उज्जैन के महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसाद का स्वाद अब सीता माता के मायके यानी की जनकपुर के लोग भी ले सकेंगे। उज्जैन से 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू प्रसाद के पैकेट अयोध्या के लिए भेजे जाएंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार से हरी झंडी दिखाने के बाद वाहन को रवाना किया जाएगा। अयोध्या से यह वाहन मिथिला नेपाल को पहुंचेगा।
शुद्ध घी से बनते हैं लड्डू
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के भोग के लिए लड्डुओं को शुद्ध देसी घी से बनाता है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रसाद बनवाया जाता है। मंदिर के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर से 1 लाख 11 हजार 111 पैकेट लड्डू प्रसाद अयोध्या पहुंचाए जाएंगे।
9 दिसंबर को होगा सीता-राम विवाह
अयोध्या से महाकाल का प्रसाद 26 नवंबर को नेपाल के जनकपुर के लिए राम बारात के साथ भिजवाया जाएगा। फिर यह राम बारात 3 दिसंबर को जनकपुर पहुंचेगी। इसके पहले अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर से 5 लाख लड्डू प्रसाद पहुंचाए गए थे। मुख्यमंत्री लड्डू प्रसाद ले जा रहे वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जनकपुर में सीता मां और प्रभु राम का विवाह 9 दिसंबर को होगा।
Thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें