मध्य प्रदेश में बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इस पर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वीडी शर्मा ने बताया कि जल्द ही जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी की जाएगी। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के महू आने पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को महू आने से पहले माफी मांगनी चाहिए कि 55 साल तक सरकार में होने के बाद भी बाबा साहब के सम्मान में कुछ नहीं कर पाए।
सीएम के आदेश के बाद जीतू यादव के लिए बनी SIT, समझाइश के बाद जन आक्रोश यात्रा स्थगित
जल्द जारी होगी जिला अध्यक्षों की लिस्ट
बीजेपी जिला अध्यक्ष की लिस्ट पर वीडी शर्मा ने कहा कि जिला अध्यक्ष की लिस्ट जल्द आएगी। मंडल स्तर पर लिस्ट को अलग से जारी नहीं किया गया था। वैसे ही जिला अध्यक्ष की प्रोसेस होगी। बीजेपी में इस प्रकार के निर्णय संवार और तंत्र के आधार पर ही लिए जाते हैं। जिसकी कोई तारीख नहीं है। हम लोग लगे हुए हैं। जो भी होगा जल्द आपके समक्ष होगा।
CM मोहन बोले-बहन बेटियों से बदतमीजी केस में जरूर आता एक कांग्रेसी का नाम
झूठ परोसना और परसेप्शन बनाना की नीति
महू में होने वाली रैली से पहले कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ आरोप लगाए थे। जिसपर वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि झूठ परोसना और परसेप्शन बनाना कांग्रेस की नीति रही है। इस जवाब समय आने पर दे दिया जाएगा। नेहरू और कांग्रेस ने बाबा साहब अबेंडर का अपमान किया। कांग्रेस द्वारा केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर लगाए गए आरोपों पर वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति झूठ परोसने और गलत परसेप्शन बनाने की रही है।
CM मोहन आज बड़वानी को देंगे 2600 करोड़ के विकास कार्यों का तोहफा
बाबा साहब को इस्तीफा क्यों देना पड़ा था ?
उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस ने हमेशा से अंबेडकर का अपमान किया है। एक बार नहीं बार-बार उनका अपमान किया गया है। बाबा साहब से मांगी मांगें कि आपके लिए कांग्रेस कुछ नहीं कर पाई। रैली निकाल रहे हैं ‘जय भीम-संविधान। कांग्रेस बताए कि आखिर बाबा साहब को इस्तीफा क्यों देने पड़ा था और इस्तीफे में क्या लिखा था?
निर्वस्त्र इंदौर; जो आज साहिब-ए-मसनद हैं, कल नहीं होंगे, किराएदार हैं...
'बाबा साहब को सदन में बोलने नहीं दिया गया'
वीडी शर्मा ने कहा, इस्तीफे के दौरान बाबा साहब को सदन में बोलने का मौका नहीं दिया गया। नेहरू ने कहा था कि इस्तीफा दे दिया है तो ठीक है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा था- हिंदू कोट बिल पर काम नहीं करने दिया। एक वर्ग मुसलमान वर्ग का ध्यान दिया गया। बाबा साहब इससे आहत थे। वो कानून मंत्री थे।
अंबेडकर के विचारों से बीजेपी प्रेरित
वीडी शर्मा ने कहा बीजेपी अंबेडकर के विचारों से प्रेरित होकर काम करती आई है। हम केवल वोट के लिए राजनीति नहीं करते। हम बाबा साहब के विचारों को जमीन तक उतरने का काम करते हैं। गांधी और अंबेडकर के विचारों को पीएम मोदी ने उतारा है। कांग्रेस देश में तुष्टिकरण की राजनीति करती है। राहुल गांधी अपने 55 साल तक देश में राज किया और प्रदेश में रखे,लेकिन जवाब दें कि बाबा साहब जन्मस्थली के लिए प्रयास क्यों नहीं किए थे? तुष्टिकरण की राजनीति के साथ उन अभियान को चलाने का प्रयास करते हैं जिसमें कहते कुछ और करते कुछ हैं।