उज्जैन में बनेगी धार्मिक सिटी, आपके लिए क्या होगा खास, जानें

यह धार्मिक सिटी धर्म, शिक्षा और स्वास्थ्य के केंद्र के रूप में विकसित होगी। यहां धर्मशाला (Dharamshala), अन्न क्षेत्र (Food Distribution Centers), स्कूल-कॉलेज (Schools & Colleges) और अस्पताल (Hospitals) स्थापित किए जाएंगे।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में 3300 हेक्टेयर में धार्मिक सिटी बनाने की घोषणा की। इसमें साधु-संतों (Saints), धर्मशाला (Dharamshala), स्कूल-कॉलेज (School-College) और अस्पताल (Hospital) जैसी सुविधाएं होंगी। 

भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 (GIS-2025) के दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में 3300 हेक्टेयर में धार्मिक सिटी बनाने की घोषणा की। इस प्रोजेक्ट के तहत साधु-संतों (Saints), महंतों (Mahants), महामंडलेश्वरों (Mahmandaleshwar) और शंकराचार्यों (Shankaracharya) के लिए स्थायी आश्रम और निवास स्थल बनाए जाएंगे।

यह धार्मिक सिटी धर्म, शिक्षा और स्वास्थ्य के केंद्र के रूप में विकसित होगी। यहां धर्मशाला (Dharamshala), अन्न क्षेत्र (Food Distribution Centers), स्कूल-कॉलेज (Schools & Colleges) और अस्पताल (Hospitals) स्थापित किए जाएंगे।

खबर यह भी...

एविएशन हब बनेगा MP, उज्जैन को मिलेगा नया एयरपोर्ट, खुलेगी 5 एविएशन एकेडमी

आम जनता भी कर सकेगी सहयोग

  • मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि आम जनता भी इस धार्मिक नगरी के विकास में सहयोग कर सकती है। इस योजना से धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) और स्वास्थ्य पर्यटन (Medical Tourism) को भी बढ़ावा मिलेगा।
  • मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार पर्यटन (Tourism) और हवाई सेवाओं (Aviation Services) के विस्तार पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में नए टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) का लोकार्पण किया जाएगा।

धार्मिक नगरी की विशेषताएं

इस विशाल धार्मिक सिटी में निम्नलिखित सुविधाएं होंगी:

  • संतों के स्थायी आश्रम (Permanent Ashrams for Saints) – साधु-संतों और धर्मगुरुओं के रहने के लिए विशेष आश्रम बनाए जाएंगे।
  • अन्न क्षेत्र (Food Distribution Centers) – जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण केंद्र स्थापित होंगे।
  • धर्मशाला (Dharamshala) – तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए सुविधाजनक धर्मशालाएं होंगी।
  • शिक्षा संस्थान (Educational Institutes) – धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के लिए स्कूल और कॉलेज बनाए जाएंगे।
  • अस्पताल (Hospitals) – श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

खबर यह भी...

धर्म-अध्यात्म: उज्जैन सिंहस्थ की तैयारियों का शुभारंभ, सीएम स्वयं कर रहे मॉनीटरिंग

GIS-2025 में फिल्म और पर्यटन सत्र

भोपाल में GIS-2025 के दौरान फिल्म और पर्यटन सत्र में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) और अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि:

  • मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हवाई सेवाओं (Aviation Services) का विस्तार किया जा रहा है।
  • राज्य की अपनी विमान सेवा भी शुरू हो चुकी है।
  • सिंगरौली (Singrauli), जबलपुर (Jabalpur) और रीवा (Rewa) जैसे शहरों का हवाई संपर्क बेहतर किया जा रहा है।
  • एयर एम्बुलेंस (Air Ambulance) सेवा भी शुरू की गई है, जिससे मरीजों को हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज के जरिए अस्पताल पहुँचाया जा सके।

खबर यह भी...उज्जैन में अक्षय कुमार के ‘महाकाल चलो’ गाने का विरोध, मंदिर के पुजारी ने कही ये बात

स्वास्थ्य पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि उज्जैन में स्वास्थ्य पर्यटन (Medical Tourism) को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) धारकों के लिए विशेष चिकित्सा सुविधा –

  • यदि कोई हृदय रोगी (Heart Patient) उज्जैन दर्शन करने आएगा और उसके पास आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) होगा, तो उसका मुफ्त ऑपरेशन (Free Surgery) किया जाएगा।
  • रहने-खाने की व्यवस्था (Accommodation & Food Facility) – मरीजों के ठहरने और खाने की सुविधा दी जाएगी।
  • ऑपरेशन के बाद घर वापसी (Post-Surgery Assistance) – ऑपरेशन के बाद मरीजों को सुरक्षित घर पहुँचाने की भी व्यवस्था होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News | Ujjain News | उज्जैन न्यूज | मध्य प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग | ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एमपी | मध्य प्रदेश समाचार | religious city ujjain | महाकाल नगरी उज्जैन | जीआईएस

जीआईएस महाकाल नगरी उज्जैन religious city ujjain मध्य प्रदेश समाचार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एमपी मध्य प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश मोहन यादव उज्जैन न्यूज Ujjain News MP News