सरपंच को धमकाने पर पुलिस ने दिव्यांग को बेरहमी से पीटा

पुलिस की बेरहमी पर लगाम नहीं लग रही। अक्टूबर में दो मौतों के बाद अब नर्मदापुरम जिले में थाने में पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों की निर्दयता की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
police
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. थाने में पुलिस की निर्दयता के मामले थम नहीं रहे हैं। अब नर्मदानगर जिले के माखननगर थाने में मारपीट के आरोपी युवकों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। इनमें एक युवक दिव्यांग है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने एसडीओपी इटारसी को जांच के आदेश दए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में टीआई दोनों आरोपियों युवक को बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं। पहले भी 

वीडियो से सामने आया मामला

नर्मदानगर जिले के माखननगर थाने में मारपीट के मामले में दो आरोपियों को लाया गया था। पुलिस जिन दो युवकों को पकड़कर लाई थी उन पर कई अपराध दर्ज हैं। सोमवार को जो वीडियो वायरल हुए वे एक सप्ताह पहले यानी 25 अक्टूबर के बताए जा रहे हैं। इन वीडियो में माखननगर थाने में तैनात टीआई मदन सिंह पंवार थाने लाए गए युवकों से पूछताछ कर रहे थे।

इसी दौरान किसी बात पर वे भड़क गए और दिव्यांग समीर खान और राहुल कहार को बेल्ट से पीटने लगे। दोनों को इस पिटाई में हथेली और पैरों में कई चोट आई हैं। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें पीटे जाने के दौरान समीर हाथ जोड़कर बिलखता दिख रहा है।

सरपंच को धमकाने पर की गई पिटाई

थाने लाए गए आरोपी युवकों को पीटने के आरोपों से घिरे टीआई मदन सिंह की सफाई भी सामने आई है। उनका कहना है समीर खान के ट्रैक्टर ड्राइवर विष्णु ने ग्राम पंचायत रजौन के सरपंच लखन कीर की बाइक को टक्कर मार दी थी।

समीर ने सरपंच को मोबाइल फोन पर धमकी दी और फिर दस लड़कों को लेकर उन्हें धमकाने रजौन गांव भी पहुंच गया था। इस घटना का वीडियो सामने आने पर आरोपियों से पूछताछ करने थाने लाया गया था। वहीं पिटाई से जख्मी मारपीट के आरोपी समीर ने एसपी से शिकायत की। 

ये खबरें भी पढ़िए :

MP Weather Report: प्रदेश में गुलाबी ठंड शुरू, कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट

फटकार के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग: अब 4728 नर्सिंग और अस्पताल सहायकों की भर्ती तय

एसपी के आदेश पर की जा रही जांच

वायरल वीडियो के आधार पर एसपी साई कृष्णा एस थोटा ने इटारसी एसडीओपी को जांच के आदेश दिए हैं। एसपी का कहना है जांच में स्थिति सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसपी के आदेश के बाद वीडियो वायरल होने के संबंध में भी पड़ताल की जा रही है।

मध्य प्रदेश में पुलिस द्वारा पीटे जाने की घटनाएं इससे पहले भी सामने आती रही हैं। थाने में बेरहमी से पीटे जाने के इस वीडियो की नर्मदानगर जिले में जमकर चर्चा हो रही है।   

ये खबरें भी पढ़िए :

किसानों को ज्यादा बिजली दी तो अधिकारियों की कटेगी सैलरी, बारिश की मार के बाद अब नया संकट

मध्य प्रदेश के ऐसे 8 म्यूजियम, जहां आज भी हजारों साल पुराने इतिहास का अनुभव होता है

20 दिन पहले दो लोगों ने गंवाई थी जान

नर्मदापुरम जिले में थाने में आरोपी की पिटाई की घटना नई नहीं है। इससे कुछ दिन पहले राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा डंडों से बेरहमी से पीटा गया था। इस घटना में 22 साल के इंजीनियरिंग छात्र उदित गायकी की मौत हो गई थी। वहीं अशोकनगर जिले में पुलिस की अमानवीयता का शिकार हुए 50 वर्षीय ग्रामीण लखन यादव ने दम तोड़ चुके हैं।

मृतक के भाई अर्जुन सिंह ने पुलिसकर्मियों द्वारा लखन सिंह को गांव से पकड़कर ले जाने के बाद तालाब में डुबाकर लाठियों से पीटने के आरोप लगाए हैं। इन दोनों ही मामलों में मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है।  

इंजीनियरिंग छात्र भोपाल थाना एसडीओपी एसपी वीडियो वायरल मारपीट पुलिस माखननगर नर्मदापुरम मध्य प्रदेश
Advertisment