नासिर @ उज्जैन
उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व पुलिस व अधीक्षक प्रदीप शर्मा व समाजसेवी अभय यादव द्वारा भस्म आरती की व्यवस्थाओं व प्रवेश की आज से शुरू हुई नई प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया।
महाकाल नगरी में अकाल ढा रहे, फंड नहीं तो सरकार से ले निगम : सुरेश कैत
भस्म आरती की प्रवेश व्यवस्था में बदलाव
महाकालेश्वर मंदिर में परम्परानुसार प्रतिदिन होने वाली भस्म आरती में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से भस्म आरती की प्रवेश व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसमें भस्म आरती में सम्मिलित होने वाले भक्तों को आर.एफ.आई.डी. रिस्ट बैंड के माध्यम से प्रवेश देना शुरू किया गया है। जिससे योग्य व्यक्ति को ही भस्म आरती में प्रवेश मिल सकेगा।
भक्तों को अब नई पैकिंग में मिलेगा खजराना गणेश मंदिर का लड्डू प्रसाद
रिस्ट बैंड के माध्यम से होगा प्रवेश
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि, आज से भस्म आरती में शामिल होने वाले भक्तो को आर.एफ.आई.डी. रिस्ट बैंड के माध्यम से प्रवेश देना प्रारंभ किया गया है।
महाकाल की सुरक्षा संभालेंगे उज्जैन के युवा, तैनात होंगे 500 होमगार्ड
ऐसे दिया जाएगा रिस्ट बैंड
दर्शन करने आए भक्तों को महाकाल महालोक मानसरोवर भवन से जनरल और अवंतिका गेट (गेट नंबर 01) पर पहले अपना मोबाइल नंबर बताना रहेगा, जिसके बाद QR कोड लगा हुआ रिस्ट बैंड उन्हें दिया जाएगा। आपको बता दें कि भस्म आरती और मंदिर की सभी व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाने के लिए महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति लगातार प्रयास कर रही है। वहीं मंदिर में दर्शन संबंधी अन्य जानकारी व शिकायत के लिए मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com के साथ मंदिर के टोल फ्री नम्बर 18002331008 से संपर्क कर सकते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक