मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां एक सरकारी अफसर के घर पर चोरी हो गई। चोरी करने के बाद चोर ने मैसेज कर कहा कि परेशान मत होना पैसे 20 दिन में लौटा दूंगा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जानें क्या है पूरा मामला...
भोपाल के शाहपुरा के बंगला नंबर B-165 में रहने वाले पीडब्ल्यूडी के सब डिवीजन ऑफिसर (SDO) कपिल त्यागी के घर से लाखों रुपए चोरी का मामला सामने आया है। SDO अपनी पत्नी के साथ अमेरीका अपनी बेटी के यहां गए हुए हैं और उनका बेटा चिरायु इंदौर गया था। घर पर अधिकारी की मां और उनका ड्राइवर दीपक यादव ही था। घर पर चोरी के समय दीपक चिरायु की दादी को फीजियोथैरेपी के लिए कार से क्लिनिक लेकर गया था।
ड्राइवर दीपक ने की चोरी
अधिकारी के बेटे चिरायु ने दीपक को 2 महीने पहले ही ड्राइवर की नौकरी पर रखा था। ड्राइवर पहले SDO की मां को फिजियोथैरेपी के लिए लेकर गया। क्लिनिक पर SDO की मां को छोड़कर घर लौट आया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ड्राइवर चोरी करने के बाद मां को क्लिनिक से लेने भी गया था। मां को घर छोड़ने के बाद वह फरार हो गया।
चोरी के बाद बेटे को किया मैसेज
पुलिस ने बताया कि घरवालों ने लाखों रुपए चोरी होने की बात कही है, लेकिन चोरी के बाद आरोपी ने वारदात की रात को बेटे के वॉट्सऐप पर मैसेज किया था। इसमें उसने लिखा- मैंने घर से 50-60 हजार रुपए कैश निकाले हैं। परेशान मत होना, 20 दिन बाद खुद यह रकम को लौटा दूंगा।
चिरायु के दोस्त ने पुलिस को लिखवाई रिपोर्ट
ड्राइवर का मैसेज देखने के बाद अफसर के बेटे ने अपने दोस्त को कॉल कर जानकारी दी। इसके बाद दोस्त अमित थरानी ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई। चिरायु रात पौने दो बजे घर पहुंचे। चिरायु की मौजूदगी में पुलिस ने कार्रवाई की। रात करीब ढाई बजे पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। क्या और कितना सामान चोरी गया है, इसकी लिस्ट फरियादी की ओर से फिलहाल पुलिस को नहीं सौंपी गई है।
पिस्टल और कट्टों के साथ तस्वीरें
पुलिस अब ड्राइवर दीपक यादव की तलाश कर रही है। उसकी लास्ट लोकेशन सीहोर में ट्रेस हुई है। वह आदतन अपराधी लगता है। इंस्टा पर पिस्टल और कट्टों के साथ की उसकी तस्वीरें अपलोड हैं। कई रील में वह पिस्टल और कट्टा लहराते भी दिख रहा है। एक रील में आरोपी तलवार से बर्थ-डे केक काटता दिख रहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक