/sootr/media/media_files/2025/12/10/indore-zhwar-family-dispute-2025-12-10-20-36-41.jpg)
INDORE. इंदौर रियल एस्टेट ग्रुप में शामिल झंवर परिवार में पुराना लेन-देन का विवाद काफी बड़ा हो चुका है। ताजा मामले में पंढ़रीनाथ थाने में उत्तम और श्रेयस का विवाद गया है। इसमें उत्तम, श्रेयस के ताऊ लगते हैं। उत्तम ने भतीजे श्रेयस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
यह शिकायत कराई उत्तम झंवर ने
जानकारी के अनुसार उत्तम झंवर ने पंढरीनाथ थाने पर भतीजे श्रेयस के साथ ही उनके बाडीगार्ड अशोक ड्राइवर राजेश के खिलाफ केस कराया है। इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351, 324 व 126 (3) के तहत केस दर्ज कराया है। वहीं श्रेयस ने कहा कि उन्होंने जुलाई में पहले ऑफिस में मारपीट की थी। चाकू मारे थे, मैंने केस कराया था, इसी कारण यह फर्जी शिकायत की गई।
ई-अटेंडेंस: शिक्षकों ने हाईकोर्ट से याचिका वापस ली, नए तथ्यों के साथ दोबारा होगी सुनवाई
हितग्राहियों को मदद का इंतजार, करोड़ों की फिजूलखर्ची से कर्मकार मंडल कर रहा प्रचार
जुलाई में श्रेयस ने कराया था केस
इसके पहले 23 जुलाई को श्रेयस का विवाद उत्तम झंवर के आफिस में हुआ था। इसमें श्रेयस ने आरोप लगाया था कि वह उत्तम के आफइसर न्यू पलासिया मोर्या हाउस गए थे। वहां अवनेंद्र जोशी, किशोर, विष्णु झंवर व विजय से बकाया हिसाब करने लगा तभी उन्होंने फोन पर उत्तम से बात की और फिर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। चाकू से भी हमला किया। इस पर पुलिस ने अवनेंद्र, किशोर, विष्णु व विजय पर बीएनएस की धारा 115(2), 118(1), 296, 3(5) व 351(3) के तहत केस दर्ज किया था।
The Sootr Exclusive | आज देखिए OMAXE Real Estate Group की धोखेबाजी का सारा काला चिट्ठा
मौसम पूर्वानुमान (11 दिसंबर) : मध्यप्रदेश सहित देश के कई प्रदेशों में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का अलर्ट
लंबे समय से चल रहा है विवाद
उत्तम झंवर ने द सूत्र से बात करते हुए केस दर्ज कराने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मैंने केस कराया है और अभी मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल आया हूं। दरअसल झंवर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा है।
यह विवाद मुख्य तौर पर श्रेयस के पिता मधुसूदन और उत्तम झंवर के बीच में हैं। इसी लेन-देन हिसाब के लिए जुलाई में श्रेयस, उत्तम के आफिस गए थे जहां विवाद हुआ। बाद में श्रेयस ने इसमें उत्तम के कहने पर आफिस के लोगों द्वारा मारपीट, चाकूबाजी के आरोप लगाते हुए केस कराया था
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us