उज्जैन में 5 दिन तक मनेगा महाकाल महोत्सव, कलाकारों की प्रस्तुति से गूंजेगा शहर

उज्जैन महाकाल मंदिर में 10 से 14 जनवरी तक महाकाल महोत्सव होगा। ये महोत्सव पूरी तरह शैव परंपरा पर आधारित होगा। इस दौरान देश के बड़े कलाकार शैव संस्कृति, इतिहास और कला पर आधारित नृत्य और संगीत की शानदार प्रस्तुति देंगे।

author-image
Kaushiki
New Update
ujjain-mahakal-mahotsav-shaiva-culture-2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में एक भव्य सांस्कृतिक महोत्सव होने जा रहा है। यह महाकाल महोत्सव श्री महाकालेश्वर मंदिर के शक्ति पथ पर आयोजित होगा। यह उत्सव पूरे पांच दिनों तक चलेगा।

इसकी तारीखें 10 से 14 जनवरी तय की गई हैं। यह महोत्सव पूरी तरह से भगवान महाकाल को समर्पित रहेगा। इस दौरान पूरा उज्जैन शैव परंपरा के रंग में रंग जाएगा।

देशभर के महान कलाकार यहां आकर नृत्य, संगीत और नाटक के जरिए भगवान शिव की महिमा का गुणगान करेंगे। यह एक दिव्य और नई शुरुआत है, जो भक्तों को अद्भुत अनुभव देगी।

Shravan Mahotsav Ujjain 2025: पहली बार 'श्री महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या'  का आयोजन, श्रावण मास में होगी भव्य प्रस्तुतियां - Shravan Festival 2025  Mahakaleshwar Cultural ...

शैव परंपरा पर बेस्ड होंगी प्रस्तुतियां

आपको बता दें कि, इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण शैव परंपरा पर केंद्रित रहेगा। इसमें नृत्य, संगीत, नाट्य और अन्य कला विधाएं शामिल होंगी।

ये सभी प्रस्तुतियां भगवान शिव और शैव दर्शन के महत्व पर आधारित होंगी। देशभर के बड़े कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। स्थानीय सांस्कृतिक कलाकारों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

न्यू ईयर पर महाकाल मंदिर जाने का है प्लान, तो भस्म आरती बुकिंग से जुड़ी ये जरूरी लेटेस्ट जानकारी जरूर पढ़ें

Ujjain:राममय हुई बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन, महाकाल मंदिर की हुई आकर्षक  विद्युत साज सज्जा - Ujjain, The City Of Baba Mahakal, Is Filled With Ram,  Attractive Electrical Decoration Of ...

हिस्ट्री एग्जीबिशन

इस सांस्कृतिक महोत्सव में एग्जीबिशन भी लगाई जाएगी। इस एग्जीबिशन में शैव कल्चर, हिस्ट्री और आर्ट को दिखाएगी। इसमें भगवान शिव के विभिन्न रूपों को दिखाया जाएगा। शैव तीर्थों और शैव संतों (उज्जैन के बाबा महाकाल) की प्रेरक जीवनगाथाएं भी होंगी। यह प्रदर्शनी भक्तों को शैव दर्शन को गहराई से जानने में मदद करेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

तिरुपती बालाजी मंदिर के अनोखे रहस्य, मूर्ती को आता है पसीना, वैज्ञानिक भी हैं हैरान

Mahashivratri 2025:महाशिवरात्रि पर दूल्हे की तरह सजते हैं महाकाल, जानें  परंपरा का महत्व और रहस्य - Mahashivratri 2025 Festival Celebration In  Ujjain Know Mystery Of Mahakal Temple During ...

समिति की बैठक में हुई तैयारियों पर चर्चा

इस महाकाल महोत्सव की तैयारियों के लिए मंदिर समिति की बैठक हुई है। यह बैठक महाकाल मंदिर में आयोजित की गई थी। बैठक में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति (महाकालेश्वर मंदिर समिति) के अधिकारी उपस्थित रहे।

इसमें अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह (कलेक्टर) और प्रशासक प्रथम कौशिक शामिल थे। इस सभी ने मिलकर पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार किया।

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर महोत्सव पूरी तरह शैव परंपरा पर आधारित होगा। इसमें देश के बड़े-बड़े कलाकार शैव इतिहास और कला पर नृत्य-संगीत की प्रस्तुति देंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

जानें देवास वाली माता का रहस्य, अनबन से छोड़ रही थीं मंदिर, हनुमान जी के कहने पर रुकीं

उज्जैन मंगल नाथ मंदिर: भगवान शिव के पसीने से हुआ था मंगल ग्रह का जन्म, जानें कैसे

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर महाकालेश्वर मंदिर बाबा महाकाल भगवान शिव उज्जैन के बाबा महाकाल
Advertisment