पहली बार एक साथ जेल भेजे गए उमरिया के 4 पंचायत सचिव, सरकारी योजना की राशि में गबन का आरोप

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक साथ चार पंचायत सचिवों को एक महीने के लिए जेल भेजा गया है। इन चारों पर सरकारी योजना की राशि के गबन का आरोप लगाया गया है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
Sourabh - 2024-10-08T112627.319
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के उमरिया ( Umaria ) जिले में एक साथ चार पंचायत सचिवों को एक महीने के लिए जेल भेजा गया है। इन चारों पर सरकारी योजना ( Government Scheme ) की राशि के गबन का आरोप लगाया गया है। सचिवों को कई बार नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था, लेकिन हर बार वे जवाब देने से बचते रहे। इसके बाद उन्हें जेल भेजने का फैसला लिया गया।

घोटाले के आरोप में सरकार की सख्ती

मध्य प्रदेश में सरकारी धन के गबन के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस बार कड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक उमरिया जिले के इतिहास में पहली बार, करकेली जनपद के 4 पंचायत सचिवों को एक महीने के लिए जेल भेजा गया है। 

ये भी पढ़ें...इंदौर के होटल सयाजी में 62 लाख का गबन, आरोपियों ने बिल का पेमेंट आपस में बांटा

जांच और जवाबदेही की अनदेखी

कई बार जन सुनवाई में ग्रामीणों ने इनके खिलाफ आवेदन दिया था, जिसके बाद सचिवों को नोटिस भेजा गया था। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया द्वारा इन सचिवों को कई बार नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था, परंतु बार-बार टालमटोल के कारण सचिवों ने समय पर जवाब नहीं दिया। इसके बाद, उन्हें अंतिम मौका भी दिया गया, लेकिन लापरवाही बरतने के कारण उन्हें जेल भेजने का फैसला किया गया।

ये भी पढ़ें...क्लर्क ने करोड़ों का किया गबन, रिश्तेदारों के बैंक खातों में भेजे रुपए , अब नौकरी से बर्खास्त

इनको भेजा गया जेल

गबन के आरोप में जिन चार सचिवों को जेल भेजा गया है, उनमें संतोष राय, कल्याण सिंह, सुभाष चंद्र रॉय और मानसिंह का नाम शामिल हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News Umaria News Umaria Umaria District hindi news उमरिया न्यूज़ उमरिया