/sootr/media/media_files/2025/06/28/mp-ujjain-2025-06-28-14-21-48.jpg)
उज्जैन में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान एक मस्जिद पर चप्पल फेंके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना के बाद शहर का माहौल गरमा गया और मुस्लिम समाज के लोगों ने खाराकुआं थाना पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह हरकत जानबूझकर की गई, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हों और शहर का शांतिपूर्ण माहौल बिगड़े। थाने पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने कड़ी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की।
शाम को निकली थी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
शुक्रवार को उज्जैन में दो रथयात्राएं निकाली गईं। एक यात्रा इस्कॉन मंदिर से और दूसरी ढाबा रोड स्थित जगदीश मंदिर से शुरू होकर गोपाल मंदिर होते हुए वापस लौटी। इसी रूट में यात्रा छत्री चौक स्थित शाही मस्जिद के सामने से गुजरी।
इसी दौरान रथ यात्रा में शामिल कुछ लोगों द्वारा मस्जिद की ओर तीन बार चप्पल फेंके जाने का वीडियो सामने आया। वीडियो में यह कृत्य साफ तौर पर रिकॉर्ड हुआ है।
वीडियो में मस्जिद की तरफ जूते चप्पल फेंकते दिखे लोग
वीडियो वायरल होते ही मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया। शाम को बड़ी संख्या में लोग खाराकुआं थाने पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। लोगों का कहना था कि ऐसी घटनाएं धार्मिक सौहार्द और शांति को खतरे में डालती हैं। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति बिगड़ सकती है। प्रदर्शनकारियों ने FIR की कॉपी भी मांगी।
यह भी पढ़ें...सिंहस्थ 2028: उज्जैन में 13 नए ब्रिज और 50 हजार बायो टॉयलेट, नए थानों का भी होगा निर्माण
FIR दर्ज, CCTV फुटेज से होगी पहचान
थाना प्रभारी राजकुमार मालवीय ने बताया कि अबरार अहमद निवासी मोचीवाड़ा की शिकायत पर थाने में एफआईआर क्रमांक 91/25 दर्ज की गई है। प्रकरण को धारा 295A (धार्मिक भावना आहत करना) के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है। फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों की पहचान की जा रही है।
खाराकुआं थाना प्रभारी राजकुमार मालवीय ने बताया कि मोचीवाड़ा निवासी अबरार अहमद की शिकायत पर खाराकुआं थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला धारा 295A (धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि सिर्फ वायरल वीडियो ही नहीं, इलाके के दूसरे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी देखी जाएगी। इन फुटेज की मदद से जिन लोगों ने चप्पल फेंकी है, उनकी पहचान कर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मुस्लिम समाज ने खाराकुआं थाना घेरा | MP News | मध्य प्रदेशजगन्नाथ रथयात्रा