सागर के खुरई से बीजेपी विधायक और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh ) ने कॉल डिटेल निकालकर पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla ) के सामने यह मुद्दा उठाया। जिला योजना समिति की बैठक में भूपेंद्र सिंह ने कहा- स्थानीय पुलिस अधिकारी एसपी और आईजी की अनुमति के बिना कुछ लोगों के फोन नंबर और मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं। इसका मिस यूज हो रहा है। इधर भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए जांच कराने की बात कही है।
शिवराज, वीडी और भूपेंद्र हाजिर हों... अब कोर्ट नहीं गए जारी होगा वारंट
क्या बोले विधायक भूपेंद्र सिंह
पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- एसपी, आईजी की अनुमति के बगैर स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ लोगों के मोबाइल का सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) निकाल रहे हैं। आपने कुछ लोगों से इस तरह की बातें फोन पर की हैं। मुझे लोग आकर बता रहे हैं, जिनके साथ ऐसा हुआ है।
शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह पर मानहानि मामले में हुई सुनवाई
क्या बोले कलेक्टर और एसपी
वहीं इन तमाम मामलों को लेकर कलेक्टर संदीप जीआर का कहना है कि सीडीआर निकालने का कोई प्रावधान नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो जांच में साफ हो जाएगा। हालांकि बैठक में मौजूद एसपी विकास शाहवाल (SP Vikas Shahwal ) ने कहा आरोप गलत हैं। यह हमारे अधिकार में नहीं है। इस पर विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा मुझे सफाई नहीं चाहिए। गृह मंत्री रहा हूं, मुझे सब पता है। यह बताइए कि यह सब किसकी अनुमति से हो रहा है?
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक