर्ग, नया नाम होगा संघ शिक्षा वर्ग
झीलों के शहर भोपाल में आचार संहिता ( Code of conduct ) के चलते फ्लैक्स, बैनर, झंडे, पोस्टर और बोर्ड हटने शुरू हो गए है। नगर निगम ने शहर में फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर, झंडे और बोर्ड समेत अन्य तरह की प्रचार सामग्री को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अमले ने पहले दिन 1180 से भी ज्यादा फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर, झंडे निकलवाकर जब्त किए।
भोपाल लोकसभा सीट पर 23 लाख 28 हजार 59 मतदाता वोट डालेंगे। 2019 के मुकाबले यह 2.26 लाख अधिक है। आपको बताते चलें कि कुल 8 विधानसभा सीटों में भोपाल जिले की 7 और सीहोर जिले की 1 विधानसभा सीट भोपाल लोकसभा में शामिल है।