शाह परिवार पर उमंग सिंघार का वार, पाकिस्तान से व्यापार नहीं तो क्रिकेट क्यों?

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जबलपुर में भाजपा सरकार और शाह परिवार पर हमला बोला। उन्होंने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मुकाबले पर सवाल उठाया।

author-image
Neel Tiwari
New Update
umang-singhar-attack-shah-family
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने केंद्र की भाजपा सरकार और शाह परिवार पर सीधा हमला बोला। जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सिंघार ने  पाकिस्तान के साथ आज रात होने वाले क्रिकेट मुकाबले को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार पाकिस्तान से व्यापार और बातचीत बंद कर चुकी है, तो फिर क्रिकेट मैच खेलने की क्या मजबूरी है?

अमित शाह और जय शाह पर सीधा निशाना

सिंघार ने तीखे लहजे में कहा कि भाजपा नेताओं का दोहरा रवैया अब साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने सीधे गृह मंत्री अमित शाह और BCCI सचिव जय शाह से सवाल किया कि आप पाकिस्तान से व्यापार नहीं करना चाहते, बातचीत नहीं करना चाहते, लेकिन ब्रांडिंग और पैसा कमाने के लिए क्रिकेट क्यों? क्या आपका पाकिस्तान प्रेम फिर से जाग उठा है?" उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि क्या दुबई में हो रहे मैच को लेकर भाजपा नेताओं की भावनाएं देश की भावनाओं से अलग हो गई हैं।

ये खबर भी पढ़िए...वीएचपी के आयोजन में जितेंद्रानंद महाराज बोले- एसटी, एसी हिंदू समाज के ही अभिन्न अंग, उमंग सिंघार ने कहा था कि आदिवासी हिंदू नहीं

सुप्रीम कोर्ट में भी उठ चुका है मुद्दा

भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। हालांकि, शीर्ष अदालत ने याचिका की तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। अदालत ने साफ कहा कि यह मामला तत्काल सुनवाई योग्य नहीं है और मैच तय समय पर ही होगा। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी संकेत दिया कि खेल को राजनीति से जोड़कर देखना उचित नहीं होगा।

ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव आज 345 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, उज्जैन का दौरा करेंगे उमंग सिंघार और पटवारी

मैदान पर होगा सांकेतिक विरोध

दुबई में आज रात 8 बजे होने वाले इस मैच में भारतीय खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतर सकते हैं। यह कदम हालिया आतंकी घटनाओं और देश में बने माहौल को लेकर सांकेतिक विरोध के रूप में देखा जा रहा है। क्रिकेट बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि खिलाड़ियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें इस प्रकार का विरोध करने की छूट दी जा सकती है।

ये खबर भी पढ़िए...आईएएस कृष्णकांत को केंद्र में मिली पोस्टिंग, राजस्थान सरकार नहीं थी इच्छुक, एनओसी भी ले ली थी वापस

ये खबर भी पढ़िए...पटना में बोले एमपी के सीएम मोहन यादव, भोजपुरी भाषा का MP-बिहार से है कनेक्शन

कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचे उमंग सिंघार 

कांग्रेस नेता उमंग सिंघार का यह बयान जबलपुर के मानस भवन में आयोजित भारतीय संविधान एवं सामाजिक न्याय विषय पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में आया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक, विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री तरुण भनोत और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सिंघार ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को जागरूक और प्रेरित करती हैं। उन्होंने अगली बार इस प्रतियोगिता को और बड़े पैमाने पर आयोजित करने का आश्वासन दिया।

अमित शाह जय शाह जबलपुर पाकिस्तान क्रिकेट भारतीय संविधान मध्यप्रदेश कांग्रेस भाजपा
Advertisment