/sootr/media/media_files/2024/12/20/eD5hY6knCrLMvw4kYRnN.jpg)
बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में एक शानदार रिजॉर्ट बनाया गया है। यह खास तौर पर वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को लेकर बनाया गया है। इसका नाम 'गोल्डन ओल्ड एज रिजॉर्ट' है। बता दें कि यह एक ऐसा लिविंग रिजॉर्ट है जो बुजुर्गों को 5 स्टार सुविधाएं देगा और यह प्रदेश का पहला रिजॉर्ट है। यह रिजॉर्ट उज्जैन-इंदौर रोड पर 16 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी लागत 100 करोड़ रुपए है।
150 हाई क्लास कमरे
यहां बुजुर्गों के लिए वाई-फाई से लैस कमरे, 24 घंटे भोजन की सुविधा, और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध है। रिजॉर्ट के परिसर में 52 तरह की ताजगी से भरी सब्जियां और फल उगाए जाते हैं। इसमें 150 हाई क्लास कमरे बनाए गए हैं, और हर कमरे में अच्छी रोशनी और हवा के लिए अच्छी तरह से व्यवस्था की गई है।
खास तौर पर किसके लिए है?
इसके अलावा बुजुर्गों के लिए प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी है और एम्बुलेंस सेवा भी दी जाती है। इस रिजॉर्ट के संस्थापक संदेश शारदा ने बताया कि कई एनआरआई बुजुर्गों के माता-पिता भारत में अकेले रहते हैं, जबकि उनके बच्चे विदेशों में रहते हैं। यहां तक कि बहुत से बुजुर्गों को पैसे होने के बावजूद सुविधाएं नहीं मिल पातीं।
MP में एक और आइलैंड की 'खोज', बोट क्लब, जिम, लाइब्रेरी सबकुछ है यहां
बुजुर्गों के लिए खास इंतजाम
इस रिजॉर्ट में रहने के लिए 50 हजार रुपए मासिक किराया और 20 लाख रुपए डिपॉजिट करना पड़ता है। इस डिपॉजिट की राशि को अगर कोई बुजुर्ग रिजॉर्ट छोड़ते हैं तो वह वापस कर दी जाती है। रिजॉर्ट के भीतर सब्जियां और फल हाईड्रोपोनिक और वर्टिकल फार्मिंग द्वारा उगाए जाते हैं। खासतौर पर बुजुर्गों के लिए अमरूद और पपीते जैसे फल तैयार किए जाते हैं, जो उनकी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।
हनुवंतिया रिसॉर्ट में रुके दंपती के जलाशय में मिले शव, जांच जारी
पार्किंग, गोल्फ ग्राउंड और मंदिर भी
आर्किटेक्ट नितिन श्रीमाली ने बताया कि रिजॉर्ट की डिजाइन इस तरह से की गई है कि बुजुर्गों को अकेलापन महसूस न हो। यहां 600 और 750 स्कवेयर फीट के कमरे हैं और परिवार के लिए गेस्ट हाउस भी बनाए गए हैं। इसके अलावा यहां पार्किंग, गोल्फ ग्राउंड, मंदिर, और indoor-आउटडोर गेम्स की सुविधा भी उपलब्ध है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक