/sootr/media/media_files/2026/01/18/malwa-province-meeting-of-vishwa-hindu-parishad-2026-01-18-19-28-55.jpg)
Photograph: (the sootr)
NEWS IN SHORT
- विश्व हिंदू परिषद की मालवा प्रांत की बैठक देपालपुर, इंदौर में की गई।
- बैठक में धर्मांतरण और जेहादी चुनौतियों पर चर्चा की गई।
- धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान 1 से 20 फरवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया।
- श्रीराम जन्मोत्सव 19 से 31 मार्च तक हर समिति स्तर पर मनाया जाएगा।
- बैठक में 29 जिलों के 200 से अधिक पदाधिकारी शामिल हुए।
NEWS IN DETAIL
INDORE. विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत की बैठक तीन दिन चलने के बाद रविवार को संपन्न हुई। इस दौरान बैठक में केंद्रीय परिषद से आए कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही आने वाले दिनों में होने वाले कार्यों की रूपरेखा की तैयारी की गई।
इस तरह कार्ययोजनाओं पर हुई चर्चा
विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत की तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक देपालपुर इंदौर में आयोजित की गई थी। बैठक में आगामी कार्ययोजनाओं एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। समापन सत्र में संत अन्ना जी महाराज ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों को और अधिक गति देने का आह्वान किया।
प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने विहिप, बजरंग दल पदाधिकारियों से कहा कि आने वाले समय में प्रस्तावित विविध कार्यक्रमों, प्रशिक्षण वर्गों एवं संगठनात्मक गतिविधियों को योजनाबद्ध ढंग से सम्पन्न कराना है। इसकी विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई। धार भोजशाला में हिंदू समाज द्वारा बसंत पचंमी पर हो रहे आयोजन में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार आ रहे हैं। वह युवा संवाद आयोजन में भी शिरकत करेंगे।
यह खबरें भी पढ़ें...
कथावाचक से मिलने के 14 हजार रुपए, जया किशोरी के इंदौर कान्सर्ट से नया ट्रेंड, पांच शहरों में होंगे
इंदौर में भिखारी निकला करोड़पति, संपत्ति में 3 मकान, 1 कार, 3 ऑटो, रेडक्रास से भी फ्लेट लिया
आने वाले समय में यह आयोजन होंगे
प्रांत प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि बैठक के दौरान विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रन्यासी मंडल बैठक का भी उल्लेख किया गया, जो दिनांक 17, 18 और 19 दिसंबर 2025 को जम्बू द्वीप, हस्तिनापुर में सम्पन्न हुई थी। इस बैठक में देश में जेहादी चुनैतियों व उनके समाधान व धार्मिक अल्पसंख्य की योग्य एवं तार्किक परिभाषा निर्धारित करने की आवश्यकता पर फोकस था। इन दोनों मुद्दों पर मालवा प्रांत बैठक में भी चर्चा की गई।
धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान दिनांक 1 फरवरी से 20 फरवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया। वहीं श्रीराम जन्मोत्सव दिनांक 19 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक समिति स्तर पर मनाया जाएगा।
200 से ज्यादा पदाधिकारी हुए शामिल
इस तीन दिवसीय बैठक में मालवा प्रांत के 29 संगठनात्मक जिलों से बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी सहित विभिन्न आयामों के 200 से अधिक प्रांत, विभाग एवं जिला पदाधिकारियों ने सहभागिता की। बैठक में मुख्य रूप से विहिप प्रन्यासी मंडल के राजेश गर्ग, प्रांत अध्यक्ष मुकेश जैन, प्रांत मंत्री विनोद शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव, प्रांत उपाध्यक्ष माला ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह खबरें भी पढ़ें...
प्रयागराज माघ मेला: पुलिस ने अविमुक्तेश्वरानंद की पालकी को रोका, धरने पर बैठे शंकराचार्य
उद्घाटन सत्र में यह आए थे
इसके पहले VHP मालवा प्रांत बैठक का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ था। उद्घाटन संत सुमनानंद महाराज के सान्निध्य में किया गया था। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय सह-संगठन महामंत्री विनायकराव देशपांडे एवं भोपाल क्षेत्र के पालक अजय पारिख भी उपस्थिति थे।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रांत अध्यक्ष मुकेश जैन, प्रांत मंत्री विनोद शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव, प्रांत उपाध्यक्ष माला ठाकुर, अजय गोठी, महेश अंजना सहित विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी, मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी की बहनें उपस्थित हुई।
अवैध धर्मांतरण
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us