INDORE. पार्षद कालरा के घर पर समर्थक गुंडों को भेजकर खुल्लम खुल्ला गुंडागर्दी करने वाले जीतू जाटव (यादव) की पार्टी से विदाई हो गई है। वहीं अब उसकी गिरफ्तारी मांग तेज है। 'द सूत्र' लगातार जीतू को गुंडा बताते हुए गिरफ्तारी की बात उठा रहा है। उधर ठंडी पड़ी पुलिस अब सीएम डॉ. मोहन यादव के बाद जागी है और इस पूरे कांड के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।
/sootr/media/post_attachments/c98ceb05-30c.jpg)
BJP ने शुरू किया संविधान गौरव अभियान, प्रदेश भर में होंगे कार्यक्रम
यह हुए एसआईटी के आदेश
सीएम डॉ, मोहन यादव के आदेश के बाद सीपी संतोष सिंह ने एसआईटी का गठन किया है। आदेश के अनुसार थाना जूनी इंदौर में दर्ज अपराध क्रमांक 9/2025 धारा 191(2), 333, 115, 296, 351(3), 324(4), बीएनएस धारा के साथ पास्को एक्ट धारा 67. 67 ए व बी, आईटी एक्ट में पंजीबद्ध होकर जांच में हैं। इस अपराध की त्वरित जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की जाती है। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन चार आनंद यादव, एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे, टीआई अनिल गुप्ता जूनी इंदौर, टीआई रावजी बाजार आमोद सिंह राठौर, एसआई जूनी इंदौर सतीश गर्ग, एसआई रामकुमार रघुवंशी रावजी बाजार इंदौर, साथ में शिवनंदन सेंगर, मुकेश गायकवाड़ व गौरव परमार होंगे। एसआईटी शीघ्र जांच कर आगे वैधानिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगा।
/sootr/media/post_attachments/367d3760-187.jpg)
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आरोप, जीतू के बदले सरपरस्त विधायक ने नगराध्यक्ष पद मांगा
उधर जन आक्रोश यात्रा रद्द
उधर सीएम द्वारा समझाइश के बाद इंदौर बचाओ मंच के तत्वाधान में रविवार को राजवाड़ा पर होने वाली जन आक्रोश यात्रा को स्थागित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पार्षद कमलेश कालरा भी जीतू के पार्टी से निष्कासित होने के बाद संतुष्ट है। इसके पहले इस गुंडागर्दी के विरोध में शुक्रवार को हुई सर्व समाज की बैठक में अग्रवाल, बोहरा, माहेश्वरी, सिख, गुजराती, गौड़ ब्राह्मण, सुनकर, बंजारा, एवं अन्य समाजजन जमा हुए। उग्र आंदोलन की रूपरेखा हुई तय रविवार को दोपहर 12 बजे राजवाडा पर एकत्र होंगे। बैठक में विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन सियागंज व्यापारी एसोसिएशन , छावनी व्यापारी एसोसिएशन, झूलेलाल जेलरोड व्यापारी एसोसिएशन और सिंधी कॉलोनी व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी भी जमा हुए। सिंधी कॉलोनी क्षेत्र स्थित स्वामी प्रेमदास सभागार में हुई बैठक हुई थी। इसमें कई फैसले हुए थे लेकिन अब इसे स्थगित करने की खबर है।
CM मोहन बोले- विकास को गति देंगे डेढ़ करोड़ युवा,कल आएगी बहनों की किस्त
1. रविवार को पूरा इंदौर राजवाडा पर एकत्रित होकर आक्रोश व्यक्त करेगा।
2. जीतू यादव की एमआईसी और पार्षदी से निष्कासित करने की मांग।
3. जब तक निष्कासित नहीं होता तब तक चुप नहीं बैठेंगे।
4. मुख्य आरोपियों पर हो कार्रवाई।
5. निर्वस्त्र करने वाले आरोपी दिलीप सवाल की हो गिरफ्तारी।
पार्षद जीतू यादव को महापौर ने MIC से हटाया, संभागायुक्त पार्षद पद से भी ऐसे हटा सकते हैं