वल्लभ भवन अग्निकांड की आई जांच रिपोर्ट में नया खुलासा, जानें क्या है अपर मुख्य सचिव की रिपोर्ट

वल्लभ भवन में 9 मार्च को हुए अग्निकांड के मामले में जांच कर रही टीम ने अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंप दी है। इस रिपोर्ट ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-06-14T090758.249.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन ( Vallabh Bhavan ) में 9 मार्च को हुए अग्निकांड में बड़ा खुलासा है। दरअसल आग की घटना के बाद प्रदेश सरकार के आदेश पर अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ( Additional Chief Secretary Mohammad Suleman ) की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई थी। जांच कमेटी ने गुरुवार यानी 13 जून को अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंप दी है। 

अपर मुख्य सचिव की रिपोर्ट में लिखा है कि बिजली की वायरिंग सही नहीं थी और सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे। यहां पर सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर प्रदेश के इतने बड़े मंत्रालय में  बिजली की वायरिंग सही क्यों नहीं थी और मंत्रालय पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एक साथ क्यों बंद पड़े थे ?

ये खबर भी पढ़िए...लाड़ली बहनों को अब मिलेगा पक्का मकान, इस दिन जारी होगी सवा लाख में से पहली किस्त, जानिए इस योजना की पात्रता

अपर मुख्य सचिव सुलेमान की अध्यक्षता में बनी थी जांच कमेटी 

अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में बनी इस समिति की अंतरिम रिपोर्ट के बाद फाइनल रिपोर्ट अब तक नहीं दी गई है। इसी को लेकर गुरुवार यानी 13 जून को मंत्रालय में दोपहर बाद कमेटी के अफसरों की बैठक हुई, लेकिन इसके मामले में फिलहाल कोई अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है। 

आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट और बरसों पुरानी वायरिंग को ही जिम्मेदार बताया जा रहा है। इसको लेकर अधिकारी कुछ नहीं कह रहे हैं। इससे पहले प्रारंभिक रिपोर्ट में लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार बताया गया था। 

ये खबर भी पढ़िए...MP Weather Update : प्रदेश के 30 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, इन शहरों में चलेंगी गर्मी हवाएं

अग्निकांड में फाइल और फर्नीचर खाक

नौ मार्च को वल्लभ भवन के पांचवीं मंजिल पर स्थित मोहन सरकार के मंत्रियों को आवंटित कक्ष जलकर पूरी तक खाक हो गए थे। यहां रखा फर्नीचर और अन्य सामग्री नष्ट हो गए थे। इस आगजनी में मंत्रालय की चौथी मंजिल के कमरों को भी नुकसान हुआ था।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

वल्लभ भवन वल्लभ भवन मंत्रालय vallabh bhavan वल्लभ भवन अग्निकांड 9 मार्च को हुए अग्निकांड जांच रिपोर्ट में खुलासा