गुना में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनिज अधिकारी और विभागीय बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। बताया जा रहा है कि खनिज अधिकारी द्वारा पोकलेन मशीन (Poklen Machine ) से कुएं खोदने के लिए प्रति कुएं 10 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। आज खनिज अधिकारी के बाबू को 41 हजार रुपए रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इसी विभाग के एक बाबू को भी रिश्वत लेते अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि ये रिश्वत एक खनिज ठेकेदार से मांगी गई थी।
लोकायुक्त का एक्शन, रिश्वत लेते हुए दो पंचायत सचिव रंगे हाथों गिरफ्तार
खनिज विभाग में है भ्रष्टाचार का मामला
प्राथमिक जांच में पता चला है कि गुना खनिज विभाग से लंबे समय से इस प्रकार के भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायत मिल रही थी। लोकायुक्त की इस कार्रवाई ने जिले में खनिज विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक संदेश दिया है। इससे पहले भी विभाग में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ चुके हैं। Localized की टीम अब गिरफ्तार बाबू से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश हो रही है आखिर कौन से लोग इसमें शामिल है।
सेंट्रल GST अधीक्षक राजन को CBI ने 15 हजार की रिश्वत में किया गिरफ्तार
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें