अनोखा नवाचार : उच्च शिक्षा विभाग ने आरोपी से कहा-अपनी जांच कर सात दिन में दो रिपोर्ट

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने आरोपी संस्था से ही उसकी जांच कराने का आदेश जारी कर एक अनोखा नवाचार किया। इसका खुलासा होने पर जिम्मेदार अब बचाव के रास्ते तलाश रहे हैं।

author-image
Ravi Awasthi
New Update
unique-innovation-investigation-handed-over-to-accused
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रवि अवस्थी,भोपाल। 

आए दिन विवादों में रहने वाले उच्च शिक्षा विभाग का एक और अनोखा कारनामा सामने आया। विभाग ने अनेक गंभीर शिकायतों से घिरे महर्षि महेश योगी ​वैदिक विश्वविद्यालय को खुद अपनी जांच कर सात दिन में रिपोर्ट तलब की है। इससे भी हैरत की बात यह कि विश्वविद्यालय ने सरकार के इस आदेश को कोई तवज्जो नहीं दी।

महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों की दरियादिली किसी से छिपी नहीं है। इसी क्रम में विभाग ने अपनी मेहरबानी का एक और नमूना दिखाते हुए,विश्वविद्यालय के खिलाफ हुई शिकायतों की जांच करने का जिम्मा इसी संस्थान को सौंप दिया है। विभाग के अवर सचिव वीरेन सिंह भलावी के हस्ताक्षर से गत 29 अगस्त को इस आशय का एक पत्र जारी हुआ। इसमें जांच प्रतिवेदन सात दिन में विभाग को भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें... मप्र में उच्च शिक्षा के बुरे हाल, हाईकोर्ट से विधानसभा तक बैकफुट पर सरकार

विश्वविद्यालय ने आदेश को हवा में उड़ाया

सूत्रों के अनुसार,विश्वविद्यालय ने विभाग के इस आदेश को एक तरह से हवा में उड़ा दिया। नतीजतन,एक सप्ताह तो दूर की बात,करीब 15 दिन गुजरने के बाद भी विभाग को कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी गई। विभागीय अधिकारी अब संस्थान को रिमाइंडर भेजने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें...  मप्र : युवाओं के सपनों की टूटी उड़ान बनी मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना

आदेश को लेकर अफसर ही गफलत में

janch

आरोपी संस्था से ही उसकी जांच कराए जाने के सवाल पर विभाग के अवर सचिव वीरेन सिंह भलावी ने कहा कि उन्हें जो ऊपर से अनुमोदित आदेश मिला,उसी आधार पर विश्वविद्यालय से जांच प्रतिवेदन मांगा गया। वहीं,विभाग के ओएसडी डॉ अनिल पाठक कहते हैं,जांच प्रतिवेदन क्यों मांगेंगे? शिकायत पर संस्थान का पक्ष मांगा गया है,लेकिन जब उन्हें विभागीय आदेश दिखाया गया तो वह चुप्पी साध गए।

यह भी पढ़ें...  सजा की चेतावनी के साथ डिग्री ! हिंदी विश्वविद्यालय का अजीबोगरीब खेल

शिकायतकर्ता को किया नजरअंदाज

इधर,विश्वविद्यालय के खिलाफ राजभवन समेत विभिन्न स्तरों पर शिकायत करने वाले सागर के सुधाकर सिंह का कहना है कि वह तो स्वयं विभाग के इस निर्णय से हैरत में हैं। इसमें जिसके खिलाफ आरोप उसे ही जांच सौंप दी गई। दूसरी ओर मुझे केवल इसकी सूचना दी गई,जबकि जांच के दौरान शिकायत से जुड़े सभी बिंदुओं पर साक्ष्य उपलब्ध कराने का आग्रह वह कर चुके हैं,लेकिन इस मामले में एक पक्षीय कार्यवाही हो रही है। इससे वह निराश हैं।    

यह भी पढ़ें... मध्‍य प्रदेश : मनमर्जी की सीईओ-आरोप,आंदोलन, नाराजगी हर जगह, फिर भी कुर्सी सलामत

विधानसभा में भी लग चुके हैं आरोप

बता दें कि महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय को लेकर राज्य विधानसभा में भी सवाल उठते रहे हैं। इनमें विश्वविद्यालय की कार्यशैली को लेकर सवालिया निशान भी लगाए गए। जवाब में सदन में गलत जानकारियां देने,समय पर सालाना प्रतिवेदन पेश नहीं होने,विद्यार्थियों की संख्या के भ्रमपूर्ण आंकड़े,संस्थान के शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर भी विरोधाभासी तथ्य पेश किए जाने जैसे मामले शामिल हैं।   (कटनी,जबलपुर,भोपाल)

भोपाल जबलपुर कटनी उच्च शिक्षा विभाग
Advertisment<>