कांग्रेस बैठक में उमंग सिंघार की कुर्सी हटाने पर हंगामा,BJP ने कसा तंज

मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी को राज्य में मजबूत करने के लिए बैठकें कर रही है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी हटा दी गई, जिसका वीडियो भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने शेयर किया है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
chair_mp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी को राज्य में मजबूत करने के लिए बैठकें कर रही है। कांग्रेस राजनीतिक मामलों की बैठक के बाद आज पार्टी की कार्यसमिति की बैठक का दूसरा दिन है। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से पदाधिकारी और नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए। इस दौरान उस समय हंगामा हो गया जब बैठक से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी हटा दी गई। इस पूरे मामले का एक वीडियो भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने शेयर किया है।

भाजपा प्रवक्ता ने शेयर किया वीडियो

भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया। वीडियो शेयर कर लिखा कि खबर अंदरखाने से, मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक का दूसरा दिन। बवाल और विद्रोह जारी है।आज भी बड़ी संख्या में पदाधिकारी नदारद रहे। पटवारी के निर्देश पर मंच पर लगी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी हटा दी गई। कुर्सी पर लगी उनके नाम की स्लीप फाड़ दी गई।

जीतू के आंसू पर BJP का तंज, कहा- ठिकाने लगाने में लगे दिग्गज नेता

बड़े नेता मीटिंग से नदारद

दरअसल, बीते दिन भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेताओं को बुलाया गया था।  इस मीटिंग से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नदारद ही रहे। इस बैठक में न कमलनाथ, न ही दिग्विजय सिंह और ना ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल हुए। दूसरे दिन भी ये नेता मीटिंग में शामिल नहीं हुए। इसी क्रम में सिंघार की कुर्सी हटाए जाने पर बीजेपी ने तंज कसा है।

MP कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक, नहीं पहुंचे ये दिग्गज

आज की मीटिंग में ये रहे शामिल

वहीं आज की मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के अलावा प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य ओमकार सिंह मरकाम, सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करे

मध्य प्रदेश MP News एमपी कांग्रेस की बैठक जीतू पटवारी MP नरेंद्र सलूजा एमपी कांग्रेस उमंग सिंघार