उस्ताद अमजद अली खान बोले- तानसेन समारोह में नहीं बुलाया

प्रसिद्ध सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने कहा है कि उन्हें तानसेन शताब्दी समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे वे आहत हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला।

author-image
Raj Singh
New Update
Ustad Amjad Ali Khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बता दें कि यूनेस्को की टीम सोमवार को ग्वालियर स्थित सरोद घर का दौरा करेगी, जहां उस्ताद अमजद अली खान सरोद वादन भी करेंगे। उन्होंने ग्वालियर में संगीत के प्रति घटती रुचि पर चिंता जताई और कहा कि यहां राजनीति का प्रभाव संगीत से अधिक है।

सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान की नाराजगी

सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने तानसेन शताब्दी समारोह में आमंत्रण न मिलने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार से उन्होंने मिलने का समय मांगा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उस्ताद अमजद अली खान ने कहा, "मुझे देशभर में प्यार और सम्मान मिला, लेकिन मेरे अपने प्रदेश में ही मुझे नजरअंदाज किया गया। तानसेन शताब्दी समारोह में मुझे आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे मेरा मन दुखी है।"

ग्वालियर के सरोद घर का ऐतिहासिक महत्व

ग्वालियर स्थित सरोद घर का ऐतिहासिक महत्व है। यह उस्ताद अमजद अली खान के पूर्वजों की विरासत है, जहां उनके पिता और दादा ने भी संगीत सीखा था। उन्होंने कहा, "इस सरोद घर को फकीरों का टीला कहिए। मेरे वालिद, उनके वालिद और फिर मैंने इसी आंगन में संगीत सीखा। बिस्मिल्ला खान साहब से लेकर पं. भीमसेन जोशी तक यहां बैठ चुके हैं।"

यूनेस्को टीम करेगी सरोद घर का भ्रमण

सोमवार को यूनेस्को की एक टीम ग्वालियर के सरोद घर का दौरा करेगी। इस दौरान, उस्ताद अमजद अली खान खुद सरोद वादन करेंगे और टीम को इस ऐतिहासिक स्थल का महत्व बताएंगे।

ये भी खबर पढ़ें...  इस सुपरस्टार से होती है बॉलीवुड के नए एक्शन किंग Tiger Shroff की तुलना

ग्वालियर में संगीत के प्रति घटती रुचि पर चिंता

ग्वालियर को संगीत की भूमि कहा जाता है, लेकिन आज यहां के लोग राजनीति में अधिक रुचि लेते हैं। उस्ताद अमजद अली खान ने चिंता जाहिर करते हुए कहा, "संगीत एक अंधेरी गुफा की तरह है। इसमें 100 लोग प्रवेश करें तो सिर्फ 4-5 लोगों को ही उजाला दिखता है। आज के युवा इसे करियर के लिए जोखिम भरा मानते हैं।"

ये भी खबर पढ़ें... फरहा खान के बयान पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा, बोले- अपना बॉलीवुड संभालो

संगीत से शिक्षा से दूरी पर बोले उस्ताद

उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें संगीत के लिए स्कूल छोड़ने की सलाह दी थी। "जब सिंधिया स्कूल के प्राचार्य ने मेरे अब्बू से मुझे स्कूल में दाखिला दिलाने को कहा, तो उन्होंने कहा- अगर ये पढ़ेगा, तो सरोद कौन बजाएगा?" उन्होंने सिर्फ पांचवीं तक की पढ़ाई की और फिर संगीत को अपना जीवन बना लिया।

FAQ

उस्ताद अमजद अली खान को तानसेन समारोह में क्यों नहीं बुलाया गया?
उस्ताद अमजद अली खान खुद कहा कि उन्हें सरकार की ओर से आमंत्रण नहीं मिला और उनके पत्र का भी कोई उत्तर नहीं दिया गया। सरोद घर उस्ताद अमजद अली खान के पूर्वजों की धरोहर है, जहां से उनकी संगीत यात्रा शुरू हुई। इसे भारतीय शास्त्रीय संगीत का एक महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में अब संगीत के बजाय राजनीति में अधिक रुचि ली जाती है, जिससे संगीत परंपरा कमजोर हो रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News ग्वालियर न्यूज एमपी के सीएम मोहन यादव MP तानसेन शताब्दी समारोह सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज यूनेस्को विश्व धरोहर सूची एमपी न्यूज मध्य प्रदेश सरकार सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश समाचार