स्कूल ड्रॉपआउट्स के लिए मोहन सरकार की विशेष योजना, जानें कैसे मिलेगा लाभ

वेद योजना मध्यप्रदेश सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य स्कूल छोड़ चुके बच्चों को तकनीकी कौशल सिखाना है। इस योजना में बच्चों को प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग, फैब्रिक डिजाइनिंग जैसे ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

author-image
Kaushiki
New Update
ved yojana mp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों के लिए एक नई योजना ‘वेद’ लेकर आ रही है। इस योजना का उद्देश्य स्कूल छोड़ चुके बच्चों को तकनीकी कौशल (technical skills) सिखाकर उन्हें नौकरी और स्वरोजगार के योग्य बनाना है। योजना की शुरुआत जून 2025 से तीन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...बेटियों, बाइक सुधारने वालों से रहो दूर, प्रदीप मिश्रा ने लव जिहाद पर दी चेतावनी

योजना के लाभ

इस योजना के तहत, बच्चों को वोकेशनल शिक्षा दी जाएगी, जिसमें प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग, फैब्रिक डिजाइनिंग, रेफ्रिजरेशन, एयर कंडीशनिंग और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स रिपेयरिंग जैसे विभिन्न तकनीकी ट्रेड सिखाए जाएंगे।

इसके साथ ही, बच्चों को 10वीं के समकक्ष पढ़ाई भी करवाई जाएगी, ताकि वे शिक्षा में भी आगे बढ़ सकें।

ये खबर भी पढ़ें... कौन होंगे नए पोप? जानिए चुनाव प्रक्रिया और 4 प्रमुख दावेदारों के बारे में

जरूरी तारीखें

  • ऑफिसियल शुरुआत: जून 2025
  • पायलट प्रोजेक्ट के लिए स्थान: उज्जैन दक्षिण, गाडरवारा (नरसिंहपुर) और सारंगपुर (राजगढ़)

योजना की फीचर्स

  • पायलट प्रोजेक्ट: पहले चरण में 12 सौ छात्रों को उज्जैन, नरसिंहपुर और राजगढ़ जिलों में शामिल किया जाएगा। इन तीन जिलों में तीन सेंटर खोले जाएंगे, जहां से बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • वोकेशनल एजुकेशन: बच्चों को आठ प्रमुख तकनीकी कौशल सिखाए जाएंगे, जिनमें मैकेनिकल से डिजाइनिंग और अन्य उच्च तकनीकी ट्रेड शामिल हैं।
  • भाषा का माध्यम: बच्चों को हिंदी और संस्कृत में शिक्षा दी जाएगी, जबकि अंग्रेजी तीसरे विषय के रूप में शामिल होगा।
  • प्रैक्टिकल अनुभव: आठ प्रयोगशालाओं में बच्चों को प्रैक्टिकल शिक्षा दी जाएगी, जिससे वे इंडस्ट्री के स्तर पर काम करने के लिए तैयार हो सकेंगे।CM Mohan Yadav | सीएम मोहन यादव 

योजना का उद्देश्य

  • इस योजना का उद्देश्य बच्चों को तकनीकी शिक्षा देकर नौकरी पाने योग्य बनाना है।
  • इसके अलावा, बच्चे दो साल के इस कोर्स के बाद स्वयं का कारखाना भी स्थापित कर सकते हैं।
  • राज्य ओपन बोर्ड इस योजना का संचालन करेगा। 
  • इसमें टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट और पंडित सुंदर लाल शर्मा वोकेशनल इंस्टीट्यूट जैसे प्रतिष्ठित संस्थान सहयोग करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... 

पितरों के आशीर्वाद के लिए ऐसे करें अमावस्या पर पूजा, घर आएगी सुख-समृद्धि

आरती का महत्व : पूजा के बाद क्यों जरूरी है आरती करना, जानें इसके वैज्ञानिक कारण

धर्म ज्योतिष न्यूज | मध्यप्रदेश न्यूज | MP News | Madhy Madhya Pradesh | MP Government | Ujjain

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश न्यूज MP Government मध्यप्रदेश सरकार उज्जैन योजना