मंत्री तुलसी सिलावट की विधानसभा में BJP के वार्ड प्रत्याशी की उपचुनाव में जमानत जब्त

मंत्री तुलसी सिलावट की विधानसभा क्षेत्र सांवेर में इस बार बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। वार्ड पार्षद उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस ने जीत हासिल की, जबकि बीजेपी को मिलने वाले वोटों में भारी कमी आई।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
tulsi-silawat-bjp-candidate-loses

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. सांवेर से 1985 से चुनाव मैदान में उतर रहे मंत्री तुलसी सिलावट ने भले ही तीन लगातार चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाई है, लेकिन इस बार उनकी विधानसभा में बीजेपी को पटखनी मिल गई। यह हार मिली है सांवेर में वार्ड पार्षद के उपचुनाव में। इसमें प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई है। 

वार्ड 7 में प्रत्याशी को बस इतने वोट मिले

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के विधानसभा क्षेत्र सांवेर की नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 के लिए उपचुनाव में कुल 1300 मतदाता थे। इसमें से 1044 मतदाताओं द्वारा वोट डाले गए थे।

ये भी पढ़ें... एमपी में नगरीय निकाय उपचुनाव: बीजेपी को 6 और कांग्रेस को 3 सीटों में मिली जीत

गुरुवार को हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी हसीना बी को 913 वोट मिले, जबकि बीजेपी के प्रत्याशी को मात्र 117 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी ने 796 वोटों से जीती।

इस पर कांग्रेस की सांवेर से विधानसभा प्रत्याशी रही रीना बौरासी सैतिया ने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी की जमानत जब्त हुई है और बीजेपी की हार की वजह साफ है कि यहां काम नहीं हो रहा है। किसान जमीन अधिग्रहण से नाराज है।

इधर बीजेपी जीती

वहीं गौतमपुरा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 के उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी शंकर ठेकेदार को 429 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र राठौर को मात्र 179 वोट मिले। इस सीट पर बीजेपी ने 250 वोटों से जीत दर्ज की है।

सिलावट इस तरह कांग्रेस और फिर बीजेपी में गए

सिलावट ने सांवेर से 1985 में चुनाव लड़ा था। इसके बाद से वह लगातार वहां से चुनावी मैदान में नजर आते रहे हैं। साल 2018 में वह कांग्रेस से टिकट पर चुनाव जीते और मंत्री बने, लेकिन फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में गए।

ये भी पढ़ें... एमपी की महिला ने अमित शाह को बताया कुछ ऐसा कि गृहमंत्री ने लोन देने की बात कर दी...

यहां 2020 में उपचुनाव हुए और सिलावट रिकार्ड वोट से जीते और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसके बाद वह 2023 में फिर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और लगातार तीसरी जीत दर्ज की और इस बार फिर रिकार्ड तोड वोट से जीत हासिल की। MP News

4 पॉइंट्स में समझिए पूरी खबर...

उपचुनाव में हार: मंत्री तुलसी सिलावट के विधानसभा क्षेत्र सांवेर में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। वार्ड 7 के उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई, जबकि कांग्रेस की हसीना बी ने 796 वोटों से जीत हासिल की।

मतदान और परिणाम: वार्ड 7 में कुल 1300 मतदाता थे, जिनमें से 1044 ने वोट डाले। कांग्रेस प्रत्याशी को 913 वोट मिले, जबकि बीजेपी के प्रत्याशी को केवल 117 वोट मिले।

बीजेपी की जीत: वहीं, गौतमपुरा नगर पंचायत के वार्ड 15 के उपचुनाव में बीजेपी के शंकर ठेकेदार ने 250 वोटों से जीत हासिल की। उन्हें 429 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 179 वोट मिले।

सिलावट का राजनीतिक इतिहास: तुलसी सिलावट ने 1985 से सांवेर से चुनाव लड़ना शुरू किया था। वे कांग्रेस से बीजेपी में आए और तीन चुनावों में लगातार जीत हासिल की, हालांकि इस बार उनके क्षेत्र में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें... 

इंदौर के DPS, सत्यसांई, IPS, शिशुकुंज, Emerald और सिक्का स्कूल की कैंटीन से लिए घी, पनीर, काजू, तेल के सैंपल

इंदौर के Z आकार के ओवरब्रिज पर मंत्री की सफाई, तकनीकी रूप से सही बन रहा है ब्रिज, सभी मापदंड पूरे कर रहे

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News कांग्रेस MP Indore बीजेपी तुलसी सिलावट एमपी में नगरीय निकाय उपचुनाव मंत्री तुलसी सिलावट जमानत नगरीय निकाय उपचुनाव