/sootr/media/media_files/2025/04/30/Jh8zt8eil1ei5AeTSD1p.jpg)
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक कुटुंब न्यायालय उस समय अखाड़े में तब्दील हो गया, जब एक शख्स की दो पत्नियों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह हंगामा गुजारा भत्ता मामले में कोर्ट के फैसले के बाद शुरू हुआ। कोर्ट परिसर में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचती और तमाचे मारती नजर आ रही हैं।
दतिया के CMHO डॉ. हेमंत मंडेलिया निलंबित, जातिगत टिप्पणी का वीडियो हुआ था वायरल
पहली पत्नी का आरोप, पति ने छोड़कर की 3 और शादियां
मामला हयातउल्ला खान नाम के एक रेलवे कर्मचारी से जुड़ा है, जिसकी पहली पत्नी राजदा खान ने भरण-पोषण के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। राजदा का कहना है कि हयातउल्ला ने उसे और उनके बच्चे को छोड़ दिया और बाद में तीन और शादियां कर लीं। कोर्ट ने 2019 में हयातउल्ला को पत्नी और बच्चे के लिए हर महीने 4,000 रुपये देने का आदेश दिया था, जिसे बाद में हाईकोर्ट ने बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया। लेकिन हयातउल्ला ने एक भी पैसा नहीं दिया। मंगलवार को कोर्ट ने उसे 3.19 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने या जेल जाने का आदेश सुनाया।
Madhya Pradesh | दतिया राजघराने के दामाद ने करवाया खुद का राजतिलक, नाम भी बदल लिया; विवाद शुरू
वैभव सूर्यवंशी से पहले ये भारतीय क्रिकेटर भी बाली उम्र में मैदान में मचा चुके हैं धूम, पढ़ें खास खबर
चौथी पत्नी और बहन ने मिलकर की पहली पत्नी की पिटाई...
इस फैसले के बाद हयातउल्ला की चौथी पत्नी और बहन ने राजदा पर हमला कर दिया। कोर्ट परिसर में दोनों पक्षों के बीच बाल खींचने और मारपीट की नौबत आ गई। वहां मौजूद वकीलों और महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया। इस घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ब्राह्मण समाज पर क्या बोल गए दतिया CMHO डॉ. हेमंत मंडलिया, मच गया बवाल
पुलिस ने चौथी पत्नी और बहन के खिलाफ मारपीट का मामला किया दर्ज...
वकील वाजिद अली बुखारी ने बताया कि हयातउल्ला ने राजदा को कई साल पहले छोड़ दिया था और बाद में उसने चार शादियां कीं। मंगलवार को कोर्ट में हयातउल्ला अपनी चौथी पत्नी और बहन के साथ पहुंचा था। राजदा की शिकायत पर पुलिस ने हयातउल्ला की चौथी पत्नी और बहन के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
एमपी हिंदी न्यूज | दतिया न्यूज | पत्नियों की जंग | कोर्ट परिसर में पिटाई