देश के 10 गांवों को 5जी इंटेलीजेंस विलेज बनाया जाएगा। इनमें तीन गांव गुना लोकसभा क्षेत्र के हैं। अशोकनगर के रावसर, गुना जिले के आरी और शिवपुरी के बांसखेड़ी गांव का नाम है। 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद देश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है। ऐसे में मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा क्षेत्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) ने सांसद बनकर केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली है।
सिंधिया को मोदी सरकार 3.0 में दूरसंचार मंत्रालय (Ministry of Telecommunications ) मिला है। पदभार संभालते ही उन्होंने गुना लोकसभा क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात दी। सिंधिया पदभार ग्रहण करने के एक सप्ताह बाद ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। ऐसे में दूरसंचार मंत्रालय द्वारा देश के 10 गांव को सौगात दी है।
ये खबर भी पढ़िए...मुझे दुनिया से जाना है, मेरे पास समय बहुत कम, एमपी के मंत्री करण सिंह वर्मा का भावुक बयान का वीडियो आया सामने
गुना संसदीय क्षेत्र में तीन गांव का चयन
इस दौरान दूरसंचार मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में केवल अपने संसदीय क्षेत्र के तीन गांवों का इसमें चयन किया है। देश भर से कुल 10 गांवों की सूची में गुना लोकसभा के तीन गांवों को शामिल किया गया है। अशोकनगर के रावसर, गुना ज़िले के आरी गांव व शिवपुरी के बांसखेड़ी गांव का चयन इसमें किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...डिंडौरी पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की सीएम मोहन की जमकर तारीफ, मुख्यमंत्री की तारीफ में पढ़ें कसीदे
देश के इन राज्यों के ये गांव शामिल
अन्य राज्यों से एक-एक गांव है। इनमें गुजरात के धर्मज, यूपी के रामगढ़, हरियाणा के आनंदपुर जलबेरा, महाराष्ट्र के बाजारगांव, राजस्थान के भगवानपुरा, असम के डबलोंग और आंध्रप्रेदश के बुर्रीपालेम गांव को शामिल किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...सोम डिस्टलरी पर जड़े ताले , बच्चों से मजदूरी कराने पर सरकार ने नापा
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/yQkxmyZZrZC1MPsJ1lLG.jpg)