सागर में पुलिस से परेशान पूर्व गृह मंत्री ने डिप्टी सीएम से लगाई गुहार

एमपी के पूर्व गृह मंत्री और सागर के खुरई से बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से मुलाकात करके पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-07T115544.943
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सागर के खुरई से बीजेपी विधायक और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh ) ने कॉल डिटेल निकालकर पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla ) के सामने यह मुद्दा उठाया। जिला योजना समिति की बैठक में भूपेंद्र सिंह ने कहा- स्थानीय पुलिस अधिकारी एसपी और आईजी की अनुमति के बिना कुछ लोगों के फोन नंबर और मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं। इसका मिस यूज हो रहा है। इधर भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए जांच कराने की बात कही है।  

शिवराज, वीडी और भूपेंद्र हाजिर हों... अब कोर्ट नहीं गए जारी होगा वारंट

क्या बोले विधायक भूपेंद्र सिंह 

पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- एसपी, आईजी की अनुमति के बगैर स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ लोगों के मोबाइल का सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) निकाल रहे हैं। आपने कुछ लोगों से इस तरह की बातें फोन पर की हैं। मुझे लोग आकर बता रहे हैं, जिनके साथ ऐसा हुआ है।

शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह पर मानहानि मामले में हुई सुनवाई

क्या बोले कलेक्टर और एसपी

वहीं इन तमाम मामलों को लेकर कलेक्टर संदीप जीआर का कहना है कि सीडीआर निकालने का कोई प्रावधान नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो जांच में साफ हो जाएगा। हालांकि बैठक में मौजूद एसपी विकास शाहवाल (SP Vikas Shahwal ) ने कहा आरोप गलत हैं। यह हमारे अधिकार में नहीं है। इस पर विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा मुझे सफाई नहीं चाहिए। गृह मंत्री रहा हूं, मुझे सब पता है। यह बताइए कि यह सब किसकी अनुमति से हो रहा है?

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह राजेंद्र शुक्ला भूपेंद्र सिंह पूर्व मंत्री MP Police BJP मध्य प्रदेश सागर एमपी हिंदी