आमीन हुसैन @ रतलाम
रतलाम से एक वायरल वीडियो के सामने आने के बाद, मुस्लिम समाज के लोगों का आक्रोश सामने आया है। बड़ी संख्या में लोग जिले के माणक चौक थाना पहुंचे। थाने के बाहर जमीन पर बैठकर उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों की शिकायत पर वीडियो के आधार पर एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है, और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
दरअसल, एक वायरल वीडियो में तीन नाबालिक बच्चों के साथ एक युवक मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि एक अन्य युवक इस घटना का वीडियो बना रहा है। यह घटना अमृतसागर तालाब के पास माणक चौक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रहे बच्चे परेशान और घायल नजर आ रहे हैं। युवक पर आरोप है कि उसने तीन छोटे बच्चों के साथ मारपीट की और उन्हें चप्पलों से मारा। साथ ही उनसे जबरन जय श्री राम बुलवाया।
रिश्वत के रंग में रंगे थे पटवारी रमेश बैरागी, 40 हजार लेते गिरफ्तार
एक समाज में आक्रोश
वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज में आक्रोश बढ़ गई है। उन्होंने माणक चौक थाना क्षेत्र के बाहर प्रदर्शन किया। बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए। एडिशनल एसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, डीएसपी अजय सारवान सहित शहर के कई थाना प्रभारी और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो पाए।
रतलाम में BAP सांसद राजकुमार रोत की कार 15 फीट गहरी खाई में गिरी
आरोपी की तालाश जारी
इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि एक समुदाय के लोग थाने पर पहुंचे और वीडियो के आधार पर तीन बच्चों के साथ मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने वीडियो को ध्यान में रखते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, और बहुत जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक