/sootr/media/media_files/2025/12/10/maharishi-vidya-mandir-school-2025-12-10-23-12-45.jpg)
BHOPAL. भोपाल के एक निजी स्कूल ने तीन बच्चों को निष्कासित किया। यह कार्रवाई वार्षिकोत्सव की फीस न भरने पर की गई। मामले का खुलासा होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए। शाला प्रबंधन को बच्चों को कल से स्कूल बुलाने को कहा गया।
/sootr/media/post_attachments/141242be-86b.jpg)
कार्यक्रम में गैरहाजिरी बनी अनुशासनहीनता
यह मामला नर्मदापुरम रोड, रतनपुर स्थित महर्षि विद्या मंदिर स्कूल का है। इस स्कूल को वैदिक शिक्षा के लिए भी जाना जाता है। बीते सप्ताह वार्षिक उत्सव के लिए प्रत्येक विद्यार्थी से 2300 रुपए जमा करने थे। चौहान परिवार के तीन बच्चे खुशी, तनु और श्याम यह राशि न भर पाने के कारण उत्सव में शामिल नहीं हो सके।
सिहोरा को जिला बनाने की मांग पर, तीन लोगों ने दी आत्मदाह की चेतावनी, सरकार की घोषणा अधर में लटकी
इंदौर झंवर परिवार में लेन-देन विवाद में अब उत्तम झंवर ने भतीजे श्रेयस पर कराया केस
/sootr/media/post_attachments/42d0415f-f33.jpg)
एक महीने का निष्कासन, नोटिस ग्रुप में वायरल
बच्चों की गैरहाजिरी पर विद्यालय प्रबंधन ने कठोर रुख अपनाते हुए इसे अनुशासनहीनता माना। सजा के तौर पर बच्चों को एक माह के लिए निष्कासित कर दिया गया। प्रबंधन ने निष्कासन की सूचना विद्यालय के व्हाट्सऐप ग्रुप में साझा की। इससे मामला पूरे स्कूल समुदाय में फैल गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मौसम पूर्वानुमान (10 दिसंबर): एमपी में छाएंगे बादल, उत्तर भारत में बढ़ेगी सर्दी, दक्षिण में राहत
विरोध बढ़ा, जांच के लिए तहसीलदार भेजे गए
विवाद बढ़ने पर करणी सेना के चेतन सिंह और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिकायत की। प्रशासन ने तहसीलदार को भेजकर मामले की जांच कराई। बढ़ते दबाव के बाद विद्यालय ने निष्कासन अवधि 15 दिन कर दी। हालांकि, निर्णय को वापस लेने से इंकार कर दिया।
/sootr/media/post_attachments/059a4b96-262.jpg)
मौसम पूर्वानुमान (11 दिसंबर) : मध्यप्रदेश सहित देश के कई प्रदेशों में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का अलर्ट
शिक्षा विभाग की दखल, रिपोर्ट तलब
बुधवार देर शाम भोपाल डीईओ नरेंद्र अहिरवार ने पत्र जारी किया। उन्होंने विद्यालय प्राचार्य को तीनों बच्चों की गुरुवार से उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, पूरे प्रकरण पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। द सूत्र ने विद्यालय प्राचार्य से उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन स्टाफ ने बातचीत नहीं कराई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us